UP News highlights: सीएम योगी करेंगे उन्नाव में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन, पंचायत चुनाव पर BJP करेगी जिला पंचायत अध्यक्ष पर फोकस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2855526

UP News highlights: सीएम योगी करेंगे उन्नाव में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन, पंचायत चुनाव पर BJP करेगी जिला पंचायत अध्यक्ष पर फोकस

Uttar Pradesh News highlights: सीएम योगी आदित्यनाथ भारत के पहले AI-ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे.  यह भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय है. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 26 July 2025 highlights Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ भारत के पहले AI-ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे.  यह भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय है. इसे तकनीकी और रोजगार परक विश्वस्तरीय शिक्षा एक अनुरूप स्थापित किया गया है. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री योगेंद्र उपाध्याय सहित अन्य लोग भी पहुंचेंगे. :यूपी पंचायत चुनाव पर बीजेपी जिला पंचायत  अध्यक्ष पर फोकस करेगी.

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

26 July 2025
13:40 PM
13:39 PM

UP News Live: सिरफिरे आशिक ने दनादन चलाई प्रेमिका पर पांच गोलियां

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने मंदिर परिसर में पूजा कर रही युवती को रिवॉल्वर से गोली मार दी. घटना के समय मंदिर में सन्नाटा था, लेकिन गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती शांतिपूर्वक पूजा में लीन थी, तभी आरोपी मंदिर में दाखिल हुआ और मुख्य गेट अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद उसने एक के बाद एक पांच गोलियां युवती पर चला दीं. गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर मंदिर के फर्श पर गिर गई. 

12:53 PM

UP News Live:युपी पंचायत चुनाव पर सूत्रों से बड़ी खबर
प्रधानी चुनाव में हस्तक्षेप नहीं करेगी-BJP 
जिला पंचायत  अध्यक्ष पर फोकस करेगी -BJP
कोर कमेटी की बैठक में बनी नई रणनीति 

 

12:53 PM

UP News Live:अलीगढ़ में दो किशोरियों को पुलिस ने किया बरामद 
8 दिनों से बंधक बना कर रखा गया था 
होटल में 8 दिनो से बंधक थी किशोरियां
पुलिस ने  होटल स्टाफ को हिरासत में लिया 
जफर बहला फुसलाकर ले गया था दिल्ली 

12:51 PM

UP News Live:कारगिल विजय दिवस पर CM योगी का बयान 
भारत को बांटने की साजिश- CM
जाति, धर्म के नाम पर बांटने की साजिश- CM  
कुछ लोगों को घुसपैठियों से सहानभूति- CM 
कुछ लोग दुश्मन को बढ़ावा दे रहे- CM

12:05 PM

UP News Live:मथुरा से बड़ी खबर
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास नानवेज का ठेला
गेट नंबर 1 से युवक को पकड़ा गया
श्री बांके बिहारी गो सेवा संस्थान का एक्शन

11:59 AM

UP News Live:गाजियाबाद में बिजली घर में लगी आग 
यू.पी गेट के पास हुआ हादसा 
160 MVA की क्षमता वाले ट्रांसफार्मर में  लगी आग 
9 फायर गाड़ियां ने मिलकर बुझाई आग 
बाकी ट्रांसफार्मर आग लगने से बचाए गए 

11:21 AM

UP News Live:बुलंदशहर: ग्राम पंचायत सचिव के साथ मारपीट का वीडियो वायरल। ग्राम प्रधान व उनके परिवारीजनों पर मारपीट का आरोप। गांव में सर्वे के लिए गया था पीड़ित पंचायत सचिव अनिल तेवतिया। पीड़ित की तहरीर पर प्रधान समेत कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज। बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव चावली का मामला।

11:12 AM

UP News Live:मेरठ सेल्समैन की गोली मार कर हत्या
 उधार की शराब देने से किया था इंकार. आरोपी ने तमंचा सीने में सटाकर मारी गोली. घटना को अंजाम देकर आरोपी हुआ फरार . आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम घटित पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मेरठ के थाना सरधना के सालवा गांव का है मामला.

