उत्तराखंड में पंचायत चुनाव कब होंगे, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आखिरी मौका, निकाय चुनाव के बाद नया इम्तिहान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2694142

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव कब होंगे, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आखिरी मौका, निकाय चुनाव के बाद नया इम्तिहान

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी तेज कर दी है.मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 17 जनवरी को हो चुका है लेकि सूची में कोई गड़बड़ या गलती न रह जाए, इसके लिए अभी भी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने या हटाने का काम जारी है. 

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025

Uttarakhand Panchayat Election 2025: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है. दो महीने पहले नगर निकाय चुनाव राज्य में संपन्न हुए हैं, जिसमें बीजेपी ने सभी 10 नगर निगमों में जीत के साथ नगरपालिका और नगर पंचायतों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. अब एक और सियासी जोर आजमाइश पंचायत चुनाव में देखने को मिलेगी. निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची अपडेट करने की कवायद तेज कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि हर योग्य मतदाता का नाम सही तरीके से वोटर लिस्ट में शामिल हो. इसके लिए ग्राम पंचायतों में खुली बैठकों के माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और गलतियों को सुधारने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

वोटर लिस्ट की प्रक्रिया पारदर्शी बनाए रखने का प्रयास
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने जानकारी दी कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 17 जनवरी को किया जा चुका था. इसके बाद सभी आंकड़ों की एंट्री पूरी हो गई थी. मगर किसी मतदाता का नाम छूटने या जानकारी गलत होने की स्थिति में खुले मंच पर वोटर लिस्ट का प्रदर्शन किया जा रहा है. यहां फार्म 2-3 और 4 बांटे गए हैं, ताकि मतदाता नाम जोड़ने, हटाने या सुधारने की प्रक्रिया आसानी से पूरी कर सकें.

उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी अपात्र व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो गया है, तो उसे हटाने के लिए लिखित आपत्ति भी दर्ज कराई जा सकती है. आयोग का यह प्रयास है कि कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित न रहे और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे. इस विशेष पहल से आगामी पंचायत चुनावों में निष्पक्षता और अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.

उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2019
उत्तराखंड में पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019 में हुए थे. मतदान 5, 11 और 16 अक्टूबर 2019 को हुआ था और करीब साढ़े सात हजार पंचायत सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला सदस्यों का चुनाव किया गया. 

बता दें कि उत्तराखंड में पंचायत चुनाव राजनीतिक दलों के आधार पर नहीं होता है. हर उम्मीदवार को अलग चुनाव चिन्ह दिया जाता हो जो वो अपने आप चुनते हैं. हालांकि कुछ उम्मीदवारों को चुनावी दलों का समर्थन प्राप्त होता है और जब चुनावी नतीजे आते हैं तो चुनावी दल अपने-अपने समर्थित उम्मीदवारों की जीत पर जश्न मनाते हैं.

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें:
यूपी में कब होंगे पंचायत चुनाव, 2027 के पहले बीजेपी और सपा में सेमीफाइनल, शहरों में शहंशाह भाजपा क्या गांव में भगवा फहरा पाएगी

देहरादून को मिलेगी तेज रफ्तार, बनेंग 16 किमी लंबे दो एलिवेटेड रोड, उत्तराखंड के टूरिस्ट प्लेस तक पहुंचना होगा आसान

Trending news

;