UP News Highlights: चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, 5 जून को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2777495

UP News Highlights: चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, 5 जून को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा

Uttar Pradesh News Highlights: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष आज लखनऊ दौरे पर रहेंगे. वह राजधानी लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. आज चौधरी चरण सिंह कि पुण्यतिथि है. हापुड़ में यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने हापुड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड़ में गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को मार गिराया है. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

 

 Uttar Pradesh News Live
Uttar Pradesh News Live
LIVE Blog

UP News 29 May 2025 Highlights Updates: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष कल लखनऊ दौरे पर हैं. यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य शार्प शूटर नवीन कुमार को मार गिराया है. यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने हापुड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड़ में गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को मार गिराया है. आज से लखनऊ का चिड़ियाघर खुलेगा. बर्ड फ्लू के चलते शासनादेश के बाद बंद था लखनऊ का चिड़ियाघर. आज चौधरी चरण सिंह कि पुण्यतिथि है. 5 जून को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा है.

 

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

29 May 2025
17:43 PM
17:33 PM

UP News Live: गहरे पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, तीन दोस्त किसी तरह बच निकले

बलरामपुर शहर के तुलसीपुर रोड स्थित महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय (एमएलके कॉलेज) के छात्रावास परिसर में बने निर्माणाधीन तालाब में गुरुवार दोपहर नहाते समय पांच बच्चे डूब गए। इनमें से तीन बच्चे किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि दो सगे भाइयों की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के भलुहिया गांव के रहने वाले विवेक उपाध्याय के बेटों के साथ हुआ।

16:37 PM

UP News Live:  फर्जी दस्तावेज़ों से नौकरी कर रहा था सहायक अध्यापक, गिरफ्तार
श्रावस्ती: 
मल्हीपुर पुलिस ने वांछित फर्जी सहायक अध्यापक को मधवापुर पुल के पास से किया गिरफ्तार। आरोपी प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कला में फर्जी अभिलेखों के आधार पर कर रहा था नौकरी। बर्खास्तगी के बाद मल्हीपुर थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा। मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी।

15:59 PM

UP News Live:  अयोध्या में राम पथ धर्मपथ पंचकोसी व चौदहकोसी मार्ग पर नॉनवेज बैन

रामनगरी में नॉनवेज और मदिरा की दुकान हटाने के लिए शासन ने सख्त कदम उठाए हैं.  अयोध्या के राम पथ धर्म पथ 14 कोसी परिक्रमा मार्ग व पंच कोशी परिक्रमा मार्ग पर अब नॉनवेज नहीं बिकेगा, देर रात खाद्य उपायुक्त मानिकचंद सिंह टीम के साथ भ्रमण पर निकल कर राम पथ का निरीक्षण किया.  नॉनवेज बेचने वाले दुकान मालिकों को हिदायत दी कि 7 दिन के अंदर दुकान बंद कर दे. 

14:10 PM

UP News Live:  पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा, पति ने थाने में दिया साथ रहने का आशीर्वाद 

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश): जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ से एक बेहद अनोखी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ने के बाद न कोई विवाद किया, न बवाल मचाया। बल्कि, वह शांति से दोनों को थाने ले गया और वहां पत्नी को प्रेमी के साथ रहने की अनुमति देते हुए आशीर्वाद दिया। साथ ही, अपने तीनों बच्चों को भी पत्नी को सौंप दिया।

13:38 PM

UP News Live: CBI ऑपरेशन चक्र-V: बनारस में कॉल सेंटर पर छापेमारी, साइबर गिरोह बेनकाब

बनारस के महमूरगंज स्थित कॉल सेंटर पर CBI ने ऑपरेशन चक्र-V के तहत छापा मारा। शुभम जायसवाल, विवेक राज और आदर्श कुमार सहित 6 आरोपी गिरफ्तार हुए। जापान के लोगों से साइबर फ्रॉड कर पैसे उड़ाने का आरोप है। दिल्ली, पानीपत और अयोध्या से भी आरोपी पकड़े गए।

13:31 PM

UP News Live: सिद्धार्थनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, किया कन्वेंशन ऑडिटोरियम का शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिद्धार्थनगर में कपिलवस्तु स्तूप का दर्शन किया और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के म्यूजियम का भ्रमण किया। इसके बाद 1000 सीटों वाले गौतमबुद्ध कन्वेंशन ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया। अब बीएसए ग्राउंड में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद।

13:30 PM

"UP News Live: युवक की मौत से परिवार मे मचा कोहराम 
बिजनौर में भीषण गर्मी से राहत पाने गंगा में नहाने गया चंदपुरा बंगाली कॉलोनी निवासी युवक कृष्णा डूब गया। वह परिवार संग पिकनिक मनाने आया था। अचानक गहराई में जाने से हादसा हुआ, जिससे मौके पर कोहराम मच गया। परिवार की खुशी मातम में बदल गई। गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।

