फतेहपुर में शर्मनाक हरकत, पहले महिला को शराब पिलाई फ‍िर प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर अंतड़‍ियां निकालीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2860435

फतेहपुर में शर्मनाक हरकत, पहले महिला को शराब पिलाई फ‍िर प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर अंतड़‍ियां निकालीं

Fatehpur News: फतेहपुर की इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. पहले महिला को शराब पिलाई इसके बाद झाड़‍ियों में ले जाकर प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर मांसपेशियों को नोच डाला. 

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को पहले शराब पिलाई फ‍िर उसकी हत्‍या कर दी गई. हत्‍या के बाद आरोपियों ने महिला के प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर मांसपेशियों को नोचने की हरकत की. इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया गया. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. 

इसलिए मौत के घाट उतार दिया
यह घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पुलिस ने आरोपी सर्वेश निषाद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी सर्वेश निषाद को शक था कि उसके पिता की मौत उस महिला द्वारा जहर देने से हुई थी. इसी संदेह और बदले की भावना में उसने महिला को खौफनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया. सर्वेश ने हत्‍या की बात कबूल की है. 

घर में बैठकर दोनों ने शराब पी 
पुलिस ने बताया कि आरोपी और महिला ने पहले बाजार से सब्जी और शराब खरीदी. इसके बाद दोनों ने पहले घर में शराब पी इसके बाद पास की झाड़ियों में चले गए वहां भी बैठकर दोनों ने शराब पी. जब महिला नशे की हालत में बेसुध हो गई तो युवक ने उसके मुंह पर जोरदार वार किया और फिर उसके गुप्तांगों में हाथ डालकर अंदर की मांसपेशियों को नोच डाला. इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 

शव को दमहा नाले में फेंका 
इसके बाद महिला का शव दमहा नाले के पास झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है, लेकिन दुष्कर्म से इनकार किया है. पुलिस जांच में फिलहाल किशनपुर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. फोरेंसिक टीम और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

Trending news

;