11:05 AM

UP News Live:मुख्यमंत्री आवास पर बोतलों में जल लेकर पहुंचे कुछ छात्र छात्रों ने कहा वो मुख्यमंत्री आवास पर जल चढ़ना चाहते थे. मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे. छात्रों ने मुख्यमत्री से मांग  कि अभिभावकों को प्राइवेट स्कूल में फीस से राहत मिले.

10:33 AM

UP News Live:बिजनौर-खड़ी कार मे शॉर्ट सर्किट से लगी भयंकर आग।आग लगने से कार देखते ही देखते जलकर हुई राख।घटना से आसपास के इलाके मे मची अफरा-तफरी।सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची फायर बिर्गेड ने आग बुझाई।आग लगने से कार मालिक का हुआ लाखो का नुकसान।थाना धामपुर के मोहल्ला बंदूकचियान का पूरा मामला।

10:30 AM
UP News Live:अलीगढ़.... शराबी पति ने अपनी पत्नी का शराब के नशे में चाकू से कटी गर्दन गंभीर रूप से हुई महिला घायल घायल महिला ने अपने साथ हुई घटना की दी अपनी बड़ी बहन को जानकारी मौके पर पहुंची बड़ी बहन के साथ भी शराबी व्यक्ति ने चाकू मारकर किया घायल दोनों घायल बहाने पहुंची इलाका पुलिस के पास पुलिस के द्वारा दोनों घायल बहनों को उपचार के लिए भेजा अस्पताल घायल महिलाओं को दिया डॉक्टरों ने इलाज शराबी व्यक्ति की पत्नी के गर्दन पर आए 11 टैंके पूरी घटना अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के अंतर्गत की है घटना.
10:21 AM

UP BJP President Six Names: 2027 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में  विधानसभा चुनाव होने हैं.  ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए सबसे अहम फैसला राज्य इकाई प्रमुख का चयन करना है. इस समय बीजेपी नए अध्यक्ष की तलाश में जुटी है और अब इस मामले पर केंद्रीय नेतृत्व को छह नामों की लिस्ट भेजी गई है.  माना जा रहा है कि अगेल दो हफ्तों में इस पर फैसला ले लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इनमें दो ब्राह्मण, दो पिछड़े और दो दलित समुदाय से हैं.  यूपी बीजेपी का अध्‍यक्ष पद फिलहाल भूपेंद्र चौधरी संभाल रहे हैं.

भेजे गए ये छह नाम…!
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन नामों में पूर्व डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा और बस्ती के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी (दोनों ब्राह्मण), वर्तमान मंत्री धर्मपाल सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा (दोनों ओबीसी) और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया और वर्तमान एमएलसी विद्या सागर सोनकर (दोनों दलित) शामिल हैं. 

10:11 AM

UP News Live: बलरामपुर में चार लड़कियां हुई गायब 
3 दिन से लापता हैं 4 नाबालिग लड़कियां
लापता लड़कियों में तीन छात्राएं
एक लड़की प्राइवेट नौकरी करती थी 
पुलिस ने टीम गठित करके जाँच शुरू की

 

10:00 AM

Uttar Pradesh News Live: अमरोहा में सांड की सनक!
अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक छुट्टा सांड ने सड़क पर चल रही महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. सांड ने पहले महिला को सिंगों से उठाकर हवा में उछाला और फिर जमीन पर पटक-पटक कर अधमरा कर दिया. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

09:45 AM

Uttar Pradesh News Live: कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम. इस कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल होंगे. ये कार्यक्रम इस आईडी में रिकोर्ड होगा.

09:30 AM

Uttar Pradesh News Live: पुलिस कर्मियों पर हो सकती है सख्त कार्रवाई
लखनऊ में मॉडल चाय वाली को पीटने वाले पुलिस कर्मियों पर हो सकती है सख्त कार्रवाई. इलाहाबाद हाइकोर्ट ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. कमिश्नर को छह हफ्ते में शपथ पत्र दाखिल करना होगा. अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद होगी. मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता की याचिका पर सुनवाई की. लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता ने आरोप लगाया था कि 8 जून को पुलिस कर्मियों ने पीटा था.

