सौरभ हत्याकांड में नया मोड़, मुस्कान खुद लड़ेगी अपना केस? जेल प्रशासन को पत्र लिखकर जताई ये इच्छा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2778664

सौरभ हत्याकांड में नया मोड़, मुस्कान खुद लड़ेगी अपना केस? जेल प्रशासन को पत्र लिखकर जताई ये इच्छा

Saurabh Murder case: सौरभ हत्याकांड मेरठ पुलिस के लिए एक जटिल मामला बन चुका है. इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान ने जेल प्रशासन को पत्र लिखकर LLB पढ़ाई करने की  अनुमति मांगी है. आइए आपको बताते हैं मुस्कान की अभी तक शैक्षिक योग्यता क्या है?

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Saurabh Murder Case Update:  सौरभ राजपूत हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है. इस चर्चित मामले की मुख्य आरोपी मुस्कान, जो पिछले 75 दिनों से मेरठ जेल में बंद है, अब वकील बनने की राह पर चलना चाहती है. मुस्कान ने जेल प्रशासन को पत्र लिखकर कानून की पढ़ाई (LLB) करने की अनुमति मांगी है. उसका कहना है कि उसे अब यह एहसास हो गया है कि शायद उसका केस कोई पूरी ईमानदारी से न लड़े, इसलिए वह खुद अपनी पैरवी करना चाहती है. 

जेल से लिखा पत्र, जताई पढ़ाई की इच्छा
जेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने जानकारी दी कि मुस्कान ने LLB करने की इच्छा जताते हुए पत्र लिखा है. जेल प्रशासन अब इस पर विचार कर रहा है कि क्या जेल में बंद किसी आरोपी को इस स्तर की उच्च शिक्षा देने की व्यवस्था की जा सकती है. वर्तमान में जेल में इग्नू (IGNOU) के माध्यम से हाईस्कूल और इंटर तक की पढ़ाई की सुविधा है, लेकिन LLB जैसी प्रोफेशनल डिग्री के लिए अभी कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं है.

9वीं तक ही पढ़ी है मुस्कान
मुस्कान की शैक्षिक पृष्ठभूमि की बात करें तो जानकारी के अनुसार उसने अभी तक केवल 9वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. ऐसे में अगर वह वकील बनना चाहती है तो उसे सबसे पहले हाईस्कूल और फिर इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करनी होगी, उसके बाद ही वह LLB की पढ़ाई के लिए पात्र मानी जाएगी.

कोई परिजन नहीं आया मिलने
डॉ. शर्मा ने बताया कि अब तक मुस्कान से मिलने कोई परिजन जेल नहीं आया है. दूसरी ओर सह-आरोपी साहिल से उसकी नानी और भाई मिल चुके हैं. बताया जा रहा है कि साहिल के परिजन एक वकील की व्यवस्था कर रहे हैं, जबकि मुस्कान के पास अभी केवल एक सरकारी वकील है.

और पढे़ं:  सौरभ हत्याकांड में नया मोड़, क्या मुस्कान को मिल सकती है जमानत? जानिए कैसे
 

 

TAGS

Trending news

;