Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 highlights: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के 32,580 प्रत्याशियों किस्मत का पिटारा आज खुलेगा. गुरुवार सुबह 8 बजे से प्रदेश के 12 जिलों में बने मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की प्रक्रिया जारी है. उत्तराखंड की कई सीटों पर निर्विरोध प्रधान जीते हैं. पढ़िए पल पल की अपडेट
Trending Photos
Uttarakhand Panchayat Chunav Result 2025 highlights: गुरुवार को प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रहे 32,580 उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा खुलेगा. वोटों की गिनती जारी है. इस बार आयोग चुनाव नतीजे वेबसाइट पर भी जारी करेगा. पहले चरण के 17,829 और दूसरे चरण के 14,751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मतगणना कार्य में 15,024 कार्मिक शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था 8,926 जवानों के जिम्मे रहेगी. माना जा रहा है कि देर शाम तक सभी जिलों से वोटों की गिनती के रिजल्ट सामने आ जाएंगे.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: जिला पंचायत सीट पर भाजपा को बड़ा झटका, बेला तोलिया चुनाव हारीं
हल्द्वानी: हल्द्वानी की रामड़ी आन सिंह सीट से भाजपा को करारा झटका लगा है. निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी बेला तोलिया को निर्दलीय छवि बोरा कांडपाल ने 2000 से ज्यादा वोटों से हराया. विधायक वंशीधर भगत और सांसद अजय भट्ट के प्रचार के बावजूद हार मिली. जीत पर छवि ने इसे जनता की जीत बताया.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: जिला पंचायत सीट पर भाजपा को बड़ा झटका, बेला तोलिया चुनाव हारीं
हल्द्वानी: हल्द्वानी की रामड़ी आन सिंह सीट से भाजपा को करारा झटका लगा है। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी बेला तोलिया को निर्दलीय छवि बोरा कांडपाल ने 2000 से ज्यादा वोटों से हराया। विधायक वंशीधर भगत और सांसद अजय भट्ट के प्रचार के बावजूद हार मिली। जीत पर छवि ने इसे जनता की जीत बताया।
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: भड़कटिया सीट से विधायक की बेटी ने दर्ज की अपने नाम जीत
भड़कटिया सीट से विधायक बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका चुफाल 351 वोटो से जीत दर्ज की. जिसके पूरे क्षेत्र में खुशी का महौल बन चुका है.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE:उत्तराखंड पंचायत चुनाव रिजल्ट
गांव में किसकी सरकार ?
बागेश्वर बाछम सीट से बड़ी ख़बर
बीजेपी प्रत्याशी बसंती देवी ने मारी बाजी
बाछम जिला पंचायत सीट से जीतीं बसंती
उत्तराखंड पंचायत चुनाव रिजल्ट
गांव में किसकी सरकार ?
बागेश्वर बाछम सीट से बड़ी ख़बर
बीजेपी प्रत्याशी बसंती देवी ने मारी बाजी
बाछम जिला पंचायत सीट से जीतीं बसंती#BJP #congress #basantidevai #Uttarakhand #ZeeUPUK @JpSharmaLive @journalistram pic.twitter.com/7GLFfHxkwR— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) July 31, 2025
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: हरिद्वार की 9 ग्राम पंचायतों में नए प्रधानों का चुनाव, माजरी ग्रांट से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य बनीं
हरिद्वार जिले की ग्राम पंचायतों में हुए हालिया पंचायत चुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं. ग्राम पंचायत नागल बुलंदवाला से अंजु पत्नी रफल सिंह ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की है। इसी तरह सिमलास ग्रांट से सुषमा बोरा, नांगल ज्वालापुर से राखी देवी, दुधली से अनूप सिंह, कालूवाला से उमाशाही, बडोवाला से भरत सिंह, मारखम ग्रांट से परविंदर सिंह, जीवनवाला से गुरजीत सिंह और माजरी ग्रांट से निशा देवी ने जीत हासिल की है। वहीं, माजरी ग्रांट से जिला पंचायत सदस्य पद पर कांग्रेस समर्थित सुखविंदर कौर विजयी हुई हैं।
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE:अल्मोड़ा जिले में बीजेपी को बड़ा झटका
अल्मोड़ा ज़िले के भैसियाछाना ब्लॉक में पंचायत चुनावों में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है. जहां पर बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार राम और उनकी पत्नी दोनों को क्षेत्र पंचायत चुनाव में हार गई,
Uttarakhand Panchayat Election: बीजेपी को बड़ा झटका
लमगड़ा में भाजपा को बड़ा झटका मिला है. निवर्तमान प्रमुख विक्रम बगड़वाल चुनाव हार गए. वहीं देवेंद्र बिष्ट ने 90 वोटों से मात दी.
