पति को नीले ड्रम में ठूंसने वाली मुस्कान निकली प्रेग्नेंट, मेडिकल कॉलेज में हुआ चेकअप, उठे कई सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2713927

पति को नीले ड्रम में ठूंसने वाली मुस्कान निकली प्रेग्नेंट, मेडिकल कॉलेज में हुआ चेकअप, उठे कई सवाल

Saurabh Murder Case News Update: सौरभ हत्याकांड मेरठ पुलिस के लिए एक जटिल मामला बन चुका है. अब इस मामले में मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी एक बार फिर मां बनने वाली है. प्रेग्नेंसी की पुष्टि हो चुकी है.

found Muskan pregnant
found Muskan pregnant

Saurabh Murder Case Update: मेरठ में सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान फिलहाल गर्भवती है. शुक्रवार सुबह उसे कड़ी सुरक्षा के बीच लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसका अल्ट्रासाउंड किया गया. रिपोर्ट में पता चला कि मुस्कान 5 से 7 हफ्ते की प्रेग्नेंट है.

20 दिन बाद जेल से बाहर निकली मुस्कान
मुस्कान 19 मार्च से जिला जेल में बंद है और आज वह करीब 20 दिन बाद जेल से बाहर आई. हालांकि, इससे पहले 2 अप्रैल को वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट पेशी के लिए बैरक से बाहर आई थी. उस दौरान उसकी मुलाकात सह-आरोपी साहिल से हुई थी, जिसे देखकर वह रो पड़ी थी. दोनों ने एक-दूसरे से बात करने की कोशिश की, लेकिन जेल प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी.

सख्त सुरक्षा के बीच हुआ मेडिकल चेकअप
मुस्कान को जेल प्रशासन और पुलिस ने हाई अलर्ट पर मेडिकल कॉलेज लाया, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, जैसा कि वकीलों द्वारा किए गए हमलों में देखा गया था. मुस्कान का चेकअप करीब 2 घंटे चला, जिसमें अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट तुरंत मिल गई, जबकि बाकी कुछ टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है.

क्या मिलेगी जमानत?
भारतीय कानून के अनुसार गर्भवती महिला कैदियों को मानवीय आधार पर जमानत दी जा सकती है. कई बार हाईकोर्ट्स ने ऐसे मामलों में राहत दी है.ऐसे में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुस्कान को भी जमानत मिल सकती है, लेकिन इसका अंतिम फैसला कोर्ट ही करेगा.

सौरभ के परिवार ने उठाए सवाल
मुस्कान की प्रेग्नेंसी की खबर आने के बाद सौरभ के भाई राहुल ने कहा, "अगर बच्चा सौरभ का हुआ, तो हम उसे स्वीकार करेंगे और पालेंगे भी। लेकिन अगर वह बच्चा किसी और का हुआ, तो हमारा उससे कोई संबंध नहीं होगा।" राहुल ने डीएनए टेस्ट की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके.

उन्होंने यह भी कहा कि सौरभ लंदन से लौटने के बाद केवल छह दिन ही मुस्कान के साथ रहा था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई और मुस्कान साहिल के साथ फरार हो गई. सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आईं, उसमें मुस्कान नशे में दिख रही थी और साहिल के साथ उसकी नजदीकियां भी नजर आईं. राहुल को शक है कि यह बच्चा साहिल का या किसी तीसरे शख्स का भी हो सकता है.

और पढे़ं: सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान निकली प्रेग्नेंट, मेरठ जेल में बिगड़ी तबीयत के बाद हुआ खुलासा

बिजनौर की बेवफा पत्‍नी, पति की हत्‍या कर बताया हार्ट अटैक से मौत, एक साल पहले रेलवे कर्मचारी से की थी लव मैरिज

 

TAGS

Trending news

;