13:02 PM

Nainital News Live: घटिया निर्माण पर डीएम का सख्त एक्शन
बिना स्वीकृति के की जा रही निर्माण सामग्री की खुदाई और घटिया निर्माण कार्य पर DM नैनीताल ने बड़ी कार्रवाई की है, डीएम में स्टेडियम के बाद सुरक्षा कार्यों की जांच की सिफारिश उत्तराखंड शासन से की है, हल्द्वानी स्टेडियम के बाढ़ सुरक्षा कार्य 36 करोड़ की लागत से कराए जा रहे हैं,

12:33 PM

Uttarakhand News Live: पुलिस का मानवीय चेहरा
MP से केदारनाथ यात्रा पर आए 90 वर्षीय बुजुर्ग को गौरीकुंड में चलने में दिक्कत थी और उनके पैसे भी गिर गए थे। चौकी गौरीकुंड में तैनात आरक्षी विनोद और आरक्षी धीरेन्द्र ने बुजुर्ग को कंधे का सहारा देकर शटल सेवा तक पहुँचाया, वाहन का किराया और कुछ पैसे देकर उन्हें उनके गंतव्य को भेजा।

12:13 PM

Unnao News Live:उन्नाव में सड़क हादसे में दो की मौत
उन्नाव में पुरवा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बछौरा गांव निवासी 28 वर्षीय कुनाल विमल बाइक से घर लौट रहे थे. चौराहे के पास भगतखेड़ा गांव के 65 वर्षीय मेडी लाल सड़क पार कर रहे थे. कुनाल ने वृद्ध को बचाने का प्रयास किया. लेकिन बाइक असंतुलित होने से दोनों की टक्कर हो गई. दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को पुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

 

11:45 AM

Kushinagr News Live: मिट्टी लदे टैक्टर ट्राली के पलटने से हुआ हादसा
कुशीनगर- मिट्टी लदे टैक्टर ट्राली के पलटने से हुआ हादसा, हादसे में दो नाबालिग किशोर की मौत से मचा हड़कंप.अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के पलटने से दो नाबालिग किशोर की दबने से हुई मौत.मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों के लिए भेज जांच में जुटी. कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव के मोड़ की घटना.

11:24 AM

Aligarh News Live: अलीगढ़ सफाई कर्मचारियों का उग्र प्रदर्शन
सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम के मुख्य द्वार पर ताला डालकर किया प्रदर्शन, सफाई कर्मचारियों ने महापौर दलाल है के लगाए नारे, नगर निगम के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर बैठे धरने पर, अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं सफाई कर्मचारी, कंपनी के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं सफाई कर्मचारी, कर्मचारियों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी तादात में पुलिस बल किया गया तैनात, अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के नगर निगम का मामला।

10:33 AM

Sambhal News: सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल के थाना बनियाठेर क्षेत्र के कस्बा नरौली के मोहल्ला तेलीवाला कुआं में एक चौंकाने वाली घटना घटी.  एक अधेड़ व्यक्ति ने अपनी बहू की हत्या की नीयत से सलवार-सूट और बुर्का पहनकर घर में घुसा और उसके पास एक चाकू भी था. गनीमत रही कि परिजनों की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी टल गई. शोर-शराबा सुनकर पास पड़ोस के लोग आ गए.  परिवार के लोगों ने पड़ोसियों की मदद से अधेड़ व्यक्ति को घर में ही पकड़ लिया और पुलिस बुला कर सुपुर्द कर दिया. पुलिस उसे थाना बनियाठेर ले आई जहां अधेड़ व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. 

 

10:33 AM

UP News Live: राम मंदिर को लेकर बड़ी ख़बर 
5 जून को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा 
5 जून को पूरा होगा मंदिर निर्माण
3 जून से होगी प्राण प्रतिष्ठा समारोह  

 

09:59 AM

UP News Live: झांसी हाईवे पर खड़े कंटेनर से टैंकर टकराकर खाई में जाकर पेड़ से टकरा गया
एंकर-झांसी मोठ थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाइवे पर सड़क किनारे खड़े खराब कंटेनर से टकराकर एक टैंकर खाई में जाकर पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का चालक राजेश बुरी तरह से वाहन में ही फंस गया और टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने घटना सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों और क्रेन की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर में फंसे चालक को बाहर निकालकर उसे गंभीर हालत में मोठ ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने कंटेनर और टैंकर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है

09:54 AM

UP Encounter News: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. बीते 24 घंटों में पुलिस ने कई जिलों में एनकाउंटर कर अपराध की रीढ़ तोड़ने की कोशिश की है. इस तेज़तर्रार कार्रवाई ने अपराधियों के बीच हड़कंप मचा दिया. हापुड़ में एक कुख्यात बदमाश ढेर हुआ है तो कई जिलों में वांछित बदमाश गिरफ्तार हुए हैं या फिर उनके पैरों में पुलिस की गोलियां लगी हैं.

