इतंजार खत्म...भंगेल एलिवेटेड रोड पर फर्राटा भरने को हो जाएं तैयार,नोएडा अथॉरिटी ने कर दिया तारीख का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2859661

इतंजार खत्म...भंगेल एलिवेटेड रोड पर फर्राटा भरने को हो जाएं तैयार,नोएडा अथॉरिटी ने कर दिया तारीख का ऐलान

Bhangel Elevated Road: नोएडा के दादरी सूरजपुर छालेरा डीएससी मार्ग पर बन रही भंगेल एलिवेटेड रोड जल्दी ही खुलने की उम्मीद है.अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस पर लाइटिंग और एंट्री-एग्जिट वाले रास्तों पर सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया जाएगा.पढ़ें अपडेट

 noida bhangel elevated road
noida bhangel elevated road

Bhangel Elevated Road: दादरी सूरजपुर छलेरा (डीएससी) रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड का काम पूरा हो चुका है. सोमवार के सरफेस पर बचे 50 मीटर का बिटुमिन का काम भी पूरा हो गया है. लाइटिंग, दोनों एंट्री और एग्जिट गेट पर सुंदरीकरण और एलिवेटेड रोड के नीच का काम अब पूरा किया जाएगा. एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क बनाने का काम भी शुरू होगा. फिर इसके बाद इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा. माना जा रहा है कि नोएडा अथॉरिटी 15 अगस्त के बाद इसे जनता के लिए खोल  देगी.

भंगेल एलिवेटेड रोड बनकर तैयार
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि इस एलिवेटेड रोड को 15 अगस्त के बाद आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इससे पहले इसे जुलाई में खोलने की बात कही गई थी. भंगेल एलिवेटेड रोड की अब तक पांच डेडलाइन मिस हो चुकी हैं. ये प्रोजेक्ट तीन साल की देरी से पूरा हुआ है.इसके निर्माण में 608 करोड रुपये खर्च किए जा रहे है.

fallback

एलिवेटेड  रोड पर बनेंगे दो लूप
भंगेल एलिवेटेड रोड के ऊपर से वाहनों की आवाजाही शुरू होने के बाद उसके नीचे रोड बनाने का काम शुरू किया जाएगा.  इसके अलावा एलिवेटेड पर चढ़ने व उतरने के लिए दो-दो लूप बनाने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा. लूप का काम छह महीने में पूरा करने का टारगेट है. एलिवेटेड रोड के लिए सेक्टर-49-107 चौराहे पर दोनों ओर दो-दो लूप बनाया जाना प्रस्तावित है.

जेवर के 8 गांव के 15,920 परिवारों को मिलेगी नई टाउनशिप, नोएडा एयरपोर्ट के तीसरे चरण में 437 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण

UP New Bus Adda: बरेली के चौबारी में बनेगा नया बस अड्डा, तीन एकड़ की जमीन फाइनल, जाम का झाम भी होगा खत्म

Ghazipur News: गाजीपुर में मेदनीपुर तिराहा और सुखदेवपुर चौराहे पर बनेंगे भव्य गोलंबर, अवैध दुकानें और झोपड़ियां हटाने का काम शुरू
 

 

Trending news

;