Prayagraj Kumbh Mela 2025 30th Day Major Highlights: महाकुम्भ के समापन से 15 दिन पहले ही स्नानार्थियों की संख्या ने 45 करोड़ से ज्यादा स्नान का रिकॉर्ड बनाया है. 12 फरवरी को महाकुंभ का महास्नान माघ पूर्णिमा को संपन्न हुआ. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. इसकी तैयारियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग की थी.
Trending Photos
Maha Kumbh Mela 2025 Day 30 Top Highlights in Hindi: महाकुम्भ के समापन से 15 दिन पहले ही 45 करोड़ स्नानार्थियों का आंकड़ा पार हो गया. ये संख्या 50-55 करोड़ तक जा सकती है. महाकुंभ में माघ पूर्णिमा 12 फरवरी को महाकुंभ का बड़ा स्नान संपन्न हुआ. इसमें करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचे. संगम में अब तक करीब 49 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं.
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
Read Also: Mahakumbh Maghi Purnima Snan Major News Highlights in Hndi
सोशल मीडिया पर महाकुंभ की अफवाहें फैलाने वालों पर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश पुलिस एवं एक्सपर्ट एजेन्सी द्वारा मिलकर सोशल मीडिया पर महाकुम्भ से सम्बन्धित भ्रामक पोस्ट करने, अफवाह फैलाने वालों एवं साइबर अपराध के प्रति निरन्तर साइबर पेट्रोलिंग की जा रही थी. एक माह में सोशल मीडिया पर महाकुंभ, प्रयागराज से संबंधित भ्रामक पोस्ट करने वाले 53 विभिन्न अकाउंट के विरुद्ध कार्यवाही.
Kumbh LIVE updates: महाकुंभ मेले में भ्रामक वीडियो के जरिये अफवाह फैलाने की साजिश
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो, जिसमें गाजीपुर में वर्ष 2021 में नदी किनारे मिले शव दिखाए गए थे, उसे महाकुंभ प्रयागराज से जोड़कर फैलाया गया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस फर्जी वीडियो का पर्दाफाश करते हुए स्पष्ट किया कि यह कुंभ मेला प्रयागराज से संबंधित नहीं है, बल्कि गाजीपुर की पुरानी घटना का वीडियो है। कुम्भ मेला पुलिस के आधिकारिक अकाउंट से इसका खंडन भी जारी किया गया है.
सात सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज
अफवाह फैलाने और कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने के आरोप में इन सात सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ये अकाउंट्स अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं:
महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया भोजन और प्रसाद
भईया जी का दाल भात केंद्र, शिव शक्ति भण्डारा, तपसी घाम, दाऊ जी का भण्डारा मेला क्षेत्र में प्रति दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद का वितरण कर रहा है। साथ ही तिरूपति बाला जी देवस्थानम, विहिप की सीता रसोई, अखाड़ों के अन्न क्षेत्र और मेले में आई हुई कई धार्मिक संस्थाएं भी अनन्य अन्न भण्डारे चला रही हैं। जहां लाखों की संख्यां में श्रद्धालु माघी पूर्णिमा का स्नान कर भोजन और प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। इसके साथ ही स्नान कर अपने घरों को लौट रहे तीर्थयात्रियों को प्रयागराज के शहरवासी भी चाय, बिस्कुट, खिचड़ी, हलवा या पूड़ी सब्जी बांट कर पुण्य के भागी बन रहे हैं।
Kumbh Mela LIVE updates: प्रयागराज आने वाले तीर्थयात्रियों के यूपीआई भुगतान को सुरक्षा
भारतपे ऐप ने, 'महाकुंभ शील्ड' को लॉन्च करने की घोषणा की है, जो प्रयागराज आने वाले तीर्थयात्रियों के यूपीआई भुगतान को सुरक्षा प्रदान करेगा. धोखाधड़ी सुरक्षा योजना को विशेषरूप से महाकुंभ 2025 के लिए डिजाइन किया गया है. यूजर्स 30 दिनों की अवधि के लिए 25,000 रुपए तक के अपने मोबाइल भुगतान को मुफ्त में सुरक्षित बना सकेंगे. अभिनव 'महाकुंभ शील्ड' एक ऐसी सुरक्षा योजना है, जिसका उद्देश्य इस भव्य आध्यात्मिक आयोजन में भाग लेने वाले लाखों श्रद्धालुओं को फिशिंग स्कैम, डिवाइस चोरी होने के कारण गैरकानूनी लेनदेन और अन्य साइबर खतरों से बचाना है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में लाउडस्पीकर बंद करने की मांग वाली याचिका खारिज
महाकुंभ नगर : महाकुंभ में लाउडस्पीकर के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज हो गई है. हाईकोर्ट ने कहा याचिका में लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. दरअसल, एक याची की तरफ से कहा गया था कि लाउडस्पीकर की आवाज से ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है, उसकी ध्यान साधना में लाउडस्पीकर की आवाज बाधा बन रही है. हाईकोर्ट के समक्ष याची ने लाउडस्पीकर के फोटो पेश किए थे. हाईकोर्ट ने याची की दलीलों को आधारहीन मानते हुए याचिका खारिज कर दिया. बता दें कि ब्रह्मचारी दयानन्द भारतीय की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी.
