संतकबीरनगर की बदलेगी तस्वीर, सड़क निर्माण समेत कई परियोजनाओं को मिलेगी नई रफ्तार, सीएम योगी देंगे 1514 करोड़ का तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2773473

संतकबीरनगर की बदलेगी तस्वीर, सड़क निर्माण समेत कई परियोजनाओं को मिलेगी नई रफ्तार, सीएम योगी देंगे 1514 करोड़ का तोहफा

CM Yogi in Sant Kabir Nagar: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर को अब विकास की नई रफ्तार मिलने जा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  1514 करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं, जिससे जिले की तस्वीर ही बदल जाएगी. 

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

CM Yogi Visit Sant Kabir Nagar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को संतकबीरनगर जिले के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान जिले को कुल 1514 करोड़ रुपये की लागत वाली 528 विकास परियोजनाओं की सौगात मिलेगी. इनमें से 495 योजनाओं का लोकार्पण और 33 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. 

कब पहुंचेगे सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री तामेश्वरनाथ धाम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह दोपहर 3:05 बजे जिले में पहुंचेंगे और 1 घंटा 25 मिनट तक यहां रुकेंगे.  जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तामेश्वरनाथ शिव मंदिर में पूजन-अर्चन भी करेंगे.

विकास को मिलेगी नई रफ्तार
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व चेक वितरित करेंगे. इस ऐतिहासिक मौके पर जिले में विकास की नई रफ्तार देखने को मिलेगी, जिससे स्थानीय नागरिकों को रोजगार, परिवहन और बुनियादी सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा. 

तामेश्वरनाथ धाम जाने वाले पहले सीएम बनेंगे योगी 
गौरतलब है कि तामेश्वरनाथ धाम में अब तक कोई मुख्यमंत्री नहीं पहुंचा था. योगी आदित्यनाथ इस पावन धाम में आने वाले पहले मुख्यमंत्री बनेंगे. यह दौरा न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि जिले के समग्र विकास को नई दिशा देने वाला है. 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कार्यक्रम स्थल पर वर्दीधारी व सादे वस्त्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. किसी भी अप्रिय घटना से बचाव और भीड़ नियंत्रण के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा विधायक अंकुर राज तिवारी, पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल, युवा नेता वैभव चतुर्वेदी सहित पार्टी के कई नेता जुटे हुए हैं. पूरे जिले में उत्साह का माहौल है. 

संभावित घोषणाएं
मुख्यमंत्री जिले को नए बस अड्डे, बाइपास और कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की भी सौगात दे सकते हैं, जिससे आवागमन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. 

और पढे़ं:  एक के बाद एक कर बाप और बेटों को उतारा मौत के घाट, ट्रिपल मर्डर से कांप उठा जौनपुर 

यूपी वालों के लिए GOOD NEWS! जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति, सरकार खर्च करेगी 6124 करोड़ रुपये
 

TAGS

Trending news

;