इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: राकेश पांडेय 'बबुआ' बने नए अध्यक्ष, महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा की शानदार जीत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2859732

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: राकेश पांडेय 'बबुआ' बने नए अध्यक्ष, महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा की शानदार जीत

Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशिन चुनाव के नतीजे आ गए हैं. राकेश पांडेय ने अपने निकटम प्रतिद्वदी सीपी उपाध्याय को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है तो वहीं महासचिव का पद अखिलेश शर्मा ने जीता है. 

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: राकेश पांडेय 'बबुआ' बने नए अध्यक्ष, महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा की शानदार जीत

Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशिन चुनाव के नतीजे आ गए हैं. राकेश पांडेय ने अपने निकटम प्रतिद्वदी सीपी उपाध्याय को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है तो वहीं महासचिव का पद अखिलेश शर्मा ने जीता है. 

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणामों ने एक बार फिर से अधिवक्ताओं की लोकतांत्रिक शक्ति और विश्वास को दर्शाया है. इस बार अध्यक्ष पद की रेस में राकेश पांडेय उर्फ 'बबुआ' ने जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ. सी.पी. उपाध्याय को 191 मतों से पराजित कर नया इतिहास रच दिया.

किसे कितने वोट मिले
राकेश पांडेय को कुल 2,121 मत प्राप्त हुए, जबकि डॉ. सी.पी. उपाध्याय को 1,928 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा. इस कड़े मुकाबले में बबुआ की जीत को उनके समर्थकों ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया.

वहीं, महासचिव पद के लिए हुए मुकाबले में अखिलेश कुमार शर्मा ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 2,885 वोट हासिल किए. उन्होंने राय साहब यादव को 937 मतों से हराया, जिन्हें 1,948 मत प्राप्त हुए.

23 जुलाई को हुआ था मतदान 
गौरतलब है कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए मतदान 23 जुलाई को संपन्न हुआ था. कुल 9,718 पंजीकृत मतदाताओं में से 8,337 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो लगभग 86% मतदान प्रतिशत को दर्शाता है.

चुनाव परिणामों के बाद समर्थकों में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया. जीत दर्ज करने वाले सभी प्रत्याशियों को अधिवक्ताओं और सहयोगियों की ओर से बधाइयों का तांता लगा रहा. अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि नई टीम एसोसिएशन के कार्यों को किस दिशा में लेकर जाती है और अधिवक्ताओं की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है.

ये भी पढ़ें: टीवी, इंटरनेट और सोशल मीडिया से किशोर खो रहे मासूमियत, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Trending news

;