यूपी के इस जिले में है 'छोटी काशी', रावण छोड़ गया था अद्भुत शिवलिंग, आखिरी सोमवार उमड़ा आस्था का सैलाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2866534

यूपी के इस जिले में है 'छोटी काशी', रावण छोड़ गया था अद्भुत शिवलिंग, आखिरी सोमवार उमड़ा आस्था का सैलाब

Gola Gokarnath mandir:  लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में सावन के चौथे सोमवार में भक्तों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. हालांकि पिछले बार की अपेक्षा इस बार प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त नजर आई. जिसके चलते प्रशासनिक व्यवस्था से लोग खुश नजर आ रहे हैं.

Gola Gokarnath mandir
Gola Gokarnath mandir

लखीमपुर खीरी/दिलीप मिश्रा: लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में सावन के चौथे सोमवार में भक्तों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. हालांकि पिछले बार की अपेक्षा इस बार प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त नजर आई. जिसके चलते प्रशासनिक व्यवस्था से लोग खुश नजर आ रहे हैं. अपनी मनोकामना मन्नत लेकर के आने वाले कांवरिया और आम भक्त सभी जैसे भक्ति के रंग में शराबोर नजर आ रहे हैं. ऐसे में जबकि 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है लेकिन कांवरियों के जोश में कोई कमी नजर नहीं आ रही है.

यथार्थ रूप में विराजमान भगवान शिव
भक्तों का मानना है कि यहां भगवान शिव यथार्थ रूप में विराजमान हैं. माना जाता है जब रावण घोर तपस्या कर बरदान स्वरूप भगवान शिव को अपने साथ लंका ले जाने की जिद पर अड़ा था. तब भगवान शिव ने उसके सामने यह शर्त रखी थी कि उसे जहां पर वह रख देगा. वहीं वह स्थापित हो जाएंगे. इस शर्त पर जब रावण लंका की तरफ भगवान शिव को ले जाने के लिए चला, तो बताया जाता है कि शिव की माया के चलते रावण को लघुशंका प्रतीत हुई और वह शिवलिंग को एक चरवाहे के हाथ में सौंपकर लघु शंका के लिए चला गया.

अंगूठे से दबा दी शिवलिंग
इस बीच भगवान शिव ने अपना वजन बढ़ाना शुरू किया. जिससे चरवाहा भार सहन नहीं कर पाया और शव लिंग को जमीन पर रख दिया. इसके बाद रावण ने लाख प्रयास किया लेकिन भगवान शिव वहां से नहीं उठे गुस्से में आखिरकार रावण ने अंगूठे से शिवलिंग वहीं दबा दिया. जिससे शिव कई फिट नीचे चले गए. गोला गोकर्णनाथ को छोटी काशी भी कहा जाता है. मान्यता है कि यहां सच्चे मन से प्रार्थना करने और गंगा जल चढ़ाने पर भोले बाबा की कृपा बरसती है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

सावन के अंतिम सोमवार से पहले 'चमत्कार'! खुदाई में निकली अद्भुत और विशालकाय हनुमान प्रतिमा

 

TAGS

Trending news

;