Shamli-Gorakhpur Expressway: यूपी का ये एक्सप्रेसवे बनेगा 3 राज्यों का टर्निंग प्वाइंट, 1 या 2 नहीं...22 जिलों से गुजरेगा, बेहतर होगी कनेक्टिविटी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2773645

Shamli-Gorakhpur Expressway: यूपी का ये एक्सप्रेसवे बनेगा 3 राज्यों का टर्निंग प्वाइंट, 1 या 2 नहीं...22 जिलों से गुजरेगा, बेहतर होगी कनेक्टिविटी

Shamli-Gorakhpur Expressway: उत्तर प्रदेश में एक और नए एक्सप्रेसवे पर तेजी से काम चल रहा है. यह 22 जिलों से होकर गुजरेगा. जिससे बेहतर कनेक्टिविटी होगी. पढ़िए पूरी डिटेल...

Shamli-Gorakhpur Expressway
Shamli-Gorakhpur Expressway

Shamli-Gorakhpur Expressway: यूपी वालों के लिए अच्छी खबर है. यहां जल्द ही एक और नया एक्सप्रेस वे मिलने वाला है, जो प्रदेश को पूरब से पश्चिम तक जोड़ेगा. ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के रूप में प्रस्तावित गोरखपुर से शामली तक 650 किलोमीटर एक्सप्रेस वे का निर्माण 11 पैकेज में किया जाएगा. इसको लेकर बरेली में कंसलटेंट के साथ कई दौर की मीटिंग हो चुकी है. जिसमें आगे की कार्ययोजना भी तैयार की गई है. 

यूपी की कनेक्टिवटी होगी और बेहतर
गंगा एक्सप्रेस वे के बाद यह यूपी का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा, जो प्रदेश के 22 जिलों को कनेक्ट करेगा. इससे यूपी की कनेक्टिवटी और बेहतर होगी. जब यह एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो जाएगा तब लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में समय भी कम लगेगा. इस प्रोजेक्ट को कम से कम समय में तैयार किया जाएगा. इसके लिए दो हिस्सों में डीपीआर बनाया जा रहा है, जिसमें एक्सप्रेस वे की डिटेल्ड जानकारी होगी. 

नैनीताल और पीलीभीत से कनेक्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एक्सप्रेस वे बरेली में नैनीताल और पीलीभीत से भी कनेक्ट होगा. बरेली में हुई मीटिंग में एक्सप्रेस वे का अलाइनमेंट प्रस्तावित किया गया हैं. जिसमें शुरुआती दौर में तीन अलाइनमेंट पर सहमति बन गई है. डीपीआर में इस एक्सप्रेस वे पर कितने ब्रिज होंगे, ओवर ब्रिज और फ्लाइओवर बनेंगे. इन तमाम बातों का सर्वे किया जा रहा है. डीपीआर तैयार होने के बाद एनएचएआई जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर देगा. यह एक्सप्रेस वे फोर लेन बनेगा. फिर जरूरत के हिसाब से इसे 6 लेन किया जा सकता है.

शामली-गाजियाबाद एक्सप्रेस वे 
रिपोर्ट्स की माने तो शामली-गाजियाबाद एक्सप्रेस वे का निर्माण दो हिस्सों में होगा. पहले फेज में शामली से पुवायां तक 350 किमी का निर्माण होगा और दूसरे फेज में पुवाया से गोरखपुर तक 300 किमी का हिस्सा बनेगा. ये एक्सप्रेस वे यूपी की आबादी को ध्यान में रखते हुए तैयार होगा, जो गोरखपुर से संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली से होकर गुजरेगा.  

यह भी पढ़ें: यूपी वालों के लिए GOOD NEWS! जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति, सरकार खर्च करेगी 6124 करोड़ रुपये

TAGS

Trending news

;