देवरिया की बदलेगी तस्वीर, सड़क निर्माण-स्वास्थ्य सेवाएं समेत शिक्षा को मिलेगी नई रफ्तार, सीएम योगी देंगे 676 करोड़ का तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2733969

देवरिया की बदलेगी तस्वीर, सड़क निर्माण-स्वास्थ्य सेवाएं समेत शिक्षा को मिलेगी नई रफ्तार, सीएम योगी देंगे 676 करोड़ का तोहफा

CM Yogi Visit to Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया को अब विकास की नई रफ्तार मिलने जा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 676.31 करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं, जिससे जिले की तस्वीर ही बदल जाएगी. 

 

CM Yogi Visit to Deoria
CM Yogi Visit to Deoria

Deoria Hindi News/त्रिपुरेश त्रिपाठी:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अप्रैल को देवरिया दौरे पर आ रहे हैं. इस अवसर पर वे 676.31 करोड़ रुपये की 501 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें जल जीवन मिशन, बाढ़ नियंत्रण, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं. कार्यक्रम के लिए राजकीय महाविद्यालय पड़ौली पड़ियापार परिसर में भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है, और हेलीपैड का निर्माण भी अंतिम चरण में है.

परियोजनाओं का विवरण
जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई सूची के अनुसार, कुल 501 परियोजनाओं में से 160 परियोजनाओं का शिलान्यास और 341 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा.

लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
जल जीवन मिशन की 26 परियोजनाएं, बाढ़ नियंत्रण कार्य की 12 परियोजनाएं, दीर्घेश्वरनाथ मंदिर (मझौलीराज) का पर्यटन विकास, मछैला स्थित शिव मंदिर (पथरदेवा) का सौंदर्यीकरण,  14 सड़कों का निर्माण कार्य, छोटी गंडक नदी पर सेतु निर्माण (खरवनिया), देवरिया सदर पशु चिकित्सालय में वेटनरी क्लीनिक का निर्माण 

शिलान्यास की जाने वाली प्रमुख परियोजनाएं
रविंद्र किशोर शाही राजकीय महाविद्यालय पथरदेवा में वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय भवन, विभिन्न नदियों (सरयू, राप्ती, गोर्रा, छोटी गंडक) के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य, महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज परिसर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना, मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय (अमेठिया बनकटा), पटनी रजवाहा पुनर्स्थापना व सीमांकन कार्य (देवरिया-कुशीनगर), राज्य कर विभाग के आवासीय भवनों का निर्माण, 

सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य 
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 8 सड़कों का निर्माण, बैतालपुर-बरपार-बलटिकरा मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, पकड़ी बरांव-मोहरा मार्ग (10 किमी), भाटपाररानी-टीकमपार-रतसिया-प्रतापपुर मार्ग, पचरूखा-सरांव-एकौना मार्ग (8.4 किमी), खरोह-मठिया वायां-रैश्री-हरपुर मार्ग ,खुखुंदू-नूनखार-भटनी मार्ग, भटनी बाजार में जलपा माता मंदिर संपर्क मार्ग, भागलपुर-तुर्तीपार-धरहरा-डुमरी-खरवनिया मार्ग, सलेमपुर-बरठा-बरेजी मार्ग, सलेमपुर-लार मार्ग एवं लार बाईपास मार्ग का सुदृढ़ीकरण 

मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे
प्रदेश के कृषि  ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय है. 

और पढे़ं:  कानपुर वालों के लिए GOOD NEWS! ग्रीनपार्क स्टेडियम को लेकर हो गया बड़ा ऐलान, जानें क्या है सीएम योगी का प्लान

यूपी को एक और नेशनल हाईवे  का तोहफा!  लखनऊ समेत चार  शहरों तक हाईस्पीड सफर, इन गांवों की लगी लॉटरी

TAGS

Trending news

;