ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने फ्लैट खरीदारों को दी बड़ी राहत, ब्याज और पैनल्टी माफ! 31 दिसंबर से पहले उठायें स्कीम का फायदा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2861593

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने फ्लैट खरीदारों को दी बड़ी राहत, ब्याज और पैनल्टी माफ! 31 दिसंबर से पहले उठायें स्कीम का फायदा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GNIDA) की बोर्ड मीटिंग शहर वासियों के लिए कई राहत भरे फैसले लिए गए. जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर घर खरीदारों के लिए विशेष स्कीम और CISF जवानों के लिए किफायती रेंट घर फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे. 

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने फ्लैट खरीदारों को दी बड़ी राहत, ब्याज और पैनल्टी माफ! 31 दिसंबर से पहले उठायें स्कीम का फायदा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GNIDA) की 140वीं बोर्ड मीटिंग में शहरवासियों को राहत देने वाले कई बड़े फैसले लिए गए. यूपी के मुख्य सचिव व GNIDA चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बुनियादी सुविधाओं के साथ फ्लैट खरीदारों की समस्याओं पर फोकस किया गया.

सबसे अहम फैसला वन-टाइम सेटलमेंट स्कीम को लेकर आया, जिसका लाभ करीब 2,000 फ्लैट खरीदारों को मिलेगा. यह स्कीम EWS से लेकर 121 वर्गमीटर तक के फ्लैट वालों के लिए है, जो अब तक बकाया भुगतान और देरी की पेनल्टी के कारण लीज डीड नहीं करा पाए थे. अब इस स्कीम के तहत ब्याज और पेनल्टी में बड़ी राहत दी जाएगी. योजना 31 दिसंबर तक लागू रहेगी. GNIDA जल्द ही इसकी गाइडलाइन और तारीखों का ऐलान करेगा. 

10.56 करोड़ से दूर होगी बाढ़ के पानी की समस्या
बरसात में बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए ऐमनाबाद बांध पर रेगुलेटर बनाने की मंजूरी दी गई है. यह रेगुलेटर हिंडन नदी के बाढ़ के पानी को शहर में घुसने से रोकेगा और बिसरख क्षेत्र को कटाव से बचाएगा. इस परियोजना की लागत 10.56 करोड़ रुपये होगी, जिसे GNIDA वहन करेगा. काम की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग को सौंपी गई है.

CISF जवानों के लिए भी खुशखबरी
इसके अलावा, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF जवानों के लिए सेक्टर ओमिक्रॉन 1A के 467 खाली MIG व LIG फ्लैट किराए पर CISF को दिए जाएंगे. इससे जवानों को बेहतर आवास सुविधा मिलेगी.

GNIDA के ये फैसले ग्रेटर नोएडा को और अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और विकसित शहर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे. 

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद प्राधिकरण ने शुरू की नई पहल, घर बैठे एक क्लिक में मिलेगी, प्लॉट, नक्शा, शुल्क और शिकायतों की जानकारी

ये भी पढ़ें: गांव की जनसंख्या कुल 5200... जारी हुए 6000 से ज्यादा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, उन्नाव के मामले ने रायबरेली केस को भी पीछे छोड़ा

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Trending news

;