09:15 AM

Uttar Pradesh News Live: मुजफ्फरनगर में दो बहनों से रेप
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दो चचेरी बहनों के साथ तमंचे के बल पर दो व्यक्तियों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित परिजनों ने थाने में दोनों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराकर मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर नाबालिग लड़कियों को मेडिकल के लिए भेजा.

09:00 AM

Uttar Pradesh News Live: गोसाईगंज में चला LDA का बुलडोजर
लखनऊ के गोसाईगंज में चला LDA का बुलडोजर, 26 बीघा में चल रही 3 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, विकसित की जा रही थी अवैध कालोनी, ले-आउट स्वीकृत कराये बिना हो रही थी अवैध प्लाटिंग, LDA ज़ोन 1 और 2 द्वारा ध्वस्त हुई अवैध प्लाटिंग, सड़क नाली बाउंड्रीवाल व साइट ऑफिस हुआ ध्वस्त, LDA VC प्रथमेश कुमार के निर्देश पर कार्यवाही

08:48 AM

Uttar Pradesh News Live: बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी
बुलंदशहर- पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग बाल-बाल बची थाना गुलावठी कोतवाली पुलिस, पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरा वकील अल्वी घायल, उसका साथी आमिर गिरफ्तार, उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

08:35 AM

Uttar Pradesh News Live:हापुड़ में चीनी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
हापुड़ जिले में थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत गढ़ फाटक के नीचे एक चीनी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर बाल बाल बच गया. रास्ते में ट्रक के पलटने से वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हो गया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा क्रेन को बुलाकर ट्रक को सीधा कराए जाने के प्रयास किया जा रहे हैं.

08:15 AM

Uttar Pradesh News Live:यूपी में योगी सरकार ने शिक्षा पद के लिए भर्ती की बहार
TGT के 24 हजार पदों पर भर्ती होगी
PGT के 6 हजार पदों पर भर्ती होगी
शिक्षा निदेशालय से रिक्विजशन को अंतिम रूप

08:00 AM

Uttar Pradesh News Live:दीवार में दबकर मासूम बच्ची अनामिका की हुई मौत
फतेहपुर में रिमझिम बारिश से दीवार गिरी, दीवार में दबकर मासूम बच्ची अनामिका की हुई मौत, हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम, खखरेरू थाना क्षेत्र के बैरी गांव की घटना

07:45 AM

Uttar Pradesh News Live:गोलगप्पे खाने से दो दर्जन लोग बीमार
मथुरा जनपद के थाना मगोर्रा क्षेत्र के बोरपा गांव में गोलगप्पे खाने से करीब दो दर्जन ग्रामीणों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। बीमार हुए लोगों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गांव में एक ठेले पर गोलगप्पे बेचे जा रहे थे. बड़ी संख्या में ग्रामीण, खासकर बच्चे और महिलाएँ, गोलगप्पे खाने पहुंचे. गोलगप्पे खाने के कुछ ही देर बाद कई लोगों को उल्टी, पेट दर्द, दस्त और चक्कर आने लगे. देखते ही देखते पीड़ितों की संख्या बढ़ती गई और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. 

07:30 AM

Uttar Pradesh News Live:तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर चढ़ी डिवाइडर पर
कानपुर- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर चढ़ी डिवाइडर पर, बजरिया थाने के बाहर बने डिवाइडर पर चढ़ी कार, बाल बाल बचे कार सवार तीन लोग, चौराहे पर अंधेरा होने के कारण हुआ हादसा, बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग चौराहे का मामला