Mahakumbh 2025 Live Updates: माघी पूर्णिमा से पहले रेलवे ने चलाई 200 से ज्यादा ट्रेनें
महाकुंभ नगर : माघी पूर्णिमा को देखते हुए रेलवे ने 11 फरवरी को शाम 6:00 बजे तक 205 गाड़ियां चलाई गईं. 10.86 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.10 फरवरी को 334 गाड़ियां चलाई गईं थीं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में यातायात व्यवस्था सामान्य, प्रयागराज पुलिस का दावा
महाकुंभ नगर : महाकुंभ मेले की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर फिलहाल यातायात व्यवस्था ठीक चल रही है. प्रयागराज पुलिस ने कुछ ऐसा ही दावा किया है. प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, पिछले कुछ घंटों में यातायात दर समान रही है और इसमें वृद्धि नहीं हुई है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: मंगलवार को शाम छह बजे तक 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ नगर : महाकुंभ में मंगलवार शाम छह बजे तक एक दिन में 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. इनमें 10 लाख कल्पवासी और 1.13 करोड़ श्रद्धालु शामिल रहे. 10 फरवरी तक कुल 44.74 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: माघी पूर्णिमा स्नान के बाद खत्म हो जाएगा एक माह का कल्पवास
महाकुंभ नगर : माघी पूर्णिमा स्नान के लिए मेला प्रशासन ने कमर कस ली है. माघी पूर्णिमा स्नान के साथ श्रद्धालुओं का एक महीने का कल्पवास पूरा हो जाएगा. वे अपने अपने घरों को लौटना शुरू कर देंगे. मेला प्रशासन ने माघी पूर्णिमा स्नान को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती गोरखनाथ मंदिर
महाकुंभ नगर : श्रृंगेरी मठ (शारदा पीठ) के जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री भारती तीर्थ महासन्निधानम के मंगलमय आशीर्वाद और दिव्य आदेश से जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती सन्निधानम मंगलवार शाम को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर आगमन पर शंखध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका दिव्य अभिनंदन किया गया.
Mahakumbh 2025 Live Updates: दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती स्थगित
महाकुंभ नगर : संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के कारण अयोध्या और वाराणसी में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसके चलते प्रशासन को भीड़ को संभालने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस बीच, वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली भव्य गंगा आरती को मंगलवार को स्थगित कर दिया गया है. केवल सांकेतिक आरती की गई.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुम्भ के हर सेक्टर में हाईटेक मेडिकल सेवाएं
महाकुंभ नगर : महाकुम्भ क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था की गई है. छोटे ऑपरेशनों से लेकर बड़ी सर्जरी तक की सुविधा मौजूद रहेगी. महाकुम्भ मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि योगी सरकार की आपातकालीन सेवाएं विशेष रूप से एंबुलेंस सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इस दौरान 2000 से अधिक मेडिकल स्टाफ महाकुम्भ क्षेत्र में तैनात रहेगा, जबकि स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में 700 से अधिक मेडिकल फोर्स हाई अलर्ट रहेगी.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल, थल और नभ से निगरानी
महाकुंभ नगर : महाकुम्भ में माघ पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर योगी सरकार ने व्यापक तैयारी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुम्भ क्षेत्र के साथ ही शहर और मंडल के सभी अस्पताल हाई अलर्ट मोड में रहेंगे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल, थल और नभ से निगरानी की जा रही है. इसके तहत 133 एंबुलेंस को तैनात किया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाने का काम करेंगी. इसमें 125 एंबुलेंस के अलावा सात रिवर एंबुलेंस और एक एयर एंबुलेंस विशेष रूप से तैनात की गई हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: 68 विदेशी नागरिकों ने अपना सनातन धर्म