Panchayat member from Kotabagh block: कोटाबाग ब्लॉक से क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर ये रहे विजेता
कोटाबाग विकासखंड के पंचायत चुनाव परिणामों में क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर विभिन्न ग्राम सभाओं से विजेताओं की घोषणा हो गई है. बजुनियाहल्दू से मिनीता जोशी, तलिया से राहुल पंत, नोदा से विनीता बिष्ट, विदरामपुर से मनीषा जंतवाल, नाथुनगर से गीता तिवारी, ओखलढुंगा से रेखा, डॉन परेवा से विनोद चंद्र, बगड़ से दीप चंद्र आर्या, सोड से शुभम बिष्ट, अमोठा से राजेंद्र नैनवाल, घुघुसिगड़ी से मोहन सिंह अधिकारी और पतलिया से तरुण कुमार विजयी हुए हैं. क्षेत्र में जीत के बाद समर्थकों में उत्साह का माहौल है.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: उत्तराखंड पंचायत चुनाव रिजल्ट अपडेट
ग्राम प्रधान के 3 हजार 695 पदों पर रिजल्ट
क्षेत्र पंचायत सदस्य के 896 पदों पर रिजल्ट
जिला पंचायत सदस्य के 21 सीटों पर आया रिजल्ट
उत्तराखंड पंचायत चुनाव रिजल्ट अपडेट
ग्राम प्रधान के 3 हजार 695 पदों पर रिजल्ट
क्षेत्र पंचायत सदस्य के 896 पदों पर रिजल्ट
जिला पंचायत सदस्य के 21 सीटों पर आया रिजल्ट #PanchayatElection #Uttarakhand #ElectionResult #GramPradhan #VoteCounting @JpSharmaLive pic.twitter.com/MfKAv0dyde— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) July 31, 2025
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: निदलीय प्रत्याशी छवि कांडपाल बोरा 2411 वोट से जीत दर्ज की
हल्द्वानी :नैनीताल जिले की सबसे हॉट सीट पर भाजपा की करारी हार हुई है, निदलीय प्रत्याशी छवि कांडपाल बोरा ने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को 2411 वोट से हराया.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: बीजेपी को बड़ा झटका
हल्द्वानी में BJP को दूसरा बड़ा झटका लगा है. निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया चुनाव हार गई हैं.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: रामड़ी आनसिंह सीट पर निर्दलीय छवि बोरा कांडपाल को जीती
हल्द्वानी में BJP को दूसरा बड़ा झटका लगा है. निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया चुनाव हार गई हैं.
Uttarakhand Panchayat Election: उत्तराखंड पंचायत चुनाव: 10,915 पदों पर 34,151 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला शुरू, मतगणना केंद्रों पर भारी भीड़, सुरक्षा में तैनात 8926 जवान
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई. 12 जिलों में 34,151 प्रत्याशी मैदान में हैं. 15,024 कार्मिक मतगणना में जुटे हैं और 8926 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. मतगणना केंद्रों के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखी गई.
Gadarpur Panchayat Election: विजयनगर से लेकर गदरपुरी तक इन उम्मीदवारों ने मारी बाजी, देखें ग्राम प्रधानों की पूरी लिस्ट
गदरपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. कई महिला उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है. विजयनगर से मीना विश्वास, श्रीरामपुर से ललिता विश्वास, बुक्सौरा से मनप्रीत कौर और लंबाखेड़ा से दिलशाद ने प्रधान पद पर जीत हासिल की है. वहीं गदरपुरी से नमिता प्रसाद ने बाज़ी मारी. कुल 16 ग्राम पंचायतों के परिणाम आ चुका है.
