दोस्ती में दगा! शराब पी, एंज्वॉय करने के बहाने छत पर ले जाकर चौथी मंजिल से फेंका, मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2774817

दोस्ती में दगा! शराब पी, एंज्वॉय करने के बहाने छत पर ले जाकर चौथी मंजिल से फेंका, मौत

Barabanki News:  बाराबंकी जिले में शराब पीने के बाद तीन दोस्त एक युवक को एंज्वॉय करने के बहाने छत पर ले गए, फिर चौथी मंजिल से उसे नीचे फेंक दिया. जिसकी मौत हो गई.

Barabanki News
Barabanki News

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: बाराबंकी जिले में शराब पीने के बाद तीन दोस्त एक युवक को एंज्वॉय करने के बहाने छत पर ले गए, फिर चौथी मंजिल से उसे नीचे फेंक दिया. जिसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को छत से फेंकने के बाद सभी मौके से भाग निकले. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास की कांशीराम कॉलोनी का है. जहां की चौथी मंजिल से कल देर रात मोनू (25) नाम के युवक को उसके ही दोस्तों ने पहले शराब पिलाई फिर एंज्वॉय करने के बहाने छत पर ले गए. उसके बाद चौथी मंजिल से उसे नीच फेंक दिया.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पिता राकेश ने आरोप लगाया कि उसके दोस्त महताब, सद्दाम और निहाल ने उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. मोनू को गंभीर हालत में आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे गंभीर हालत में उसे लखनऊ के लोहिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी युवकों की पुलिस तलाश में जुटी है.

मृतक के पिता का क्या कहना?
मृतक के पिता राकेश ने बताया कि उनका पुत्र मोनू काम से लौट कर आया था, तभी उसके दोस्त उसे बुलाकर छत पर ले गए. उसके बाद छत से नीचे फेंककर भाग निकले. नीचे नाले से उसे उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

गिरफ्तारी की मांग
पिता ने बताया कि उन्होंने उन तीन में से एक को पकड़ भी लिया था. लेकिन वह भी हाथ छुड़ाकर मौके से भाग गया. पिता ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर मोनू के आरोपी दोस्तों की गिरफ्तारी की मांग की है.

UP Rain Alert: यूपी में मौसम की आंख मिचौली! बनी रहेगी बादलों की आवाजाही, नोएडा-गाजियाबाद समेत 24 जिलों में होगी बारिश

 

TAGS

Trending news

;