यूपी पुलिस लिखित परीक्षा का अंक जारी करे भर्ती बोर्ड, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अभ्‍यर्थियों के पक्ष में दिया बड़ा आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2814910

यूपी पुलिस लिखित परीक्षा का अंक जारी करे भर्ती बोर्ड, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अभ्‍यर्थियों के पक्ष में दिया बड़ा आदेश

UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती में चयनित सिपाहियों को पिछले दिनों ही लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिया गया. इसके बाद उन्‍हें और उनके घर वालों को ट्रेनिंग शुरू होने का इंतजार है. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. 

Allahabad High Court
Allahabad High Court

Prayagraj News: यूपी पुलिस में सिपाही 60244 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई है. चयनित सिपाह‍ियों को नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया है. अब बस इंतजार है तो ट्रेनिंग शुरू होने की. इससे पहले यूपी पुलिस भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा निर्देश दिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भर्ती बोर्ड के सचिव को यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के अंकों का खुलासे करने को कहा है. 

भर्ती बोर्ड के सचिव को दिए निर्देश
यह आदेश न्‍यायमूर्ति अजित कुमार ने मोहित सिंह और 10 अन्‍य की याचिका पर दिया है. याची मोहित के वकील अनिरुद्ध पांडेय का कहना है कि याची यूपी पुलिस भर्ती की लिख‍ित परीक्षा में उत्‍तीर्ण हैं. इसके बाद भी उन्‍हें मेडिकल टेस्‍ट के लिए नहीं बुलाया गया. कोर्ट ने याचियों को भर्ती बोर्ड के सचिव के समक्ष 4 सप्ताह में आवेदन का भी निर्देश दिया है. वहीं, भर्ती बोर्ड के सचिव को 6 सप्ताह में जानकारी देने का निर्देश दिया है. 

45 लाख अभ्‍यर्थियों ने दी थी लिख‍ित परीक्षा 
याचियों का आरोप है कि लिखित परीक्षा पास करने के बावजूद मेडिकल के लिए नहीं बुलाया गया. बता दें कि यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती 2023 में 45 लाख से अधिक अभ्यर्थी ल‍िखित परीक्षा में शामिल हुए थे. इसके बाद 1 लाख 72 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में पास हुए थे. मेडिकल के बाद 1 लाख 27 हजार अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. याचियों का कहना है कि 13 मार्च 25 को घोषित रिजल्ट में 2017 की नियमावली का पालन नहीं किया गया है. 

यह भी पढ़ें : UP Police Bharti: यूपी में प्रोफेशनलिज्म का नया युग! हर थाने में बढ़ेंगे 25 सिपाही, पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें :  एक महीने की ट्रेनिंग नए सिपाहियों को कर देगी परफेक्ट, इस खास किट के मालिक होंगे नए सिपाही,खाने और रहने की भी सुविधा

TAGS

Trending news

;