Champawat Panchayat Election Result: ममता, नीतू, गुमान राम और ललित समेत कई उम्मीदवारों ने मारी बाजी
चंपावत जिले के चारों ब्लॉकों से पंचायत चुनाव के पहले चरण के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य विविल से ममता ने 442 वोटों से जीत दर्ज की, जबकि दीपा को 405 मत मिले. जाखजिंड से लक्ष्मण चंद ने 290 मतों से जीत दर्ज की. ग्राम पंचायत बसकुनी में नीतू (390 मत) ने भगवती देवी (375 मत) को हराया. जाखजिंड में गुमान राम 231 मत पाकर प्रधान बने. पम्दा में ललित प्रसाद जीते. उमा पांडेय, निर्मल नाथ, उमेश चंद्र, मीनाक्षी, रेनू वर्मा, सरिता, नंदी देऊपा, मुन्नी देवी, राहुल कुमार और पुष्पा देवी भी विजयी रहे.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE:टिहरी जिला पंचायत के नतीजे
- प्रत्याशी जिला पंचायत क्षेत्र ढूंग मंदार विजयपाल सिंह रावत कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी विजयी
- भुत्सी जिला पंचायत सीट कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमती सीता देवी मनवाल विजयी
- जिला पंचायत क्षेत्र कंडियाल गांव कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमती विजया पंवार विजयी
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE:पौड़ी में 22 साल की बीटेक पास छात्रा बनी प्रधान
पौड़ी जिले के पाबौ, कुई गांव में बीटेक पास साक्षी ने प्रधानी चुनाव जीत कर 22 साल की उम्र में ही राजनीति में एंट्री मार दी है. साक्षी ने देहरादून से बीटेक किया है. साक्षी का कहना है कि उन्होंने अपने गांव में विकास करने की ठानी है और यह उनका पहला कदम है.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: रुद्रप्रयाग में तीसरे राउंड की मतगणना
रुद्रप्रयाग में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. रुद्रप्रयाग जिले मे अभी तक दो राउंड की मतगणना समाप्त हो चुकी है और तीसरे राउंड की मतगणना जारी है. अभी तक 34 प्रधान और 14 क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ ही जिला पंचायत की एक सीट पर रिजल्ट घोषित हो चुका है. जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया की सभी जगह मतगणना शान्ति पूर्वक ढंग से चल रही है. काउटिंग ने ज्यादा देर न लगे इसके लिए टेबिल बढ़ाई गयी है.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: कीर्तिनगर ब्लॉक के भैसवाड़ा में ममता देवी विजयी
कीर्तिनगर ब्लॉक की भैसवाड़ा ग्राम पंचायत में प्रधान पद के दोनों प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने पर पर्ची से ममता देवी विजय घोषित हुईं. यहां रोचक नतीजे देखने को मिले हैं. ममता देवी के समर्थक जश्न मना रहे हैं.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: भुत्सी जिला पंचायत सीट से सीता देवी ने दर्ज की जीत
टिहरी: टिहरी की विकासखंड जौनपुर में भुत्सी जिला पंचायत सीट से सीता देवी मनवाल ने 112 मतों से जीत दर्ज की है. समर्थकों में खुशी की लहर है.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: काफली पंचायत में पति-पत्नी ने दर्ज की जीत
धौलादेवी ब्लॉक की काफली ग्राम पंचायत में एक ही घर से दो जनप्रतिनिधि चुने गए हैं. पति प्रधान तो पत्नी बीडीसी बन गई हैं. सुमित लाल साह निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने गए. वहीं उनकी पत्नी कविता साह ने बीडीसी पद पर जीत दर्ज की है.
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: 23 साल के नितिन बने प्रधान
चमोली जिला मंडल घाटी में सबसे कम उम्र के प्रधान टॉस से बने. दशौली के बणद्वारा के 23 साल के नितिन प्रधान बने. प्रतिद्धंदी रविन्द्र और नितिन को 138-138 वोट मिले, जिसके बाद टॉस से हुआ निर्णय
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: चिल्हाड ग्राम पंचायत से सर्वानन्द ने जीत दर्ज की
चकराता विकासखंड के चिल्हाड ग्राम पंचायत से सर्वानन्द बिजल्वाण प्रधान चुन लिए गए हैं. सर्वानंद ने 25 मतों से जीत दर्ज की है. सर्वानन्द को 252 और राजेंद्र दत्त को 227 वोट मिले हैं. पांच वोट रद्द कर दि गए है.
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: एक वोट से जीती रजनी देवी
नारायणबगड़ में ग्राम पंचायत कोट के प्रधान पद पर रजनी देवी और कुलदीप सिंह को 72-72 वोट हासिल हुए हैं. उसके बाद दोबारा मतगणना कराई गई. जिसमें रजनी देवी को 73 और कुलदीप सिंह को 72 मत मिले. ऐसे ही रजनी देवी एक वोट से चुनाव जीत गई.
