UP Madrasas: योगी सरकार 'यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004' में संशोधन करने जा रही है. जिससे राज्य के मदरसों में पढ़ाई को आधुनिक किया जा सके. आइए आपको बताते हैं क्या-क्या बदलाव किया जाएगा?
Trending Photos
UP Hindi News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने राज्य के मदरसों में पढ़ाई को आधुनिक और रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि सरकार अब 'यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004' में संशोधन करने जा रही है, जिसके तहत कक्षा 10 तक हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर, गणित और विज्ञान जैसे विषयों को अनिवार्य किया जाएगा.
इस बदलाव का उद्देश्य मदरसा शिक्षा को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना और छात्रों की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। इससे प्रदेश के 13,329 पंजीकृत मदरसों में पढ़ने वाले 12 लाख से अधिक छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा। इनमें अधिकतर छात्र ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आते हैं।
क्या होगा बदलाव में?
अब तक केवल दीनी तालीम देने वाले मदरसों में आधुनिक विषयों की पढ़ाई भी होगी.
कक्षा 10 तक हिंदी, अंग्रेज़ी, कंप्यूटर, गणित और विज्ञान की पढ़ाई अनिवार्य होगी.
सरकार शिक्षकों के प्रशिक्षण और बुनियादी ढांचे के विकास पर भी विशेष ध्यान देगी.
नया पाठ्यक्रम ऐसा होगा कि छात्र आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा में भी बराबरी से हिस्सा ले सकें.
मुस्लिम समुदाय की प्रतिक्रिया
अलीगढ़ सहित कई स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सरकार के इस फैसले की खुलकर सराहना की है. समुदाय के लोगों का कहना है कि यह कदम सर सैय्यद अहमद ख़ान के उस सपने की दिशा में है, जिसमें उन्होंने कहा था एक हाथ में कुरान हो और दूसरे हाथ में विज्ञान.