 

09:39 AM

UP News Live: फिर गिरा प्लास्टर
ग्रेटर नोएडा--अजनारा होम्स सोसायटी में एक टावर से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिरा,गिरने से पार्किंग में खड़ी स्कूटी और कार हुई क्षतिग्रस्त. ओपन एरिया में खड़े थे दोनों वाहन, नहीं था वहां पर कोई व्यक्ति मौजूद. हो सकती थी बड़ी घटना. पहले भी घटना हो चुकी है.  कई बार रेजिडेंस दे चुके हैं शिकायत, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं, प्राधिकरण और जिम्मेदार प्रशासन चुप,बिल्डर द्वारा किए गए निर्माण पर हो रहा सवाल खड़ा,घटना बिसरख थाना क्षेत्र की है.

 

09:32 AM

UP News Live: अचानक अटकी लिफ्ट
ग्रेटर नोएडा-एक बार फिर की हाईराइज सोसाइटी की लिफ्ट, लिफ्ट में आधा घंटे तक फंसे रहे लोग/ रात में काफी देर तक फंसी रही क्लब हाउस की लिफ्ट. लिफ्ट में फंसे रहे महिला सहित कई लोग. लोगों जैसे तैसे निकाला गया बाहर. लिफ्ट में फंसे हुए लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल. पुलिस को की गई शिकायत,बिसरख थाना क्षेत्र की आस्था ग्रीन्स सोसायटी की घटना.

09:20 AM

Lucknow News LIVE: राजधानी में बदमाश लंगड़ा 
बदमाश के पैर में लगी गोली 
बदमाश गौरव कनौजिया घायल 
दूसरा साथी मौके से फरार 

 

09:11 AM

Uttar Pradesh News Live:संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर गमछे के फंदे से लटकती मिली युवक की लाश
यूपी के श्रावस्ती जिले के कोतवाली भिनगा इलाके में सेंट एंथोनी स्कूल के पास एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकती मिली. युवक की लाश आम के पेड़ पर लगे गमछे के फंदे से लटकती मिली। अपने खेतों को गए ग्रामीणों ने युवक के शव को पेड़ से लटकते देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में ले लिया है। मृतक युवक भिनगा इलाके के शिव बालक पुरवा गाँव का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

09:10 AM

 Uttar Pradesh News Live: आज चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि 
CM योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि 
पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि-CM
'चौधरी जी समृद्ध गांव के लिए समर्पित रहे'
'वंचितों के उत्थान के लिए काम किया'

08:58 AM

Ghaziabad suicide: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जिले के लोनी कोतवाली के बंथला इलाके में युवक ने ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने दो वीडियो और एक तीन पन्नों का सुसाइड नोट अपने भाई को भेजा, जिसमें दिल्ली निवासी सरफराज नामक युवक को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. सुसाइड नोट में ब्लैकमेलिंग और पैसे लेने का भी जिक्र है. वीडियो में पवन रोते हुए न्याय की अपील करता है और कहता है कि अब उसमें जीने की ताकत नहीं बची. घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मोबाइल व सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

 

08:43 AM

 Uttar Pradesh News Live: कोरोना से डरना नहीं लड़ना है ! 
यूपी में भी कोरोना ने दी दस्तक 
सरकारी अस्पतालों में कोविड जांच के आदेश 

08:36 AM

UP News Live: मैनपुरी से बड़ी ख़बर 
युवक ने युवती पर चलाई गोली 
शादी के लिए लड़की देखने गया था आरोपी 
युवती के नापसंद करने पर चलाई गोली 

08:24 AM

Bird flu in UP: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू की वजह से बंद चल रहे लू और लायन सफारी आज (गुरुवार) से खुल जाएंगे. हालांकि गोरखपुर और  कानपुर के चिड़ियाघर अग्रिम आदेश तक अभी बंद रहेंगे.14 से 28 मई तक सभी चिड़ियाघर बंद थे. चिड़ियाघर खुलने से दर्शक और कर्मचारी उत्साहित हैं. प्रमुख मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव अनुराधा वेमुरी ने बताया कि लखनऊ का चिड़ियाघर और इटावा का लॉयन सफारी गुरुवार को आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे. बर्ड फ्लू के मद्देनजर दो सप्ताह से बंद चल रहे थे. अभी गोरखपुर और कानपुर के चिड़ियाघर अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे.

