घर बैठे संगम स्नान कराएगी यूपी सरकार, पवित्र जल की होम डिलिवरी, प्रयागराज महाकुंभ नहीं जा पाए तो न हों निराश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2664959

घर बैठे संगम स्नान कराएगी यूपी सरकार, पवित्र जल की होम डिलिवरी, प्रयागराज महाकुंभ नहीं जा पाए तो न हों निराश

Mahakumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में भले ही महाकुंभ स्नान खत्म हो गया हो, लेकिन सरकार अभी भी भरसक कोशिश में है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पवित्र जल से स्नान कर पुण्य के भागीदार बनें, लिहाजा  नई योजना शुरू की गई है.

Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में इस वर्ष इतिहास रचते हुए 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. हालांकि, कई श्रद्धालु किसी न किसी कारणवश इस महाकुंभ में नहीं पहुंच सके. ऐसे ही लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक विशेष पहल की है, जिसके तहत संगम का पवित्र जल अब प्रदेशभर में घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.

संगम जल की प्रदेशव्यापी होम डिलीवरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग ने इस कार्य की जिम्मेदारी संभाली है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में दमकल वाहनों के माध्यम से संगम का जल पहुंचाया जा रहा है. पहले चरण में वाराणसी, चित्रकूट, मिर्जापुर और गोरखपुर समेत 21 जिलों को यह जल भेजा गया है. इसके बाद शेष जिलों में भी यह जल पहुंचाया जाएगा. 

कैदियों के लिए भी पुण्य स्नान का अवसर
इस बार महाकुंभ में पहली बार जेलों में बंद कैदियों के लिए भी संगम के जल से स्नान की व्यवस्था की गई. प्रदेश की विभिन्न जेलों में 90 हजार से अधिक बंदियों को यह पुण्य लाभ प्राप्त हुआ. सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी श्रद्धालु इस आध्यात्मिक अनुभव से वंचित न रहे.

दमकल वाहनों से पहुंचेगा संगम का जल
महाकुंभ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा के अनुसार, महाकुंभ में प्रदेशभर से 300 से अधिक दमकल वाहन प्रयागराज पहुंचे थे। इन सभी वाहनों में संगम का जल भरकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है। प्रत्येक दमकल में लगभग 5000 लीटर पानी भरने की क्षमता होती है। इस प्रकार, अब तक 5 लाख लीटर से अधिक संगम का पवित्र जल भेजा जा चुका है।

कैसे मिलेगा यह पवित्र जल?
प्रदेश के विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी इस जल का वितरण सुनिश्चित करेंगे। जो श्रद्धालु किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए, वे इस जल का उपयोग कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं.

और पढे़ं: प्रयागराज महाकुंभ से खुला पंचतीर्थ का रास्ता, विंध्याचल, अयोध्या-काशी से नैमिषारण्य तक धार्मिक कॉरिडोर का ऐलान

Trending news

;