Bhangel Elevated Road: नोएडा के दादरी सूरजपुर छालेरा डीएससी मार्ग पर बन रही भंगेल एलिवेटेड रोड जल्दी ही खुलने की उम्मीद है.अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस पर लाइटिंग और एंट्री-एग्जिट वाले रास्तों पर सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया जाएगा.पढ़ें अपडेट
Trending Photos
Bhangel Elevated Road: दादरी सूरजपुर छलेरा (डीएससी) रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड का काम पूरा हो चुका है. सोमवार के सरफेस पर बचे 50 मीटर का बिटुमिन का काम भी पूरा हो गया है. लाइटिंग, दोनों एंट्री और एग्जिट गेट पर सुंदरीकरण और एलिवेटेड रोड के नीच का काम अब पूरा किया जाएगा. एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क बनाने का काम भी शुरू होगा. फिर इसके बाद इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा. माना जा रहा है कि नोएडा अथॉरिटी 15 अगस्त के बाद इसे जनता के लिए खोल देगी.
भंगेल एलिवेटेड रोड बनकर तैयार
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि इस एलिवेटेड रोड को 15 अगस्त के बाद आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इससे पहले इसे जुलाई में खोलने की बात कही गई थी. भंगेल एलिवेटेड रोड की अब तक पांच डेडलाइन मिस हो चुकी हैं. ये प्रोजेक्ट तीन साल की देरी से पूरा हुआ है.इसके निर्माण में 608 करोड रुपये खर्च किए जा रहे है.
एलिवेटेड रोड पर बनेंगे दो लूप
भंगेल एलिवेटेड रोड के ऊपर से वाहनों की आवाजाही शुरू होने के बाद उसके नीचे रोड बनाने का काम शुरू किया जाएगा. इसके अलावा एलिवेटेड पर चढ़ने व उतरने के लिए दो-दो लूप बनाने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा. लूप का काम छह महीने में पूरा करने का टारगेट है. एलिवेटेड रोड के लिए सेक्टर-49-107 चौराहे पर दोनों ओर दो-दो लूप बनाया जाना प्रस्तावित है.