ED Raids in Lucknow: लखनऊ में ED की बड़ी छापेमारी, कारोबारी निकांत जैन के ठिकानों पर रेड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2870406

ED Raids in Lucknow: लखनऊ में ED की बड़ी छापेमारी, कारोबारी निकांत जैन के ठिकानों पर रेड

ED Raids in Lucknow: यूपी के लखनऊ में आज सुबह ईडी ने गोमतीनगर में छापेमारी की कार्रवाई की है. लखनऊ के अलावा मेरठ-नोएडा में भी छापेमारी की गई.  एक टीम विशाल खंड में जमी रही. मौके पर पुलिस भी तैनात थी.

Lucknow News
Lucknow News

विशाल सिंह/लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है. लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है. ईडी की टीम ये कार्रवाई गोमती नगर के विशाल खंड में कर रही है. अभी ताजा जानकारी सामने नहीं आई है कि ये रेड क्यों डाली जा रही है. सेंट्रल फोर्सज भी तैनात की गई है. ये छापेमारी कुख्यात कारोबारी निकांत जैन के खिलाफ की गई है. 

 प्रवर्तन निदेशालय ने यूपी के कुख्यात कारोबारी निकांत जैन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ, नोएडा और मेरठ में उनके पांच ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई सोलर कलपुर्जे बनाने की फैक्ट्री के लिए सब्सिडी दिलाने में कमीशन लेने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत की गई. निकांत जैन पर आरोप है कि उन्होंने सोलर सेल और सोलर उपकरण बनाने की फैक्ट्री स्थापित करने के लिए निवेश यूपी (Invest UP) के माध्यम से सब्सिडी दिलाने के नाम पर भारी कमीशन लिया. मार्च 2025 में एसटीएफ ने निकांत को लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था.

आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश का करीबी था निकांत
निकांत आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश का करीबी था. वह निवेशकों से रिश्वत लेता था.  इसी मामले आईएएस का निलंबित किया गया था. निकांत जैन को पहले ही एसटीफ गिरफ्तार कर चुकी है. निकांत जैन मूल रूप से मेरठ का रहने वाले है. उस पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

 

Ed Raid Chhangur Case: छांगुर बाबा पर ED का शिकंजा, यूपी से लेकर मुंबई तक कई ठिकानों पर छापेमारी, धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश
 

TAGS

Trending news

;