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. पंचायत चुनाव बैलट पेपर से होने के चलते परिणाम आने में 1 से 2 दिन का समय लग सकता है. ज़ी मीडिया से मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने खास बातचीत की. निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतगणना पारदर्शी तरीके से की जा रही है. सभी जगह प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की है. मतगणना को लेकर जो गाइडलाइन है. उसके बारे में प्रत्याशियों और एजेंट सभी को जानकारी दी गई है. राज्य निर्वाचन आयुक्त का कहना है कि पंचायत चुनाव बेलेट पेपर से हुए हैं. इसलिए परिणाम आने में अभी समय लगेगा. पहाड़ी क्षेत्रों में वोटर काम है और वहां के परिणाम घोषित हो रहे हैं, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में वोटर ज्यादा है. वहां परिणाम घोषित होने में समय लग सकता है.
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: अल्मोड़ा में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी
अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. अब तक दो राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और ग्राम प्रधान पद के कई नतीजे सामने आ चुके हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिणाम भी सामने आ रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य की रिजल्ट आने में अभी समय लगेगा. परिणाम आते ही प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों से बाहर निकल रहा है. ग्राम प्रधान पद पर विजयी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं. समर्थकों द्वारा फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है. मतगणना स्थल के बाहर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है और जीतने वाले प्रत्याशी अपने क्षेत्र के विकास को लेकर संकल्प भी जता रहे हैं. विजेता उम्मीदवारों का कहना है कि वे गांव की तरक्की के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे. उनका फोकस सड़क, शिक्षा, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था को मजबूत करने पर रहेगा.
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: विजय प्रत्याशियों में खुशी की लहर
पंचायत चुनाव में सभी मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है. तस्वीरें विकासनगर आसाराम वेदिक इंटर कॉलेज की है. जहां काउंटिंग के लिए 60 टेबल लगाई गई है. सबसे पहले 11 टेबल पर सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में पहले राउंड की काउंटिंग हुई. मतगणना स्थल पर केवल प्रत्याशी और उनके एजेंट को पास चेक कर जाने की अनुमति दी जा रही है. हालांकि, काउंटिंग परिसर में प्रधान पद के एक प्रत्याशी के घुस जाने के बाद हंगामा हो गया. हंगामा होते देख पुलिस ने बालूवाला से प्रधान प्रत्याशी जितेंदर को तुरंत बाहर निकाला. पछवादून में कालसी और चकराता विकास खंड में 24- 24 टेबल मतगणना स्थल पर लगाई गई है. इसके अलावा सहसपुर विकासखंड में 50 टेबल पर बेलिड पेपर के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग जारी है. दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद कुछ प्रधान पद पर विजय प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना स्थल से बाहर खुशी से झूमते हुए नजर आए.
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: हल्द्वानी के गौलापार जिला पंचायत सीट से कांग्रेस की लीला बिष्ट बड़ी जीत की ओर
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: टिहरी डीएम और एस एस पी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
टिहरी जिले के सभी 9 ब्लाकों में पंचायत चुनाव की मतगणना शांति पूर्वक जारी है. डीएम नितिका खंडेलवाल और एस एस पी आयुष अग्रवाल ने चंबा ब्लॉक मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और मतगणना व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम ने कहा जिले के सभी ब्लॉक में पारदर्शिता के साथ शांति पूर्वक मतगणना जारी है और पर्यवेक्षक भी मौजूद है. वहीं, एस एस पी आयुष अग्रवाल ने कहा सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना स्थलों में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है और बिना पास के मतगणना स्थल में आने की परमिशन नहीं दी जा रही है.
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: पंचायत चुनाव में सभी मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है. तस्वीरे विकासनगर आसाराम वेदिक इंटर कॉलेज की है.. जहां काउंटिंग के लिए 60 टेबल लगाई गई है... सबसे पहले 11 टेबल पर सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में पहले राउंड की काउंटिंग हुई...मतगणना स्थल पर केवल प्रत्याशी और उनके एजेंट को पास चेक कर जाने की अनुमति दी जा रही है। हालांकि काउंटिंग परिसर में प्रधान पद के एक प्रत्याशी के घुस जाने के बाद हंगामा हो गया। हंगामा होते देख पुलिस ने बालूवाला से प्रधान प्रत्याशी जितेंदर को तुरंत बाहर निकाला। पछवादून में कालसी और चकराता विकास खंड में 24- 24 टेबल मतगणना स्थल पर लगाई गई है। इसके अलावा सहसपुर विकासखंड में 50 टेबल पर बेलिड पेपर के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग जारी है.दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद कुछ प्रधान पद पर विजय प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना स्थल से बाहर खुशी से झूमते हुए नजर आए.
