Uttarakhand Panchayat Election: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान, दो चरणों में होगा मतदान, आज से आचार संहिता लागू
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2810326

Uttarakhand Panchayat Election: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान, दो चरणों में होगा मतदान, आज से आचार संहिता लागू

Uttarakhand Panchayat Election: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है. उत्तराखंड में दो चरणों में मतदान होगा. चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है.

Uttarakhand Panchayat Election
Uttarakhand Panchayat Election

Uttarakhand Panchayat Election: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे जनप्रतिनिधियों के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं..21 जून को प्रदेश में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस बार पंचायत चुनाव दो चरण में होंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आचार संहिता लागू हो गई है. उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉफ्रेंस की. आयोग की ओर से आगामी चुनावों की विस्तृत जानकारी शेयर की गई. आयोग ने बताया कि 19 जून को पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी, जिसके बाद सचिव पंचायती राज की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई.  राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अधिसूचना को आज सार्वजनिक कर दिया है. हरिद्वार छोड़ 12 जिला पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई है.

जानें पंचायत चुनाव की मुख्य तारीखें

कितने चरण में मतदान- 2 चरणों में होगी वोटिंग
पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग-10 जुलाई
पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग -15 जुलाई
पंचायत चुनाव की मतगणना-19 जुलाई
नामांकन प्रक्रिया-25 से 28 जून
चुनाव चिन्ह का आवंटन-3 जुलाई
जिला पंचायत के 358 पदों पर चुनाव होगा
बैलेट पेपर से पंचायत चुनाव की वोटिंग होगी.
नाम वापसी की तारीख-2 जुलाई
7,499 ग्राम प्रधान का चुनाव होगा.
95 क्षेत्र पंचायत का चुनाव होगा

आवश्यक दिशा-निर्देश जारी 
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव की निष्पक्षता और सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.  वहीं, गांव से लेकर जिला स्तर तक राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.  हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों में चुनाव हो रहा है.  ग्राम प्रधान, सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होगा.

 

Trending news

;