महाकुंभ नगर : महाकुंभ में आज 68 विदेशी नागरिकों ने विधि-विधान के साथ सनातन धर्म को अपनाया. इन विदेशी श्रद्धालुओं में सबसे बड़ी संख्या में अमेरिकी नागरिकों की रही. सनातन परंपरा में दीक्षित होने वाले 68 लोगों में 41 अमेरिकी, 7 ऑस्ट्रेलियन, 4 स्विट्जरलैंड, 3 फ्रांस, 3 बेल्जियम, 2 यूके, 2 आयरलैंड, 2 कनाडा और नॉर्वे, जापान, इटली, जर्मनी के एक-एक नागरिक शामिल हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में भीड़ को लेकर सपा सांसद ने सरकार पर साधा निशाना
महाकुंभ नगर : सपा सांसद डिंपल यादव ने महाकुंभ को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. सपा सांसद ने कहा कि महाकुंभ के लिए सरकार ने हजारों करोड़ रुपये खर्च किए और उन्हें कुप्रबंधन के लिए जवाबदेह होना चाहिए... यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 300 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम था और लोग कई दिनों तक फंसे रहे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल
महाकुंभ नगर : बॉलीवुड अभिनेता और मार्शल आर्टिस्ट विद्युत महाकुंभ पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी मां का सपना था कि मैं महाकुंभ में पवित्र स्नान करूं, इसलिए मैं यहां हूं., यह एक दिव्य स्थान है. हम अभिनेता हैं, हम कई भूमिकाएं निभाते हैं लेकिन अंत में, हम सभी सनातनी हैं. सभी युवाओं को अपने परिवार, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. समय आ गया है, हमें योग को अपनी संस्कृति में वापस लाना चाहिए.
Mahakumbh 2025 Live Updates: जितेंद्र सिंह ने संगम में लगाई डुबकी
महाकुंभ नगर : जितेंद्र सिंह (वसीम रिजवी) ने संगम में डुबकी लगाई है. स्नान के बाद जितेंद्र सिंह ने कहा कि वह एक ऐसा संगठन बना रहे जो इस्लाम से सनातन में आने वालों को तीन हजार रुपये प्रति माह देगा. उन्हें कारोबार दिलाने में भी मदद करेगा.
Mahakumbh 2025 Live Updates: इस्कान के संस्थापक स्वामी श्रील प्रभुपाद को विश्व गुरु की उपाधि
महाकुंभ नगर : दुनियाभर में 'हरे कृष्णा' मूवमेंट के माध्यम से सनातन धर्म का प्रभाव बढ़ाने वाले इस्कान के संस्थापक स्वामी श्रील प्रभुपाद को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 'विश्व गुरु' की उपाधि प्रदान की है. श्री निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
Mahakumbh 2025 Live Updates: भीड़ कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने की खास तैयारी
महाकुंभ नगर : प्रयाग जंक्शन पर बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर में हर एक स्टेशन और अन्य आसपास के जिलों के स्टेशन की सीसीटीवी के जरिए मॉनिटरिंग की जा रही है. जिस स्टेशन पर भीड़ ज्यादा मिलती है वहां पर कुछ घंटे के अंदर ही नई ट्रेन तैयार करके भेज दी जाती है और श्रद्धालुओं को समय पर अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचाया जा रहा है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: माघी पूर्णिमा पर हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की वर्षा
महाकुंभ नगर : महाकुंभ में 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान है. मेला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. माघी पूर्णिमा स्नान पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा होगी.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में दोपहर तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
महाकुंभ नगर : महाकुंभ नगर में मंगलवार को 99 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया. इसके अलावा 10 लाख कल्पवासियों ने भी डुबकी लगाई. अब तक महाकुंभ में 44.74 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: हंस तीर्थ के लिए चलाएंगे आंदोलन-अविमुक्तेश्वरानंद
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने आज प्रयागराज के हंस तीर्थ में दर्शन न कर पाने पर खेद जताया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो इस धर्मस्थल को मुक्त करने के लिए आंदोलन चलाएंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: भीड़ और जाम पर पुलिस का बयान
एक तरफ जहां ड्रोन के वीडियो और तस्वीरों में संगम स्नान के लिए जाते श्रद्धालुओं का रैला दिख रहा है तो वहीं भीड़ को लेकर प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने बताया कि शहर के भीतर कोई कोई जाम नहीं है. लखनऊ जौनपुर, प्रतापढ़, च्तिरकूट, रीवा, वाराणसी सहित मार्गों पर यातायात ठीक-ठाक चल रहा है. ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए वाहनों को पार्किंग स्थलों पर ही छोड़ने के निर्देश दिये गए हैं. माघ पूर्णिमा से पहले मेला क्षेत्र आज से ही नो व्हीकल जोन घोषित किया जा रहा है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: आशुतोष राणा ने किया संगम स्नान