Uttarakhand Panchayat Chunav Result 2025 Live: रुद्रप्रयाग में भाजपा को लगा बड़ा झटका
रुद्रप्रयाग जिले में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कांडारा जिला पंचायत सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है. कांग्रेंस के अजयवीर ने भाजपा के सुमन नेगी को हराया है।
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: पंचायत चुनाव की मतगणना जारी
पंचायत चुनाव की शुरू हुई मतगणना के बाद कंट्रोल रूम से दी गई जानकारी में नाथूपुर छोई से इंदु लटवाल, क्यारी से नवीन सती, भलौन से देवेंद्र कुमार, रामपुर से हेमचंद्र प्रधान पद पर शानदार जीत समर्थकों में भारी उत्साह
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: रुद्रप्रयाग अगस्तमुनि से प्रथम रावंड कंडारा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य कांग्रेसी समर्थक अजयबीर जीते। 20 प्रधान और 6 bdc मेंबर जीते।
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: कर्णप्रयाग ब्लाक के अंतर्गत सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना के दूसरे चरण तक क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधानों के नतीजे आने के बाद विजयी हुई प्रत्यशियों में खुशी देखी गयी. क्षेत्र पंचायत पद पर शैलेन्द्र सिंह के 40 मतों से विजयी होने पर उनके समर्थकों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया तो किसी ने गुलाल लगाकर जीत की खुशी मनाई. क्षेत्र पंचायत पद पर विजयी होने के बाद शैलेन्द्र नेगी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य किया जाएगा
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: हल्द्वानी ब्लॉक में कौन जीता?
पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं. हल्द्वानी ब्लॉक में 1BDC और 5 ग्राम प्रधानों के परिणाम सामने आ चुके है. लाखन मंडी BDC सीट पर गीता चुफाल विजयी हुई है. जीत के बाद उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही है.
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: जखोली पंचायत के इन गांवों में भी प्रत्याशी चुनाव जीत चुके हैं
बधाणी से चन्द्र सिंह पंवार
बरसीर से शीशपाल
पुजारगांव से सतीश भटट
बच्वाड़ से बीर विक्रम सिंह
बांसी से देवेन्द्र सिंह
मथ्यागांव से सज्जन सिंह
मुन्याघर से संजय सेमवाल
सेम से दिनेश सिंह
सौन्दा से संग्राधी देवी
लिस्वाल्टा से प्रविन्दा देवी
लुठियाग से सुदीपा
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: विकासनगर में कौन-कौन जीता?
कालसी ब्लॉक ग्राम प्रधान पद पर प्रत्याशी जीत गए हैं. जबकि, हयोटगरी पंचायत से प्रधान पद पर विपुल चौहान जीत गए हैं. इसके साथ ही माख्टी पंचायत से प्रमिला ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा बजऊ ग्राम पंचायत से चंदर चौहान, रिखाड पंचायत से राकेश, अस्टाड पंचायत से दयानंद, लोरली पंचायत से सुनीता ने जीत दर्ज की है. जबकि, सोरना डोभरी पंचायत से अखिलेश, जस्सोवाला पंचायत से भूपेंद्र परमार और भलेर पंचायत से भारत चौहान जीते हैं.
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: देहरादून के ग्राम थानों कुड़ियाल से राखी सिंह बनीं प्रधान
देहरादून जिले के ग्राम थानों कुड़ियाल से राखी सिंह प्रधान बनीं.
Panchayat Election Counting LIVE: रामनगर
पंचायत चुनाव की शुरू हुई मतगणना के बाद कंट्रोल रूम से दी गई जानकारी में नाथूपुर छोई से इंदु लटवाल, क्यारी से नवीन सती, भलौन से देवेंद्र कुमार, रामपुर से हेमचंद्र प्रधान पद पर शानदार जीत समर्थकों में भारी उत्साह।
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live:जनपद के 6 विकास खंडों में मतगणना जारी
उत्तरकाशी जनपद के छः विकासखंडों मोरी, पुरोला और नौगांव गंगाघाटी में भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है. साथ ही धीरे धीरे ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिणाम आने शुरू हो गए है. वहीं मतगणना शान्ति पूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था जोनल मजिस्ट्रेट को सौंपी है. डुंडा विकास खंड में मतगणना के लिए 14 टेबिल लगाई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए. पुलिस बल को मतगणना के दौरान अलर्ट के निर्देश दिए गए है.
