High Alert in UP: चप्पे-चप्पे पर फोर्स...हाई अलर्ट पर यूपी, मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद एक्शन में योगी सरकार, जानें क्यों हो रहा है विरोध?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2710798

High Alert in UP: चप्पे-चप्पे पर फोर्स...हाई अलर्ट पर यूपी, मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद एक्शन में योगी सरकार, जानें क्यों हो रहा है विरोध?

High Alert in UP: मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट है. यहां जुमे की नमाज को लेकर फोर्स तैनात की गई है. इतना ही नहीं जुमे पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी. पढ़िए पूरी डिटेल

High Alert in UP
High Alert in UP

High Alert in UP: मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद यूपी में अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही आने वाले जुम्मे की नमाज को लेकर हजारों की संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा. दरअसल, मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव किया गया. इतना ही नहीं पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी. इस हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद अलर्ट  
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ समेत कई शहरों में अलर्ट है. यहां जुमे की नमाज पर फोर्स तैनात रहेगी. पुलिस के सख्त आदेश दिए गए हैं. जो आदेश दिए गए हैं, उसके तहत यहां ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. सिविल पुलिस के साथ-साथ पीएसी भी तैनात की जाएगी. मुर्शिदाबाद मॉडल यूपी में किसी कीमत पर लागू नहीं हो सकेगा.

जानें क्यों हो रहा है विरोध?
आपको बता दें, पिछले हफ्ते संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित हुआ था. 5 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रस्तावित कानून को अपनी मंजूरी दी थी. जहां एक ओर बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने इस विधेयक का समर्थन किया. वहीं, दूसरी ओर विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन ने इसका विरोध किया था. कई मुस्लिम संगठनों और विपक्षी सांसदों ने कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

यह भी पढ़ें:  यूपी में निजी वाहन खरीदना हुआ महंगा, वन टाइम टैक्स बढ़ा, केवल इन वाहनों को मिलेगी छूट

TAGS

Trending news

;