Banda News: यूपी के बांदा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
Trending Photos
अतुल मिश्रा/बांदा: बांदा में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहाँ पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई और मामला ठंडे बस्ते में चला गया था, हालांकि चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ, जब मृतक की बेटी ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया, पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की और आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के परशुराम तालाब का है. जहां 21 फ़रवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कोई सबूत ना मिलने पर मामला ठंडे बस्ते पर चला गया. वही मामले का खुलासा तब हुआ जब बेटी सरिता उर्फ श्वेता ने 06 मई 2025 को शहर कोतवाली में लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया.
बेटी का क्या आरोप?
दिए गए शिकायती पत्र में बेटी ने जिक्र किया कि पिता मायाराम माँ और उसके तीन भाइयों को लेकर सूरत में मजदूरी का काम करते थे, अक्टूबर 2024 को दिवाली में सभी लोग वापस बांदा घर आए थे और नवंबर 2024 कों वापस सभी लोग सूरत चले गए, सूरत में माँ गुड़िया और प्रेमी गोपालदास उर्फ पुतुवा से अवैध संबंध हो गए.
जान से मारने की धमकी के बाद उठाया कदम
इसकी जानकारी पिता को 01 फरवरी 2025 को जब हुई पिता मायाराम ने माँ को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा और विरोध किया तो दोनों ने मिलकर मारा पीटा और हत्या करने की योजना बनाई. तभी पिता मायाराम अपने तीन बच्चों को लेकर बांदा चला आया लेकिन उसके बाद भी माँ गुड़िया व प्रेमी गोपालदास लगातार जान से मारने की धमकी देते रहे, 21 फरवरी 2025 को पिता ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है."
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर पूरे मामले की जाँच पड़ताल की और आरोपी पत्नी गुड़िया व प्रेमी गोपालदास को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी पीयूष पांडे ने बताया की कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत एक युवती द्वारा तहरीर प्राप्त हुई थी कि उसके पिता द्वारा उसकी मां और उसके प्रेमी के अवैध संबंध के चलते उसके पिता द्वारा आत्महत्या की गई है, तहरीर प्राप्त कर थाना कोतवाली नगर पर केस दर्ज किया गया था, आज दोनों नामित अभियुक्तों को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें - UP Encounter: यूपी के चार जिलों में धड़ाधड़ एनकाउंटर, पुलिस ने गोली मारकर 6 आरोपियों को दबोचा