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: ग्राम प्रधान पद के रिजल्ट आने शुरू
रुद्रपुर विकासखंड से ग्राम प्रधान पद के रिजल्ट आने शुरू हो गए है. शुरुआती दौर के परिणाम में चारों ग्राम प्रधान सीटों पर महिलाओं ने बाजी मारी है. शांतिपुरी खामियां नंबर 1 से दीपा कांडपाल और खामियां नंबर दो से कविता तिवारी ग्राम प्रधान चुनी गई है. इसके अलावा जवाहर नगर से तारा पांडे,शांतिपुरी खामियां नंबर तीन से मोहिनी देवी जीती है. खामियां नंबर एक से दीपा कांडपाल ने अपनी प्रतिद्वंदी दीपा पाखवाल को 131 वोटो से हराया वही ग्राम खामियां नंबर दो से भाजपा समर्थक कविता तिवारी 40 वोटो से जीती है. इस गांव में पिछले तीस वर्ष से कांग्रेस समर्थक प्रत्याशी ही चुनाव जीत रहे थे. जीत के बाद कविता तिवारी ने कहा कि वो क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने और फसलों को गोवंश से बचाने के दिशा में कार्य करेंगी.
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: ग्राम प्रधान रिजल्ट-उधम सिंह नगर
विजय आहूजा-रुद्रपुर विकासखंड से ग्राम प्रधान पद के रिजल्ट आने शुरू हो गए है. शुरुआती दौर के परिणाम में चारों ग्राम प्रधान सीटों पर महिलाओं ने बाजी मारी है. शांतिपुरी खामियां नंबर 1 से दीपा कांडपाल और खामियां नंबर दो से कविता तिवारी ग्राम प्रधान चुनी गई है।इसके अलावा जवाहर नगर से तारा पांडे,शांतिपुरी खामियां नंबर तीन से मोहिनी देवी जीती है. खामियां नंबर एक से दीपा कांडपाल ने अपनी प्रतिद्वंदी दीपा पाखवाल को 131 वोटो से हराया वही ग्राम खामियां नंबर दो से भाजपा समर्थक कविता तिवारी 40 वोटो से जीती है। इस गांव में पिछले तीस वर्ष से कांग्रेस समर्थक प्रत्याशी ही चुनाव जीत रहे थे। जीत के बाद कविता तिवारी ने कहा कि वो क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने और फसलों को गोवंश से बचाने के दिशा में कार्य करेंगी.
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: जनपद के 6 विकास खंडों में मतगणना हुई शुरू
उत्तरकाशी जनपद के छः विकासखंडों मोरी, पुरोला और नौगांव गंगाघाटी में भटवाड़ी,डुंडा और चिन्यालीसौड़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है साथ ही धीरे धीरे ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिणाम आने शुरू हो गए है। वहीं मतगणना शान्ति पूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था जोनल मजिस्ट्रेट को सौंपी है डुंडा विकास खंड में मतगणना के लिए 14 टेबिल लगाई हैसुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए.पुलिस बल को मतगणना के दौरान अलर्ट के निर्देश दिए गए .
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: खटीमा मंडी परिसर में मतगणना जारी
बिलहरी चकरपुर ग्राम प्रधान पर आशा बिष्ट ट विजय, कुटरी ग्राम सभा से दीपा देवी 17 वोटो से विजय विजय बिगराबाग ग्राम सभा से कुलदीप सिंह ग्राम प्रधान पद पर विजय गौहर पटिया ग्राम सभा से गीता ज्याला विजय नौगवानाथ से माया चंद विजय
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: उधम सिंह नगर / शांतिपुरी खामियां नंबर दो के ग्राम प्रधान पद पर कविता तिवारी विजयी घोषित। अपनी प्रतिद्वंदी से 40 वोटो से चुनाव जीती। पिछले 30 वर्ष में पहली बार प्रधान पद पर भाजपा समर्थक की हुई जीत नशा मुक्त, फसलों को गोवंश से बचाने जैसे अभियान चलाने का संकल्प दोहराया।
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: ड्यूटी सर्वोपरि, पंचायत चुनाव के दौरान मातृत्व की अद्भुत तस्वीर
तस्वीर आई है उत्तराखंड के हल्द्वानी से, HN इंटर कॉलेज में पंचायत चुनाव की काउंटिंग चल रही थी, एक महिला कांस्टेबल जो हल्द्वानी कोतवाली में तैनात हैं वह अपनी चार महीने की छोटी बच्ची को लेकर ड्यूटी करती नजर आई, एक तरफ काउंटिंग में सख्त ड्यूटी, दूसरी तरफ बरसात, उमस भरी गर्मी, गोद मे 4 महीने की छोटी बच्ची, यह तस्वीर यह दिखाती है कि एक तरफ मां का फर्ज, और दूसरी तरफ ड्यूटी का फर्ज, राधा रानी नाम की इस महिला कांस्टेबल ने अपने दोनों फर्ज निभा कर लोंगो का दिल जीत लिया.
बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रक्रिया आज सुबह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है. पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है.
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी
एंकर - बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रक्रिया आज सुबह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है। पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को शुरुआती बढ़त मिली है. जानकारी के अनुसार, पहले राउंड में बीडीसी की दो सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए हैं। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.अन्य सीटों की मतगणना प्रक्रिया अभी जारी है। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से समय-समय पर अपडेट जारी किए जा रहे हैं।
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: मतगणना को लेकर प्रत्याशियों में उत्साह, भारी बारिश के बीच चुनाव परिणाम का इंतजार
मतगणना को लेकर प्रत्याशियों में उत्साह, भारी बारिश के बीच चुनाव परिणाम का इंतजार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की बीच सुबह 8 बजे से शुरू हुई। वहीं मतगणना को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में जीत के इंतजार को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। ब्लॉक अंतर्गत 37 ग्राम प्रधान, 38 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 5 जिला पंचायत सदस्य सहित तमाम क्षेत्र के वार्ड सदस्यों का चुनाव परिणाम आना है। बारिश की रिमझिमक के बीच प्रत्याशी और उनके समर्थक चुनावी परिणाम का इंतजार कर रहै है
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: रुद्रप्रयाग जनपद में त्रिस्त्री पंचायत चुनाव को लेकर आज मतगणना हो रही है. जनपद में तीन विकासखंड है और तीन विकासखंडों में 333 ग्राम पंचायत के लिए मतगणना हो रही है तो वही क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए भी मतगढ़ना जारी है पहले रुझान 10 बजे के आसपास आने की संभावना है जनपद में तीनों विकास खंडों में अगस्तमुनि में 159 ग्राम पंचायत, उखीमठ में 66 ग्राम पंचायत,जखोली में 108 ग्राम पंचायत है।जनपद में 18 जिला पंचायत सीट है.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: चमोली के जोशीमठ विकासखंड में पहला रुझान आ गया है. उर्गम क्षेत्र के भर्की गांव से चंद्र मोहन पंवार प्रधानी का चुनाव जीत गए हैं.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 Live: रामनगर में कुल 76,848 मतदाता पंजीकृत थे, जिन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है और सभी प्रमुख केंद्रों पर गिनती के साथ-साथ सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 Live: रामनगर क्षेत्र की बात करें तो यहां कुल 31 बीडीसी सदस्य, 3 जिला पंचायत सदस्य, 50 ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में वार्ड सदस्यों के नतीजे आज सामने आएंगे,इस क्षेत्र में कुल 134 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 20 को संवेदनशील और 25 को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया था.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 Live: नैनीताल जिले में 74.25 प्रतिशत मतदान हुआ जो राज्य के औसत से भी अधिक है, यह जिले में चुनाव को लेकर लोगों की सक्रियता को दर्शाता है.
