Mathura News: श्रीकृष्ण नगरी मथुरा में बागपत के 'चाट युद्ध' जैसा नजारा दिखाई दिया.यहां ग्राहकों को बुलाने को लेकर दो लस्सी दुकानदारों और उनके साथियों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
Trending Photos
Mathura News: उत्तर प्रदेश के बागपत के 'चाट युद्ध' की तरह मथुरा में 'लस्सी युद्ध' देखने को मिला है. यहां लाडली मंदिर के पास दो लस्सी दुकानदारों में ग्राहकों को अपनी-अपनी तरफ बुलाने को लेकर लाठी-डंडे चल पड़े. इस लड़ाई एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
क्या है पूरी घटना
मथुरा के लाडली मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग पर दो लस्सी बेचने वाले दुकानदार ग्राहकों को अपनी-अपनी तरफ बुला रहे थे इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों दुकानदार उनके साथ आपस में भिड़ गए. यह लड़ाई केवल लात-घूंसों और धक्का मुक्की तक ही सीमित नहीं रही, दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे निकाल लाए और एक-दूसरे पर टूट पड़े. जिन्हें कुछ नहीं मिला वो ईंट-पत्थर लेकर ही एक दूसरे पर बरसाने लगे. मौके पर अफरा-तफरा मच गई और कई लोग घायल हो गए. पूरे इलाके को दहशत ने घेर लिया,लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतना सब कुछ होने पर पुलिस नहीं आई.
पुलिस का बयान
घटना का लेकर एसपी देहात सुरेश चंद रावत का कहना है कि घटना का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें दो पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस मारपीट में एक महिला भी घायल हुई है. जांच की जा रही है. शिकायत मिलने पर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कब हुआ था बागपत का 'चाट युद्ध'
याद दिला दें कि 22 फरवरी 2021 में बागपत के बड़ौत बाजार में भी कुछ चाट दुकानदारों में ऐसी ही लड़ाई हुई थी. यह लड़ाई चाट के लिए ग्राहकों को बुलाने को लेकर हुई थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और लोगों ने इसे मजाक-मजाक में 'चाट युद्ध' का नाम दिया था.
ये भी पढ़ें: कन्नौज में एक ही घर से निकले 11 कोबरा, परिवार ने डर के मारे छोड़ा घर! इलाके में हड़कंप
ये भी पढ़ें: 6 महीने की शादी के बाद 19 साल की सजा, जेल में रहकर लीं 23 डिग्रियां, जौनपुर के एहतेशाम ने बदला जिंदगी का नजरिया
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !