PM Modi Kanpur Visit Highlights: पीएम मोदी कानपुर पहुंचे, चकेरी एयरपोर्ट पर स्वागत, शुभम का परिवार भी मौके पर मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2778891

PM Modi Kanpur Visit Highlights: पीएम मोदी कानपुर पहुंचे, चकेरी एयरपोर्ट पर स्वागत, शुभम का परिवार भी मौके पर मौजूद

PM Modi Kanpur Visit Highlights Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर के दौरे पर रहेंगे, जहां वह 47,573 करोड़ रुपये से अधिक की 15 मेगा विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

 

 

 Uttar Pradesh News Live
Uttar Pradesh News Live
LIVE Blog

PM Modi Kanpur Visit Highlights Updates, UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सीएसए मैदान से रिमोट का बटन दबाकर प्रदेश की 47,573 करोड़ की 15 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.  मेट्रो तापीय परियोजनाओं के अलावा शहरवासियों को पुलों, सड़कों की भी सौगात मिलेगी.कानपुर मेट्रो के नए भूमिगत रूट, तापीय परियोजनाएं, रेलवे ब्रिज, अग्निशमन केंद्र और ट्रीटमेंट प्लांट से  शहर को आधुनिक स्वरूप  मिलेगा.  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इस भव्य आयोजन के माध्यम से सरकार शहर को विश्वस्तरीय सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएंगी.पीएम मोदी पहलगाम में मारे गए शुभम के परिवार से मिलेंगे.

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

30 May 2025
17:28 PM
16:42 PM
PM Modi in Kanpur Live:दुश्मन जहां होगा, वहीं पर मारा जाएगा 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम की धरती से सेना के पराक्रम को नमन करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने चेतावनी दी कि जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वह किसी भ्रम में न रहे. भारत ने आतंक के खिलाफ तीन स्पष्ट सिद्धांत तय किए हैं: पहला, हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, कैसे और कबये सेना तय करेगी. दूसरा, भारत अब परमाणु धमकी से नहीं डरेगा. तीसरा, आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों में कोई फर्क नहीं किया जाएगा. पाकिस्तान के साथ व्यापार की दोहरी नीति अब नहीं चलेगी. सीधे शब्दों में दुश्मन जहां होगा, वहीं पर मारा जाएगा. 
16:23 PM

PM Modi Kanpur Visit Live: कानपुर से पीएम मोदी का ऐलान: ब्रह्मोस अब यूपी का, डिफेंस कॉरिडोर बना नया शक्ति केंद्र 

पीएम मोदी ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल का नया पता उत्तर प्रदेश है। यूपी में देश का सबसे बड़ा डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. 

16:20 PM

PM Modi Kanpur Visit Live: अब मेट्रो जैसी सुविधाएं कानपुर में, डिफेंस में भी बना यूपी आत्मनिर्भर: पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब कानपुर में भी मेट्रो सिटीज जैसी सुविधाएं दिखाई देने लगी हैं. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत यूपी रक्षा उत्पादन का हब बनता जा रहा है. अमेठी में AK-203 राइफल निर्माण और ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट जैसे प्रोजेक्ट्स इसका उदाहरण हैं. यह दिखाता है कि सही नीयत और नीति से विकास संभव है. 

16:15 PM

PM Modi Kanpur Visit Live:पाकिस्तान ने मजबूर होकर युद्ध रोका-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ा कर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा. स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से मैं सेना के इस शौर्य को बार-बार सैल्यूट करता हूं. मैं फिर कहना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वो किसी धोखे में न रहे. ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं - 1 - भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी. 2 - भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा. 3 - आतंक के आका और आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा. 

15:48 PM

PM Modi Kanpur Visit Live:24 अप्रैल को होना था कानपुर दौरा- पीएम मोदी
कानपुर में पीएम मोदी ने कहा कि विकास का ये कार्यक्रम 24 अप्रैल को होने वाला था, लेकिन पहलगाम हमले के कारण मुझे अपना कानपुर दौरा रद्द करना पड़ा. पहलगाम के कायराना हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी बर्बरता का शिकार हुए. बेटी एशनया की वो पीड़ा, वो कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं. हमारी बहनों-बेटियों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है. हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने, घर में घुसकर, सैंकड़ों मील अंदर जाकर तबाह कर दिए.

15:46 PM
PM Modi Kanpur Visit Live: पीएम मौदे के दौरे को लेकर रूट डायवर्जन
उन्नाव पीएम मोदी कार्यक्रम को लेकर उन्नाव में भी रूट डायवर्जन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज कानपुर में दौरा है इसको लेकर कानपुर में भारी वाहनों एंट्री पर रोक लगाई गई है. उन्नाव के ग़दन खेड़ा बाईपास से वाहनों को डायवर्ट किया गया है. लखनऊ कानपुर हाईवे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. कानपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को डाइवर्ट किया जा रहा है.
14:43 PM

PM Modi Kanpur Visit Live: कानपुर पहुंचे पीएम मोदी 
पीएम मोदी कानपुर पहुंच गए हैं. यहां चकेरी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. पीएम मोदी कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से भी मिलेंगे. शुभम द्विवेदी का परिवार पहले ही चकेरी एयरपोर्ट पर आया हुआ है. पीएम मोदी आज कानपुर को 21 हजार करोड़ की योजनाओं और परियोजनाओं की सौगात देंगे.

13:24 PM

NEET PG 2025 परीक्षा देने वाले कैंडिडेटस के लिए बड़ी खबर
सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा को दो शिफ्ट के बजाए एक शिफ्ट में कराने का आदेश दिया। *SC ने कहा कि वो NBE (नेशनल बोर्ड ऑफ इक्जामिनेशन) की इस दलील से संतुष्ट नहीं है कि मौजूदा टेक्नोलॉजी के दौर में एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के लिए वो पर्याप्त सेन्टर नहीं खोज सकती । *कोर्ट ने कहा कि परीक्षा 15 जून को है और अभी भी NBE के पास इस परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ 1 शिफ्ट में कराने के लिए ज़रूरी इंतजाम करने के लिए पर्याप्त वक़्त है।

12:42 PM

Varanasi News Live: वाराणसी में ऑटों में नाबालिग से रेप
वाराणसी में ऑटो चालक और उसके दोस्त ने नाबालिग से किया रेप घटना के बाद तालाब के पास छोड़कर हुए फरार किशोरी घर से नाराज होकर निकली थी रास्ते में ऑटो चालक ने झांसा देकर बैठाया निर्माणाधीन मकान में ले जाकर किया रेप किशोरी ने मचाया शोर तो उसके साथ की मारपीट भाष्करा तालाब केशरीपुर के पास छोड़कर भाग गए आरोपी घटना रोहनिया थाना क्षेत्र की है.

12:21 PM

Ballia News: बलिया नदी में डूबे तीन छात्रों के मिले शव
बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास गंगा नदी में डूबे तीन छात्रों का शव निकाल लिया गया है। दरसअल तीनों छात्र 29 मई को ट्यूशन जाने के दौरान गंगा नदी के किनारे अपना बैग और साइकिल रख के नहाने चले गए। स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को तीनो छात्रों के डूबने की सूचना दी तो हड़कंप मच गया। रात भर चले रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन के बाद तीनों छात्रों का शव नदी से बाहर निकाल लिया गया है।

11:42 AM

Meerut News: मेरठ के सरधना इलाके में फूटा एचआईवी बम 
तीन गांव में 7 एचआईवी पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप. संक्रमण फैलने का कारण अभी स्पष्ट नहीं तीनों गांव में 15 आशाओं को सक्रिय किया गया सीएससी प्रभारी डॉ संदीप के नेतृत्व में जन जागरूकता शिविर मेरठ स्वास्थ्य विभाग चल रहा जन जागरूकता अभियान-सीएमओ, मेरठ एचआईवी संक्रमण की वजह स्पष्ट नहीं.

10:54 AM

PM Modi Kanpur Visit LIVE: PM मोदी का कानपुर दौरा  
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला दौरा  
ऑपरेशन सिंदूर के लगे पोस्टर  
पोस्टर के साथ सेल्फी लेते दिखे लोग   

10:53 AM

Uttar Pradesh News Live:  सभी दोषियों को  5 साल की सजा सुनाई गई

आगरा पनवारी कांड (अकोला) मामले में सभी दोषियों को 5 साल की सजा सुनाई गई है.Sc/st कोर्ट में 34 साल से चल रही थी सुनबाई, 1990 में पनवारी कांड को लेकर अकोला में हुआ था बबाल, 34 वर्ष चली सुनवाई में 36 अभियुक्तों को दोषी मानते हुए सुनाई 5 साल की सजा, 16 अभियुक्तों को मामले में किया जा चुका है बरी, 27 अभियुक्तों की हो चुकी है मौत, धारा 147.148.149.310 में दोषी मानते हुए सुनाई गई सजा, 21 जून 1990 में हुआ था पनवारी कांड, सभी अभियुक्त है अकोला के रहने वाले, परिजन करेंगे हाई कोर्ट में अपील, आगरा sc/st कोर्ट के बाहर लोगों का जमावड़ा, कोर्ट के बाहर पुलिस फोर्स तैनात, आगरा थाना कागारौल में हुआ था मुकदमा दर्ज .

10:44 AM

Uttar Pradesh News Live:बिजली घर पर हंगामा 
अभद्र व्यवहार से लोग गुस्सा 
जल्द बिजली नहीं तो लगेगा जाम 

 

10:16 AM

PM Modi Kanpur Visit LIVE: PM मोदी के दौरे पर CM योगी का पोस्ट 
प्रधानमंत्री जी का आज यूपी में आगमन- CM 
'प्रधानमंत्री जी का हार्दिक स्वागत, अभिनंदन' 
'यूपी को समृद्ध नवाचार की दिशा मिल रही'
'प्रधानमंत्री 47,600 करोड़ की सौगात देंगे' 

10:14 AM

Lucknow News LIVE: लखनऊ से बड़ी खबर
आयकर भवन में मारपीट का मामला
योगेंद्र मिश्रा का पुलिस कमिश्नर को मेल
ज्वॉइंट कमिश्नर IT हैं योगेंद्र मिश्रा

 

09:55 AM

Uttar Pradesh News Live:अजीत सिंह/जौनपुर: जौनपुर जनपद के बक्सा थाना क्षेत्र स्थित शंभूगंज बाजार के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बदलापुर से जौनपुर की ओर आ रही एक सवारी बस अचानक स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

09:46 AM

PM Modi Kanpur Visit LIVE: पीएम मोदी की कानपुर को बड़ी सौगात 
मेट्रो के दूसरे चरण की शुरुआत 
IIT कानपुर सेंट्रल तक सफर होगा आसान 
आज 5 नए स्टेश जुड़ जाएंगे 

09:40 AM

Lalitpur Chaddi Baniyan Gang: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में चड्डी गैंग सक्रिय है. जी हां आपको बता दे की इस गैंग के भय से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. चड्डी-बनियान पहने करीब आधा दर्जन से अधिक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. सीसीटीवी सामने आने के बाद क्षेत्र वीडियो में डर का माहौल है. पुलिस भी चोरों के इस गैंग को पकड़ने की तलाश में जुट गई है. 

वीडियो CCTV कैमरे में कैद 
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में चोरों के एक गैंग का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हुआ है , चड्डी बनियान पहने करीब आधा दर्जन से अधिक चोरों ने सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गौर कॉलोनी में देर रात घरों का ताला काटकर चोरी करने की कोशिश की. लेकिन इसी दौरान लोगों के जाग जाने और सूचना पर पुलिस टीम के पहुंचने  से चोरों का पूरा गैंग मौके से फरार हो गया. 

09:25 AM

Lucknow News LIVE: लखनऊ से बड़ी ख़बर 
योगेंद्र मिश्रा पर FIR दर्ज की गई 
ज्वॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स हैं योगेंद्र 

 

09:03 AM

Uttar Pradesh News Live: BJP नेता के जनसुविधा केंद्र पर छापा 
कई फर्जी दस्तावेज बरामद
फरार मुकेश देवल की तलाश जारी 

08:49 AM

Uttar Pradesh News Live: बदायूं मे 50 हजार के इनामी बदमाश का इनकाउंटर
50 हजार का इनामी बदमाश रवि बिहारी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
दोनों पैरो मे गोली लगने से हुआ घायल
एक पुलिसकर्मी कुलदीप भी हुआ घायल
दुगरैया मे शराब सेल्स मेन की हत्या के बाद फरार था रवि विहारी
उझानी मे लूट की रकम बरामदगी के दौरान पुलिस पर बरसाई गोलियां
तमंचा चार कारतूस नकदी और जेबरात बरामद
घायल बदमाश और पुलिस कर्मी को कराया अस्पताल मे भर्ती
कुंवरगांव थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

08:43 AM

Lucknow News LIVE: हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
स्वतंत्रता संग्राम से लेकर नवभारत के निर्माण तक, हिंदी पत्रकारिता ने सदैव सत्य, साहस और जनहित के मार्ग को आलोकित किया है।
निष्पक्ष एवं जनकल्याणकारी पत्रकारिता के माध्यम से समाज को दिशा देने वाले सभी पत्रकार बंधुओं का हार्दिक अभिनंदन

08:29 AM

Uttar Pradesh News Live: हमीरपुर:- ट्रक की चपेट में आकर मजदूर की मौत
ट्रक बैक करते समय चपेट में आया मजदूर
नाइट शिफ्ट में काम करने फैक्ट्री गया था मजदूर
मौके पर पहुंचे सदर विधायक मनोज प्रजापति ने परिजनों से मिलकर न्याय का दिलाने का दिया आश्वासन
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
सुमेरपुर थाना कस्बे के फैक्ट्री एरिया का मामला।

 

08:27 AM

PM Modi Kanpur Visit LIVE: कानपुर में आज प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय में बड़ा से मंच तैयार किया गया है।खास बात ये है कि कार्यक्रम स्थल पर भाजपा के झंडे के साथ तिरंगा भी लगाया गया है.