मतगणना कार्य को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मतगणना केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, धारा 144 का प्रावधान और पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है.अधिकारियों के अनुसार, मतगणना पूरी निगरानी में कराई जा रही है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका न रहे.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 Live: इस बार पंचायत चुनावों में विभिन्न पदों पर 34,151 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज बैलट बॉक्स से खुलेगा.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चुनाव में कुल 69.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, इनमें 64.23 प्रतिशत पुरुष और 74.42 प्रतिशत महिलाएं शामिल रहीं,महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से कहीं अधिक रहा, जो राज्य में बढ़ती राजनीतिक जागरूकता को दर्शाता है.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 Live: उत्तराखंड पंचायत चुनाव को लेकर रामनगर में भी कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना का कार्य आज गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है,प्रदेशभर में पंचायतों के कुल 10,915 पदों के लिए मतगणना प्रक्रिया जारी है, मतगणना के लिए 15,024 कार्मिकों की तैनाती की गई है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र 8,926 सुरक्षाकर्मियों को मतगणना केंद्रों पर तैनात किया गया है.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 Live: देहरादून के रायपुर ब्लॉक से पहला नतीजा सामने आ गया है। ग्राम पंचायत चलचला से ऊषा देवी जीतीं.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण की मतगणना हुई शुरू
टिहरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना हुई शुरू,कड़ी सुरक्षा
व्यवस्था के बीच ऑब्जर्वर और आर ओ की मौजूदगी में बॉक्स खोले गए और ठीक 8 बजे से मतगणना शुरू हुई।
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: पंचायत चुनाव अपडेट-काउंटिंग शुरू
ज़िलें के 8 ब्लॉक मे हो रही काउंटिंग
कुल 1580 कार्मिक काउंटिंग मे लगाये गये
8 ब्लॉक मे 129 टेबल लगायी गयी
कड़ी सुरक्षा, मजिस्ट्रेट तैनात
हल्द्वानी ब्लॉक में सात राउंड में होगी काउंटिंग
कुल 28 टेबल लगाई गई
HN इंटर कॉलेज हल्द्वानी में हो रही है काउंटिंग
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: मतगणना की प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए आयोग ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं. मॉनसून और आपदा से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: बागेश्वर में मतगणना शुरू
पहला राउंड नरगोली के साथ शुरू
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: आज होगी पंचायत चुनाव की मतगणना
टिहरी जिले के सभी 9 ब्लॉक में आज पंचायत चुनाव की मतगणना होगी जिसको लेकर सभी तैयारी पूरी करने के साथ ही मतगणना स्थल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है,चंबा ब्लॉक मुख्यालय का z मीडिया ने लिया जायजा,रिटर्निंग ऑफिसर ने z मीडिया से की बातचीत.
Panchayat Election Counting LIVE: आयोग ने इस बार दो चरणों में मतदान कराया है. दोनों चरणों में कुल मिलाकर मतदान में ऊधमसिंह नगर जिला अव्वल रहा और अल्मोड़ा सबसे फिसड्डी रहा. हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में हुए चुनाव में महिलाओं ने मतदान में बाजी मारी.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की काउंटिंग आज
सुबह 8 बजे से शुरु होगी वोटों की गिनती
प्रदेश के 89 ब्लॉक में मतगणना होगी
मतगणना की CCTV कैमरों से निगरानी
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: यहां देख सकते हैं रिजल्ट
आप भी उत्तराखंड पंचायत चुनाव के परिणामों की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल https://secresult.uk.gov.in/FrontDashboard.aspx पर जाना होगा।
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: पहले चरण के 17,829 और दूसरे चरण के 14,751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मतगणना कार्य में 15,024 कार्मिक शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था 8,926 जवानों के जिम्मे रहेगी.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: पहले चरण के 17,829 और दूसरे चरण के 14,751 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में कैद हो गया है. अब 31 जुलाई को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: गुरुवार को प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रहे 32,580 उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा खुलेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है. जिला स्तर पर मतगणना स्थल निर्धारित किए गए हैं. इस बार आयोग चुनाव नतीजे वेबसाइट पर भी जारी करेगा.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 LIVE: उत्तराखंड पंचायत चुनाव रिजल्ट अपडेट
ग्राम प्रधान के 3 हजार 695 पदों पर रिजल्ट
क्षेत्र पंचायत सदस्य के 896 पदों पर रिजल्ट
जिला पंचायत सदस्य के 21 सीटों पर आया रिजल्ट
उत्तराखंड पंचायत चुनाव रिजल्ट अपडेट
ग्राम प्रधान के 3 हजार 695 पदों पर रिजल्ट
क्षेत्र पंचायत सदस्य के 896 पदों पर रिजल्ट
जिला पंचायत सदस्य के 21 सीटों पर आया रिजल्ट #PanchayatElection #Uttarakhand #ElectionResult #GramPradhan #VoteCounting @JpSharmaLive pic.twitter.com/MfKAv0dyde— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) July 31, 2025
Uttarakhand Panchayat Chunav Result Live: कौन बने सबसे कम उम्र के प्रधान?
चमोली जिला मंडल घाटी में सबसे कम उम्र के प्रधान टॉस से बन गए. दशौली के बणद्वारा के 23 साल के नितिन प्रधान बने.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.