Shamli News: शामली में बारात वाले दिन लड़की पक्ष की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. सभी लोग बारात आने का इंतजार कर रहे थे. इस बीच लड़के पक्ष ने बारात लाने से इनकार कर दिया.
Trending Photos
Shamli News: यूपी के शामली में शादी में कार न मिलने पर दूल्हे ने बारात लाने से इनकार कर दिया. शादी वाले दिन दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाकर होने वाले पति का इंतजार करती रही. वहीं, लड़की के घर वाले दूल्हे से हाथ जोड़कर विनती करते रहे, लेकिन दहेज का लोभी दानव बारात लेकर नहीं पहुंचा. लड़की पक्ष ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.
यह है पूरा मामला
यह पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी करमु गांव का है. खेड़ीकरमु के ही रहने वाले राशिद मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. राशिद ने अपनी दो बेटियों सानिया और साहिबा की शादी तय की थी. एक बेटी की शादी बागपत के असारा निवासी सुहैब से हुई थी. दूसरी शादी कैराना निवासी शादाब से तय हुई थी. दोनों बेटियों की बारात बीते दिनों आने वाली थी. घर में बारात आने की सभी तैयारियां पूरी हो गई थी.
ऐन वक्त में दूल्हे ने कर दी कैश और कार की डिमांड
दुल्हन सज-धज कर होने वाले पति का इंतजार कर रही थी. इस बीच एक दूल्हे ने ऐन वक्त पर तीन लाख रुपये कैश और एक कार की मांग करने लगा. इसकी भनक राशिद को लगी तो वह दूल्हे को मनाने लगे. दूल्हे के सामने परिवार वाले हाथ जोड़कर मनाते रहे लेकिन वह कार और नकदी की मांग पूरी करने पर ही बारात ले जाने पर अड़ा रहा.
मातम में तब्दील हुई शादी की खुशी
दुल्हन का कहना है कि बारात न आने के कारण उनके घर में बज रही शादी की शहनाई मातम में तब्दील हो गई है. इसके चलते दुल्हन का परिवार बेहद दुखी है. वहीं मामले को लेकर दुल्हन की मां ने अपने अन्य परिवार के लोगों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है और उसकी बेटी को इंसाफ दिलाए जाने की मांग की है. पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें : Kushinagar News: बेटी.बेटी..कहां हो तुम? दुल्हन का सगाई से पहले बड़ा कांड, सुबह उठते ही परिवार के उड़े होश!
यह भी पढ़ें : चुप रहो तुम दोनों मैं अब..भरी पंचायत में महिला ने सुनाया ऐसा फैसला, मुंह ताकते रह गए पति और प्रेमी