UP Accident News: यूपी के गोंडा जिले में दो बाइक सवारों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. वहीं गोरखपुर में एक डग्गामार बस एक ट्रक से जा भिड़ी. जिसमें आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं.
Trending Photos
UP Hadsa News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और गोंडा जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. गोंडा जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो बाइक सवारों की जान चली गई. वहीं, गोरखपुर में डग्गामार बस ट्रक से जा भिड़ी. इस भीषण टक्कर में बस के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं.
गोरखपुर में डग्गामार बस ट्रक से भिड़ी
एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास फोरलेन पर सुबह एक निजी बस गोरखपुर से विहार प्रान्त के गोपालगंज को जा रही थी. तभी NH28 पर स्थित सोनबरसा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर में पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण हुई कि बस के परखच्चे उड़ गए. वहीं हादसे में परिचालक सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया. मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई.
गोंडा में दो युवकों की दर्दनाक मौत
गोंडा- भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मोटरसाइकिल सवार दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. जिससे दोनों दो युवकों ने दम तोड़ दिया. यह हादसा करनैलगंज पहाड़पुर मार्ग पर हुआ. मृतकों की पहचन 25 वर्षीय अनिल कुमार व 19 वर्षीय मोहित कुमार के रूप में हुई है. दोनों करनैलगंज थाना क्षेत्र के दिनारी उसरेरिया के रहने वाले हैं. मृतक अनिल कुमार की शादी मात्र चार महीना पहले हुई थी. हादसा कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसरेरिया के पास हुआ.
बारिश के दौरान हादसा, बच्ची की मौत
वहीं, उन्नाव में मंगलवार शाम बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर निवासी अरुण श्रीवास्तव की 6 वर्षीय बेटी नयना की घर के छज्जे के गिरने से मौत हो गई. घटना शाम के समय हुई जब नयना पानी पीने के लिए कमरे से बाहर आई थी. इसी दौरान मकान का पुराना छज्जा अचानक गिर पड़ा. मलबे के नीचे दबकर मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के तुरंत बाद परिवार के लोग और पड़ोसी उसे मलबे से बाहर निकालकर पास के अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें - बादल फटे, गांव बहा, सवाल वहीं.... कब मिलेगा Cloudburst से पहले अलर्ट? क्यों नहीं लग पाता बादल फटने का पूर्वानुमान?