एक्टर आशुतोष राणा ने महाकुंभ के तीसवें दिन आज त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. वहीं इसके अलावा 12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान के लिए प्रयागराज में ट्रैफिक की नई व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने निर्देश दिया है कि 11 फरवरी को शाम 5 बजे से 12 फरवरी तक मेला क्षेत्र में किसी भी तरह का वाहन प्रतिबंधित रहेगा.
Maha Kumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ स्नान पर मनोज तिवारी का बयान
#WATCH प्रयागराज: #Mahakumbh पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "बड़ा अच्छा महसूस हो रहा है...आज मैं पवित्र स्नान करूंगा और शाम को एक कार्यक्रम में भाग भी लूंगा...यहां अच्छी व्यवस्था है...सब लोग महाकुंभ में आए और पवित्र स्नान करें..."
पंजाब के विधायकों और मंत्रियों की अरविंद… pic.twitter.com/OsUbKIiSUP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2025
Maha Kumbh 2025 Live Updates: ये दिग्गज लगा चुके डुबकी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई थी, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (मंत्रिमंडल समेत) भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल स्नान कर चुके हैं.
Maha Kumbh 2025 Live Updates: अविमुक्तेश्वरानंद आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
11 फरवरी को सेक्टर 19 मोरी मार्ग पर स्थित शंकराचार्य शिविर कुंभ में दोपहर 2.30 पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे.
Maha Kumbh 2025 Live Updates: महाकुम्भ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ के पार
मंगलवार की सुबह 8 बजे ही महाकुम्भ में 45 करोड़ स्नानार्थियों की संख्या पार हो गई. सुबह 8 बजे तक करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई, जिसके साथ ही महाकुम्भ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ पार हो गई. अभी महाकुम्भ को 15 दिन और दो महत्वपूर्ण स्नान पर्व बाकी हैं और पूरी उम्मीद है कि स्नानार्थियों की संख्या 50-55 करोड़ के ऊपर जा सकती है.
Maha Kumbh 2025 Live Updates: कुंभ से लौटते श्रद्धालुओं की पलटी बस, 1 की मौत
फिरोजाबाद कुंभ स्नान कर लौटते श्रद्धालुओं की बस पलटी, एक महिला की मृत्यु,14 घायल : थाना रामगढ क्षेत्र स्थित सांती पुल और ममता डिग्री कॉलेज के बीच कुंभ स्नान कर लौटते श्रद्धालुओं की प्राइवेट बस खाई में पलट गई।
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: कुंभ जाने वाली ट्रेन में श्रद्धालुओं की भीड़
नवादा रेलवे स्टेशन पर गोड्डा नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस में कुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, यात्रियों के बीच जमकर हुआ हंगामा, ट्रेन की बोगियों का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री परेशान.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: ट्रेन में यात्रियों के हंगामा के बाद अलर्ट
मधुबनी में कुंभ स्नान जाने वाली ट्रेन में यात्रियों के हंगामा के बाद मुजफ्फरपुर में आरपीएफ और जीआरपी की टीम हाई अलर्ट पर है. प्लेटफॉर्म पर पहुंची यात्रियों की भीड़ को नियंत्रण किया और यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन पर चढ़ाया. जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को नहीं चढ़ पाने से नाराज यात्रियों ने मधुबनी में हंगामा कर दिया. जिसके बाद मुजफ्फरपुर में आरपीएफ और जीआरपी थाने की पुलिस ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन पर चढ़ाया. मधुबनी स्टेशन पर हुई घटना के कारण मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ नियंत्रण करने में रेलवे प्रशासन को एड़ी-चोटी एक करनी पड़ी है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: परिवार संग संगम में डुबकी लगाएंगे मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी आज अपने परिवार के साथ संगम में स्नान करेंगे. कुछ संतों के शिविरों में भी जा सकते हैं. इसके बाद वह एयरपोर्ट रवाना होंगे. मुकेश अंबानी आज चार्टर्ड प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: संगम में अब तक कितने श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी?
