Noida Authority News: शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की अहम बैठक होगी. इस बोर्ड मीटिंग में करीब 30 प्रस्ताव रखे जाएंगे. जिसमें नई मेट्रो लाइन के लिए 500 करोड़ मंजूर किए जाएंगे. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Noida Authority Board Meeting News: नोएडा प्राधिकरण की शुक्रवार को होने वाली बोर्ड में करीब 30 प्रस्ताव रखे जाएंगे. इसमें मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष के लिए सात-आठ हजार करोड़ का बजट तय होगा. खास तौर से नोएडा-ग्रेनो के मेट्रो लाइन के लिए 500 करोड़ और नए नोएडा को जमीन अधिग्रहण के लिए एक हजार करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी जाएगी. इसके अलावा 5 से 6 फीसदी आवंटन दरों में बढ़ोतरी, यूनिफाइड पॉलिसी में आ रही दिक्कतें को भी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा.
शुक्रवार को होगी बोर्ड बैठक
सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के मुख्य प्रशासनिक कार्यालय में शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बोर्ड बैठक होगी. बोर्ड बैठक की अध्यक्षता नोएडा-ग्रेनो प्राधिकरण के चेयरमैन और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह करेंगे. बोर्ड बैठक में रखे जाने वाले प्रस्तावों को लेकर बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश ने सेक्टर-14ए स्थित कैंप कार्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया गया.
करीब दो घंटे तक चली बैठक
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड बैठक में करीब 30 प्रस्ताव रखे जाएंगे. यह बैठक करीब दो घंटे तक चली, जो महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाएंगे, उनमें मुख्य रूप से आवंटन दरों का बढ़ाया जाना है.आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत, ग्रुप हाउसिंग संपत्ति के 5 से 6 फीसदी रेट बढ़ाया जाना संभावित है. खरीदार न होने को लेकर व्यावसायिक संपत्ति की दरों में इजाफा नहीं करने का निर्णय लिया गया है. दूसरा महत्वपूर्ण प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट को मंजूरी दिया जाना है.
सात से आठ हजार करोड़ का बजट
इस वित्तीय वर्ष के लिए सात से आठ हजार करोड़ का बजट तय किए जाने की तैयारी है. इसके सबसे ज्यादा सिविल के कामकाज पर 1300 करोड़ रुपये और गांवों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि तय की गई है.इसके अलावा नए नोएडा के लिए अप्रैल-मई से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. ऐसे में किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे के लिए एक हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. नोएडा-ग्रेनो के बीच सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो लाइन को जल्द केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. एनएमआरसी नोएडा-ग्रेनो मेट्रो लाइन के करीब 700 पिलर पर विज्ञापन के जरिए कमाई करेगा.
बोर्ड बैठक के लिए सुझाव
विज्ञापन के अधिकार देने के लिए टेंडर जारी किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनी गई एजेंसी को पांच साल के लिए पूरे मेट्रो रूट के पिलर सौंप दिए जाएंगे. इन पिलर के जरिए करीब 4 करोड़ रुपये राजस्व जुटाना है. डीडीआरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर बोर्ड बैठक के लिए सुझाव दिए. उन्होंने लीज होल्ड को फ्री होल्ड करने की मांग की. वहीं, अतिरिक्त निर्माण को तोड़ा नहीं जाए और निम्न शुल्क लगाकर वैध कर दिया जाए. शहर वासियों को शुद्ध जल आपूर्ति उपलब्ध कराई जाए.
जीरो पीरियड का लाभ प्रस्ताव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के तीनों प्राधिकरण में लागू की गई यूनिफाइड पॉलिसी में आ रही दिक्कतों, फ्लैट खरीदार मामले में अमिताभकांत समिति की स्टेटस रिपोर्ट, एनजीटी मामले में 11 बिल्डर परियोजनाओं को दिया जाने वाला जीरो पीरियड का लाभ प्रस्ताव रखे जाएंगे. इसके साथ ही एंटरटेनमेंट सिटी, बिल्डर के अधूरे ग्रुप हाउसिंग, औद्योगिक परियोजना, संस्थागत और व्यावसायिक भूखंडों के पूर्ण होने की स्टेटस रिपोर्ट पिछले एक साल में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की स्थिति समेत अन्य प्रस्ताव रखे जाएंगे. कुछ कार्योत्तर प्रस्ताव रखे जाएंगे.