Gorakhpur Aaj Ka Mausam: यूपी में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में आज भी सुबह से बारिश हो रही है. शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई और तापमान में गिरावट आई. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Gorakhpur Weather Alert: इन दिनों उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. अब अगर बात गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के मौसम की बात करें तो इन तीनों जिलों में बारिश हो रही है. इस दौरान इन सभी जिलों में झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी. शुक्रवार को बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है.
गोरखपुर में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 22 जून को भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो 18 जून को मॉनसून के यूपी में आने के बाद 19 से 22 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आपदा विभाग ने मैसेज भेजकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है, लेकिन 18 से 20 जून की शाम 5 बजे तक गोरखपुर में सिर्फ 3MM बारिश हुई. शुक्रवार को पूरे दिन उमस भरी गर्मी का असर रहा.
जानिए तापमान का ताजा हाल
अब तापमान की बात करें तो पूरे दिन गोरखपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है. बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. इस दौरान रात के न्यूनतम तापमान में भी करीब 1.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.