प्रयागराज महाकुंभ में संगम में अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. जिनमें आज अब तक 49.68 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. इसमें 39.68 लाख श्रद्धालु और 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी शामिल हैं.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: आज संगम में डुबकी लगाएंगे आशुतोष राणा
आज एक्टर आशुतोष राणा महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इसके साथ ही वह बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन संग साधु-संतों से भी मुलाकात करेंगे.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में वरिष्ठ अफसर तैनात
सुबह की सभी बड़ी ख़बरें
पेरिस में PM मोदी का भव्य स्वागत
बजट सत्र का आज 8वां दिन
महाकुंभ में वरिष्ठ अफसर तैनात
आज पंजाब AAP विधायकों की बैठक
दिल्ली CM के नाम को लेकर मंथन तेज#ZeeUPUK #DelhiCM #PMModi #MahaKumbh2025 #AAP #BJP @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/lBL9xtkTnz— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 11, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में उमड़ा भक्तों का सैलाब
प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को 1.17 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. वहीं, त्रिवेणी संगम में अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी खबर
माघ पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर बड़ा आदेश दिया गया है. मेला क्षेत्र में वाहनों पर प्रतिबंध लगा है. 13 तारीख तक वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज में लोगों की भारी भीड़
प्रयागराज में संगम से 2 किलोमीटर पहले तक लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. भीड़ में लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है. वहीं, स्नान कर लौट रहे लोगों की परेशानी ये है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इंतजाम नहीं है. ऑटो और बाइक वाले मनमानी कीमत वसूल रहे है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: माघ पूर्णिमा के स्नान पर ट्रैफिक व्यवस्था
महाकुंभ में भारी जाम को देखते हुए माघ पूर्णिमा के स्नान पर ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव किया गया है. 11 फरवरी की शाम से ही पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो वीकल जोन घोषित किया गया है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: योगी सरकार ने उतारी अफसरों की फौज
महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर
योगी सरकार ने उतारी अफसरों की फौज
महाकुंभ में 28 PCS अफसरों की तैनाती #Mahakumbh #CMYogi #ZeeUPUK @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/bBQsMdGvJy— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 11, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: टोल नाकों पर वाहनों का जमघट
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से प्रयागराज के रास्तों पर भीषण जाम लग गया है. श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है. कई घंटों तक श्रद्धालु जाम में फंसे रहे.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ पहुंच रही श्रद्धालुओं की भीड़
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ पर अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल का बयान
महाकुंभ को लेकर अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि ऐसा संयोग जीवन में कभी-कभार ही आता है. लाखों-करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ आए हैं.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 16 फरवरी को महाकुंभ में होगा कॉन्क्लेव
16 फरवरी को महाकुंभ में कॉन्क्लेव होने वाला है. जिस पर वन एवं पंचायती राज विभाग का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि जलवायु परिवर्तन विषय पर कॉन्क्लेव होगा.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के लिए चले राम-लक्ष्मण
दो भाइयों की महाकुंभ तक पैदल यात्रा
कौशांबी पहुंचने पर स्वागत
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 14 फरवरी को अयोध्या समेत कई जिलों में छुट्टियां
अब स्कूलों और कॉलेजों में प्रयागराज महाकुंभ का असर दिखने लगा है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यूपी के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है. महाकुंभ के पलट प्रवाह की वजह से विंध्याचल में हो रही भारी भीड़ को देखते हुए मिर्जापुर में तीन दिनों तक स्कूल बंद करने का निर्देश है.
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: माघ पूर्णिमा को लेकर सीएम की बैठक
माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर महाकुंभ में खास तैयारी है. 12 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान होगा. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान करने पहुंचेंगे. जिसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अहम बैठक की. इस बैठक में उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.