आज से करिए चिड़ियाघर की सैर
राजधानी लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान 29 मई से दर्शकों व पर्यटकों के लिए खुल रहा है.  प्रधान मुख्य वन संरक्षक-वन्य जीव के आदेश पर यह निर्णय लिया गया है.बर्ड फ्लू के चलते शासनादेश के बाद लखनऊ का चिड़ियाघर बंद था. जरूरी सुरक्षा निर्देशों के साथ चिड़ियाघर खुल रहा है. जानवरों के बहुत करीब जाने की अनुमति  नहीं होगी. इटावा सफारी पार्क नियम शर्तो के आधार पर पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. बता दें कि बर्ड फ्लू के अलर्ट के बाद सफारी 15 दिन से बंद था.  जू में साफ सफाई के साथ जरूरी दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा.

08:20 AM

UP News 29 May 2025 Live Updates:प्रेमिका के नए प्रेमी की ब्लैकमेलिंग से तंग युवक ने की आत्महत्या, मरने से पहले वीडियो और सुसाइड नोट में लगाई न्याय की गुहार
गाज़ियाबाद के लोनी थानाक्षेत्र के प्रवेश विहार कॉलोनी में रहने वाले 24 वर्षीय युवक पवन ने ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने दो वीडियो और एक तीन पन्नों का सुसाइड नोट अपने भाई को भेजा, जिसमें दिल्ली निवासी सरफराज नामक युवक को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो में पवन रोते हुए न्याय की अपील करता है और कहता है कि अब उसमें जीने की ताकत नहीं बची. जानकारी के मुताबिक पवन दिल्ली की एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था और पिछले डेढ़ साल से एक युवती से प्रेम संबंध में था। चार महीने पहले युवती ने उससे दूरी बनाकर सरफराज नाम के युवक से रिश्ता जोड़ लिया। पवन जब युवती से बात करने की कोशिश करता, तो सरफराज उसे धमकी देता और झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कहकर ब्लैकमेल करता था। परिजनों का आरोप है कि सरफराज ने पवन से 50 हजार रुपये और कुछ गहने भी ऐंठ लिए थे.

08:11 AM

Uttar Pradesh News Live: पोखर में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत, खेलते-खेलते गया था नहाने, परिजनों में कोहराम
बलरामपुर (ललिया)-थाना ललिया क्षेत्र के भयाडीह गांव में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के ही तीन साल के करन वर्मा की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मासूम की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक, करन दोपहर करीब 1:30 बजे गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित पोखर के पास गया था। परिजनों के अनुसार, वह नहाने के इरादे से पानी में उतरा था, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने की वजह से वह डूब गया। कुछ देर बाद चरवाहों और बच्चों ने उसका शव पानी में तैरता देखा तो गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही करन के पिता लुटपुट वर्मा मौके पर पहुंचे और बेटे की हालत देख बेसुध हो गए। उन्होंने बताया कि करन अकेले ही पोखर में चला गया था। हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही थाना ललिया पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

07:57 AM

Lucknow News LIVE: लखनऊ से बड़ी ख़बर 
आज से फिर खुलेंगे चिड़ियाघार 
जरूरी दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन 

07:53 AM

Lucknow News LIVE: शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी ख़बर 
ऑनलाइन ट्रांसफर की नीति जारी 
मानव संपदा पोर्टल के जरिए होगा आवेदन 

 

07:50 AM

Lucknow News LIVE: लखनऊ- बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष लखनऊ दौरे पर
राजधानी लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रमों में होगें शामिल
दोपहर 12ः30 बजे रानी अहिल्याबाई होल्कर त्रि-शताब्दी कार्यक्रम में होंगे शामिल
हजरतगंज में पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन चरित्र पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारम्भ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामि
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी रहेंगे मौजूद
दोपहर 02.30 बजे डा. राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में पुण्यश्लोक लोकमाता रानी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रि-शताब्दी वर्ष पर आयोजित महिला सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे
सीएम योगी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक होंगे शामिल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी करेंगे सम्बोधित

07:48 AM

Hapur Encounter/अभिषेक माथुर: यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य शार्प शूटर नवीन कुमार को मार गिराया है. यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने हापुड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड़ में गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को मार गिराया है.  नवीन, हत्या और मकोका जैसे गंभीर मामलों में वांछित अपराधी था. नवीन कुमार हापुड़ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके चलते एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बाइक पर सवार नवीन और उसके साथी को नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में स्थित जंगल में घेर लिया. यहां नवीन ने एसटीएफ को देखते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग में एक गोली एसटीएफ के सिपाही अंकुर के लगी, जबकि दूसरी गोली दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दारोगा बिजेन्द्र सिंह के लगी. मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एसटीएफ की गोली लगने से नवीन कुमार घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. गोली लगने से घायल नवीन कुमार को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

07:47 AM

UP News Live: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष आज लखनऊ दौरे पर रहेंगे. वह राजधानी लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी रहेंगे मौजूद

 

TAGS

Trending news

;