बाजार सामान लेने जा रही हूं.. नाबालिग साली ने होने वाले जीजा के साथ कर दिया बड़ा कांड; शर्म के मारे छुपता फिर रहा है पूरा परिवार!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2845616

बाजार सामान लेने जा रही हूं.. नाबालिग साली ने होने वाले जीजा के साथ कर दिया बड़ा कांड; शर्म के मारे छुपता फिर रहा है पूरा परिवार!

Moradabad News: मुरादाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक युवती का मंगेतर शादी से पहले उसकी नाबालिग छोटी बहन बड़ा कांड कर दिया. घटना के बाद परिवार में हड़कंप मचा है. 

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI

Moradabad Hindi News: जहां एक ओर शादी की तैयारियों में घर रौशन होता है, वहीं मुरादाबाद से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. एक युवती का मंगेतर, जो जल्द ही दूल्हा बनने वाला था, उसी की नाबालिग छोटी बहन को भगा ले गया.  परिवारवालों के लिए ये सब किसी तूफान से कम नहीं था. 

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां पर एक युवती का मंगेतर शादी से पहले उसकी नाबालिग छोटी बहन को भगा ले गया.  घटना के बाद परिवार में हड़कंप मचा है. पीड़ित परिजन ने पुलिस थाने पहुंचकर तहरीर दी है.

नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी बड़ी बेटी का रिश्ता दो साल पहले गोपीवाला गांव के एक युवक से तय हुआ था. दोनों का निकाह नवंबर 2025 में तय हुआ था. इस दौरान युवक का घर आना-जाना लगा रहा.

महिला के अनुसार, 14 जुलाई की सुबह उसकी नाबालिग छोटी बेटी बाजार सामान लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी तलाश के बाद परिजनों को शक हुआ कि उनकी बेटी को उसका होने वाला दामाद ही भगा कर ले गया है. साथ ही घर में रखे 50 हजार रुपये भी युवती अपने साथ ले गई. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

और पढे़ं: किसी को बताया तो जान ले लूंगा... मौत से पहले लिखी 'लाश की रिपोर्ट',  मनीषा की वो कहानी, जो रूह तक हिला दे!
 

TAGS

Trending news

;