आज से भरिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार, 3 घंटे में लखनऊ से गोरखपुर, आसान होगी दिल्ली-आगरा की राह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2808500

आज से भरिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार, 3 घंटे में लखनऊ से गोरखपुर, आसान होगी दिल्ली-आगरा की राह

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड कनेक्टिविटी की शानदार सौगात गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का शुक्रवार को लोकार्पण करेंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़े गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 91.35 किमी है.

Gorakhpur Link Expressway
Gorakhpur Link Expressway

Gorakhpur Link Expressway: सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्वांचलवासियों को आज एक बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (20 जून) गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया. ये एक्सप्रेस वे पूर्वांचल में विकास का नया आयाम देगा सरकार को उम्मीद है कि यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल के विकास का नया प्रवेश द्वार बनेगा.

CM योगी का पूरा कार्यक्रम
लोकार्पण का समारोह करीब 92 किमी लंबे लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों छोरों आजमगढ़ के सलारपुर और गोरखपुर के भगवानपुर टोलप्लाजा के पास होगा.  आजमगढ़ वाले छोर पर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण और जनसभा करने के बाद मुख्यमंत्री एक्सप्रेसवे का भ्रमण करते हुए गोरखपुर वाले छोर पर आएंगे और यहां भी लोकार्पण की औपचारिकता के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल के विकास के नए गेटवे के रूप में देखा जा रहा है. 

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा बनवाए गए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर यात्री सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री जिस सुरक्षा फ्लीट की शुरुआत करेंगे, उसमें पांच इनोवा, पांच कैम्पर, चार एम्बुलेंस, दो क्रेन और एक हाइड्रा वाहन शामिल हैं.

आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण स्थल पर मुख्यमंत्री पैकेज-2 की निर्माणकर्ता फर्म के कर्मियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाकर उनका मनोबल बढ़ाएंगे. लोकार्पण समारोह के दूसरे चरण में गोरखपुर में भगवानपुर टोल प्लाजा पर मुख्यमंत्री पैकेज-1 की निर्माणकर्ता फर्म के कर्मियों के साथ भी फोटो खिंचवाएगे. आजमगढ़ के सलारपुर में बटन दबाकर लोकार्पण पट्टिका का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह लिंक एक्सप्रेसवे के प्रारंभ में फीता काटकर उद्घाटन कर इस मार्ग पर वाहन से अपनी यात्रा शुरू करेंगे. मुख्यमंत्री इस एक्सप्रेसवे पर भ्रमण करते हुए गोरखपुर के कार्यक्रम/जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे. 

लखनऊ से गोरखपुर बस तीन घंटे
अभी गोरखपुर से लखनऊ तक का सफर 5 से ज्यादा घंटे वक्त में पूरा होता है. लिंक एक्सप्रेसवे से यह सफर साढ़े तीन घंटे में ही पूरा हो जाएगा. 91.35 किलोमीटर लंबा यह मार्ग गोरखपुर बाईपास एनएच-27 के जैतपुर गांव से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ के सालारपुर में समाप्त होगा. यह मार्ग गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ को जोड़ेगा.

यूपीडा का 7वां संचालित एक्सप्रेसवे 
इसके लोकार्पण के बाद ये एक्सप्रेस वे, यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) का सातवां संचालित एक्सप्रेसवे होगा. इन सात में से पांच का निर्माण योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद बीते आठ सालों में हुआ है. वर्तमान में तीन एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं जबकि आठ नए एक्सप्रेसवे का निर्माण होना प्रस्तावित है. 

TAGS

Trending news

;