यूपी के इस शहर में धनुर्धर अर्जुन ने की थी देवी मंदिर की स्‍थापना, अज्ञातवास में पांडवों ने यहां बिताए थे दिन, आज व‍िदेश से भी आते हैं भक्‍त
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2699053

यूपी के इस शहर में धनुर्धर अर्जुन ने की थी देवी मंदिर की स्‍थापना, अज्ञातवास में पांडवों ने यहां बिताए थे दिन, आज व‍िदेश से भी आते हैं भक्‍त

Navratri 2025 Maharajganj Maa Lehra Devi Mandir : चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. पूरे 9 दिन मंदिरों में माता की विशेष पूजा की जाएगी. आइये जानते हैं महाभारत काल से जुड़े यूपी के महराजगंज में स्थित मां लेहड़ा देवी (Lehra Devi) के बारे में...  

Lehra Devi Mandir
Lehra Devi Mandir

अमित त्रिपाठी/महराजगंज : चैत्र नवरात्रि कल से शुरू हो रही है. इस पहले शक्तिपीठ सज धज कर तैयार हो गए हैं. पूरे 9 दिनों तक देवी माता के मंदिरों में लोग मत्‍था टेंकने पहुंचेंगे. महराजगंज में लेहड़ा देवी मंदिर में मन्‍नत मांगने के लिए देश के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचते हैं. मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया है. आइये जानते हैं लेहड़ा देवी मंदिर से जुड़ी कहानियां.  

महराजगंज का लेहड़ा देवी मंदिर 
कहा जाता है कि महाराजगंज जिले के फरेंदा तहसील में स्थित मां लेहड़ा देवी के मंदिर में जो भी कोई सच्चे दिल से मन्नत मांगता है उसकी हर मुरादें पूरी होती है. मां के प्रति एक नाविक के कुचक्र और पांडव काल की कई कहानियों प्रचलित हैं. मां के दरबार में भारत के कई राज्यों के साथ-साथ नेपाल से भी काफी संख्या में भक्त यहां आते हैं और जंगल के बीच में मां के दरबार में अपनी अरदास लगाते हैं. 

ये है मान्‍यता 
लेहड़ा माता मंदिर के बारे में कहा जाता है कि कई हजार साल पहले यहां पर एक नदी बहती थी, जहां एक दिन माता एक किशोरी का रूप रखकर गई और नाविक से नदी पार कराने को कहा. मां की सुंदरता पर आशक्त हो नाविक ने उनसे छेड़खानी करनी चाहिए. इस पर कुपित होकर मां ने नाविक और नाव के साथ उसी पल जलसमाधि ले ली. आज भी वह नदी वहां पर बहती है. महाभारत काल में यहीं पर अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने मां की आराधना की थी. द्रौपदी के आंचल फैलाकर आशीर्वाद मांगने पर मां ने पांडवों को विजयश्री का आशीर्वाद दिया था. 

किन्‍नर नृत्‍य करते रहते हैं 
इस मंदिर में एक प्रथा है, जो भी अपने आंचल में हिजड़ों से नृत्य करवाता है, उसकी हर मुराद पूरी होती है. इस कारण हर समय यहां पर नित्य होता रहता है. साथ ही शादी विवाह के कार्यक्रम भी होते रहते हैं. यहां इस समय भारत के कई प्रांतों के अलावा नेपाल से भी भारी मात्रा में भक्तों का हुजूम उमड़ता है. यहां आने वाले भक्तों का मानना है कि उन्होंने यहां मां के दरबार में जो भी अरदास लगाइए उसे जरूर पूरा किया है. 

TAGS

Trending news

;