Lucknow News: यूपी में स्कूलों के मर्ज को लेकर अफवाहों पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने सरकार का रुख स्पष्ट कर दिया है. बेसिक शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्कूलों के मर्जर को लेकर जानकारी दी है.
Trending Photos
Lucknow News: यूपी की योगी सरकार ने स्कूलों के मर्जर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में एक किलोमीटर से अधिक दूरी वाले और 50 की संख्या से अधिक बच्चों वाले स्कूलों को मर्ज नहीं किया जाएगा. यूपी के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि इसके बाद भी अगर इन दोनों मानकों के विपरीत किसी स्कूल की पेयरिंग हो चुकी है तो उस पेयरिंग को समाप्त कर दिया जाएगा.
बेसिक शिक्षा मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने साफ कहा कि एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर किसी भी स्कूल को मर्ज नहीं किया जाएगा. इतना ही नहीं अगर किसी स्कूल में 50 से ज्यादा छात्र हैं तो उसे भी मर्ज नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी स्कूल मर्ज किए जा चुके हैं उन्हें समाप्त किया जाएगा. वहीं, मर्जर के बाद जो स्कूल खाली होगा, वहां बाल कल्याण विभाग के सहयोग से बाल वाटिका शुरू की जाएगी. बाल वाटिका में 3 से 6 साल के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी.
किसी की नौकरी नहीं जाएगी
टीचरों की नौकरी समाप्त किए जाने के भ्रम को भी मंत्री संदीप सिंह ने दूर कर दिया है. बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कोई भी स्कूल बंद नहीं होंगे. और न ही किसी टीचर की नौकरी जाएगी. उन्होंने कहा कि स्कूलों का मर्जर छात्र हित में किया गया है. ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा और संसाधन मिल सके. न तो कोई स्कूल बंद होंगे न ही शिक्षक के पद समाप्त किए जाएंगे.
2017 के बाद प्राइमरी शिक्षा में सुधार हुआ
बता दें कि योगी सरकार ने 16 जून 2025 को स्कूलों को मर्ज करने का फैसला किया था. सपा ने योगी सरकार के इस फैसले का विरोध किया था. बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2017 के बाद यूपी में प्राइमरी शिक्षा में सुधार किया गया है. उससे पहले यूपी में बेसिक शिक्षा की हालत खराब थी. बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि टीचर अफवाहों पर ध्यान न दें. किसी की भी नौकरी नहीं जाएगी. परेशान न हों.
यह भी पढ़ें : UPPSC RO/ARO Answer Key 2025: आ गई आरओ/एआरओ परीक्षा की आंसर-की, जानिए कब तक दर्ज करा सकेंगे ऑब्जेक्शन?
यह भी पढ़ें : UP Electricity Bills: यूपी वालों को अगस्त में लगेगा बिजली का झटका! बढ़कर आएगा बिल, जानें जेब पर कितना पड़ेगा असर