08:17 AM

Uttar Pradesh News Live: सोनभद्र: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पांच लोग झुलसे
अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच झूलसे
सभी घायलों को सीएचसी म्योरपुर में कराया गया भर्ती
डॉक्टरों की देख रेख में इलाज़ जारी
डॉक्टरों ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताई
पेड़ के नीचे खड़े होने के दौरान गिरी अकाशीय बिजली
आकाशीय बिजली गिरने से जामुन के पेड़ के नीचे खड़ी तीन बकरियों की मौत
म्योरपुर थाना क्षेत्र के सुपाचुआ, नौडीहा और कुदरी ग्राम का मामला

07:58 AM

Ghaziabad Encounter: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र में सिपाही सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी कादिर के भाई आदिल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की. नोएडा पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान गोली मारकर एक बदमाश को पकड़ लिया. पकड़ा गया बदमाश कांस्टेबल सौरभ की हत्या मामले में वांटेड था. उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, कारतूस के 2 खोखे और एक बाइक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है. 

अभियुक्तों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन 
थाना वेव सिटी के अन्तर्गत कुछ दिन पहले हुए सिपाही सौरभ हत्याकांड में वांछित चल रहे अभियुक्तों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था.  उसमें से 01 टीम इंस्पेक्टर अनिल के नेतृत्व में मुख्य आरोपी कादिर के भाई आदिल पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम नाहल मसूरी का पीछा कर रही थी.  डासना इकला रोड पर जाते हुए मुखबिर की सूचना पर जब इसका पीछा किया जा रहा था तो इनके द्वारा एसओ वेव सिटी को यह सूचित कर दिया गया कि आगे चैक पाइंट लगाकर सघन चेकिंग की जाए.

07:56 AM

Uttar Pradesh News Live: आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री का आज कानपुर का पहला दौरा है।प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ऑपेरशन सिंदूर के पोस्टर लगाए गए है. कार्यक्रम स्थल पर लगे आपरेशन सिंदूर के पोस्टर पर लोग सेल्फी ले रहे है और प्रधानमंत्री के ऑपेरशन सिंदूर की सफलता पर तारीफ कर रहे है.

07:54 AM

PM Modi Kanpur Visit LIVE: PM मोदी।का मिनट to मिनट कार्यक्रम
2:10 बजे पीएम चकेरी एयरफोर्स में पहुंचेंगे
2:15 बजे पीएम सीएसए को जाएंगे
2:35 बजे पीएम सीएसए में पहुंचेंगे
2:40 बजे पीएम समारोह के मंच पर पहुंचेंगे
3:45 बजे पीएम मंच से निकलेंगे
3:50 बजे सीएसए विवि. से चलेंगे
4:10 बजे चकेरी एयरफोर्स पहुंचेंगे
4:25 बजे चकेरी एयरफोर्स से वापस लौटेंगे

 

07:30 AM

PM Modi Kanpur Visit LIVE: कानपुर में पीएम मोदी देंगे 47.5 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा
मेट्रो, ऊर्जा, जल और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कानपुर को मिलेगा नया आयाम, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
कुल 47,573 करोड़ रुपये से अधिक की 15 परियोजनाओं का होगा लोकार्पण व शिलान्यास
कानपुर मेट्रो के नए भूमिगत रूट, तापीय परियोजनाएं, रेलवे ब्रिज, अग्निशमन केंद्र और ट्रीटमेंट प्लांट से मिलेगा शहर को आधुनिक स्वरूप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद, प्रदेश के औद्योगिक और नगरीय विकास को मिलेगी नई गति

 

07:23 AM

 UP News Live: कानपुर में पीएम मोदी देंगे 47.5 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा
मेट्रो, ऊर्जा, जल और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कानपुर को मिलेगा नया आयाम, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
कुल 47,573 करोड़ रुपये से अधिक की 15 परियोजनाओं का होगा लोकार्पण व शिलान्यास
कानपुर मेट्रो के नए भूमिगत रूट, तापीय परियोजनाएं, रेलवे ब्रिज, अग्निशमन केंद्र और ट्रीटमेंट प्लांट से मिलेगा शहर को आधुनिक स्वरूप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद, प्रदेश के औद्योगिक और नगरीय विकास को मिलेगी नई गति

 

07:21 AM

PM Modi Kanpur Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर के दौरे पर रहेंगे, जहां वह 47,573 करोड़ रुपये से अधिक की 15 मेगा विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.मेट्रो तापीय परियोजनाओं के अलावा शहरवासियों को पुलों, सड़कों की भी सौगात मिलेगी. कानपुर मेट्रो के नए भूमिगत रूट, तापीय परियोजनाएं, रेलवे ब्रिज, अग्निशमन केंद्र और ट्रीटमेंट प्लांट से  शहर को आधुनिक स्वरूप  मिलेगा.  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे

TAGS

Trending news

;