Kaushambi News: कौशांबी के करारी क्षेत्र में मां-बाप ने अपनी मासूम बच्ची का पांच लाख रुपये में सौदा कर दिया. आरोप है कि युवक ने मासूम को घर ले जाकर उसके साथ तीन दिनों तक रेप किया.
Trending Photos
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कलयुगी मां-बाप ने अपनी 13 साल की मासूम बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर 5 लाख रुपये में बेच दिया. आरोपी युवक ने नाबालिग के साथ तीन दिन तक हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. किशोरी ने हिम्मत दिखाई और घर की दीवार फांद कर दरिंदे के चंगुल से किसी तरह भागकर घर पहुची तो मां-बाप ने अपनाने से इनकार कर दिया. हालांकि, लड़की की बुआ ने साथ दिया और वह किशोरी को लेकर थाने पहुंची. अब पुलिस ने मां-बाप समेत 4 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
यह है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला कौशांबी के करारी थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक, 13 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि गांव बिहरोजपुर निवासी कमलेश पासी उसके घर पर आता जाता था. अक्सर वह अपने साथ एटा के राजा कोतवाली के नगला रामपुर गांव निवासी कर्मवीर यादव को भी साथ लाता था. आरोप है कि 14 मार्च 2025 को भी दोनों घर आए. घर पर माता-पिता ने दोनों को खाना खिलाया और उसी दिन उसके खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया गया.
पांच लाख रुपये में बेचा
पीड़िता ने बताया कि अगले दिन जब वह जगी तो एटा कर्मवीर यादव के घर पर थी. पीड़िता के मुताबिक, पूछने पर कर्मवीर ने बताया कि पांच लाख रुपये में उसके माता-पिता से उसे बेच दिया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ तीन दिन तक रेप किया किया. 16 मार्च को वह मौका पाकर किसी तरह कर्मवीर के घर से फरार हो गई. वह घर पहुंची तो मां-बाप ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया. इसके बाद वह अपने बुआ के घर गई.
बुआ पुलिस के पास पहुंची
बुआ ने पीड़िता को लेकर थाने गई और आपबीती बताई. करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि पीड़िता अपनी बुआ के साथ आई थी. उसकी तहरीर पर माता-पिता समेत चार आरोपियों के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज दलित मर्डर केस में सियासत शुरू, देवी शंकर के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस सांसद का काफिला रोका
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाने की घटना पर भड़कीं मायावती, BSP चीफ बोलीं-आंबेडकर की प्रतिमा का अनादर बर्दाश्त नहीं