Gorakhpur Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में बारिश होने की संभावना है. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Gorakhpur Weather Alert: यूपी में मौसम ने करवट ले ली है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. अब अगर बात गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के मौसम की बात करें तो इन जिलों में आज भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान इन तीनों जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटों में गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर को मॉनसून की पहली बारिश मिलने की संभावना है. जबकि, 17 से 19 जून के बीच तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. गोरखपुर और आसपास के जिलों में आने वाले 2-3 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी. तापमान में भी धीरे-धीरे गिरावट आएगी.
जानिए तापमान का ताजा हाल
अब तापमान की बात करें तो सोमवार को गोरखपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. बादल और बारिश की वजह से दोपहर में मौसम सामान्य से ठंडा रहा. हालांकि, नमी की वजह से उमस बनी रही.