07:15 AM

Uttar Pradesh News Live: सुबह लापता हुए रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मचारी मिले
गोरखपुर- सुबह लापता हुए रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मचारी अशोक जायसवाल को पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर सकुशल किया बरामद,तीन आरोपी गिरफ्तार, एसपी सिटी के नेतृत्व में शाहपुर पुलिस ने गुम हुए रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मचारी अशोक जायसवाल को पुलिस ने महज 12 घंटे में ढूंढ लिया और उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, पादरी बाजार निवासी अशोक जायसवाल सुबह स्विमिंग करने सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे परिजनों ने जताया था अपहरण की आशंका

07:00 AM

Uttar Pradesh News Live: करंट की चपेट में आकर ढाबा संचालक व कर्मचारी की मौत
बुलंदशहर: करंट की चपेट में आकर ढाबा संचालक व कर्मचारी की मौत, ढाबे के आगे रखे ट्रांसफार्मर में दौड़ रहे करंट की ज़द में आये सुमित व हरीश, एसपी देहात समेत भारी पुलिस बल व विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर, बिजली चोरी के प्रयास के दौरान करंट की चपेट में आने से बताया जा रहा हादसा, एसडीओ के मुताबिक 2 लाख 26 हजार बकाया बिल जमा ना करने पर एक सप्ताह पहले काटा था कनेक्शन, ढाबे पर कार्यरत अन्य कर्मी हादसे के बाद मौके से फरार, दोनों शव पोस्टमॉर्टम को भेज हादसा की जांच में जुटी पुलिस, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के हाइवे 34 पर नायरा फीलिंग सेंटर के पास स्थित शिवम ढाबे का मामला

06:50 AM

Uttar Pradesh News Live: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
कुख्यात गौतस्कर सपा ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर की जमानत मंजूर, हाईकोर्ट ने गौतस्कर मोहम्मद मुजफ्फर की जमानत की मंजूर, सोरांव थाने में दर्ज गैंगस्टर मामले में मोहम्मद मुजफ्फर की जमानत मंजूर, याची ने कहा उक्त मामले में उसकी कोई भूमिका नहीं है वह निर्दोष है, सरकारी वकील ने याची की जमानत याचिका का विरोध किया, कहा याची का 43 मुकदमों का लंबा अपराधिक इतिहास है, ऐसे में याची को जमानत देने से कानूनी प्रक्रिया से भागने व गवाहों को धमकाने का खतरा है, हाईकोर्ट ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद याची को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया, प्रयागराज के कौड़ीहार ब्लॉक से सपा का प्रमुख है मोहम्मद मुजफ्फर, 15 काऊ स्लाटर एक्ट, 4 गैंगस्टर के अलावा 5 गुंडा एक्ट समेत कुल 43 मुजफ्फर के खिलाफ मामले दर्ज हैं.

06:30 AM

Uttar Pradesh News Live:सीएम योगी ने कारगिल दिवस पर किया पोस्ट
सीएम योगी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत शौर्य, अटूट संकल्प और अक्षुण्ण राष्ट्रभक्ति के प्रतीक 'कारगिल विजय दिवस' पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ दुर्गम पर्वतों पर पराक्रम की अमर गाथा रचने वाले माँ भारती के अमर वीरों को कोटिशः नमन! जय हिंद!

06:15 AM

Uttar Pradesh News Live: लखनऊ से बड़ी खबर
अयोध्या मंडल के MLA संग CM योगी करेंगे बैठक
विकासकार्यों पर प्रेजेंटेशन देंगे विधायक
दोपहर 3 बजे सीएम आवास पर बैठक होगी 

06:00 AM

Uttar Pradesh News Live: यूपी में बारिश का सिलसिला जारी
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को लखनऊ में भयंकर बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में आने दिनों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 26 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार भी जताए गए हैं.

05:50 AM

Uttar Pradesh News Live: AI-ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी का उद्घाटन
सीएम योगी आदित्यनाथ भारत के पहले AI-ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे.  यह भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय है. इसे तकनीकी और रोजगार परक विश्वस्तरीय शिक्षा एक अनुरूप स्थापित किया गया है. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री योगेंद्र उपाध्याय सहित अन्य लोग भी पहुंचेंगे.

TAGS

Trending news

;