Hardoi news: गर्दन में गोली लगी, न होश खोया,न हिम्मत हारी..बाइक चलाकर पेट्रोल पंप तक पहुंचा जिंदादिल शानू
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2859394

Hardoi news: गर्दन में गोली लगी, न होश खोया,न हिम्मत हारी..बाइक चलाकर पेट्रोल पंप तक पहुंचा जिंदादिल शानू

Hardoi News: यूपी के हरदोई के मल्लावां क्षेत्र में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई.  एक युवक को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. घायल होने के बाद भी वह पेट्रोल पंप पहुंचा

Hardoi News
Hardoi News

आशीष द्विवेदी/हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रविवार रात हरदोई के मल्लावां क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल जायसवाल के करीबी ताजुद्दीन उर्फ शानू को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गर्दन में गोली लगने के बावजूद शानू बाइक चलाते हुए पेट्रोल पंप तक खुद पहुंचा और साथियों को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. यह पूरा दृश्य सीसीटीवी में भी कैद हो गया. लेकिन इस हमले के बाद जो हुआ, वो शानू की जिंदादिली और हिम्मत की मिसाल बन गया.  फिलहाल घायल शानू को लखनऊ रेफर किया गया है और उसकी हालत स्थिर है.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़िए पूरा मामला
हरदोई के मल्लावां कोतवाली इलाके रविवार की रात एक ऐसी घटना सीसीटीवी में कैद हुई जिसने भी देखा वो हैरान रह गया. युवक की हिम्मत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.  दरअसल कस्बे के रहने वाले और पूर्व नगर पालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि विशाल जायसवाल के करीबी ताजुद्दीन उर्फ शानू जिनकी गर्दन में बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारी.

बाइक चलाकर पहुंचा पेट्रोल पंप
 गोली लगने के बावजूद शानू ने न तो होश खोया, न हिम्मत हारी.  घायल हालत में वो बाइक चलाकर पास के पेट्रोल पंप तक पहुंचा रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों ने गोली की आवाज और उनकी हालत को कैद कर लिया. पेट्रोल पंप पर पहुंच कर उन्होंने अपने साथियों को फोन किया और फिर स्थानीय लोग उन्हें सीएचसी मल्लावां लेकर पहुंचे. प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर शानू को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस को अभी इस मामले में तहरीर का इन्तजार है फिर भी वो घटना के बाद जांच में जुटी है.

Trending news

;