UP News highlights: इलाहबाद हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का CJI ने किया उद्घाटन, संभल हिंसा के मास्टरमाइंड की पेशी आज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2780276

UP News highlights: इलाहबाद हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का CJI ने किया उद्घाटन, संभल हिंसा के मास्टरमाइंड की पेशी आज

Uttar Pradesh News highlights: उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  का आज प्रयागराज दौरा है.इलाहाबाद हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन हो गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. बकरीद से पहले यूपी के संभल में अलर्ट है. आज DGP प्रशांत कुमार रिटायर हो रहे हैं. पढ़िए पल-पल का अपडेट.. 

 

 Uttar Pradesh News Live
Uttar Pradesh News Live
LIVE Blog

UP News 31 May 2025 highlights Updates: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ  आज प्रयागराज आयेंगे.  आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन सीजेआई ने कर दिया है. सीजेआई बीआर गवई हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कानून मंत्री भी मौजूद रहे. हेट स्पीच के मामले में आज 31 मई को सदर विधायक अब्बास अंसारी पर कोर्ट फैसला सुनाएगा. वर्ष 2022 में कोतवाली में दर्ज हुआ था. बकरीद से पहले यूपी के संभल में अलर्ट है.आज DGP प्रशांत कुमार रिटायर हो रहे हैं.प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार की अटकलें तेज.विदाई परेड पर तस्वीर साफ नहीं.

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

31 May 2025
18:59 PM
17:14 PM

UP News Live:: दलित दंपत्ति को गाँव में नहीं रहने दे रहे दबंग

श्रावस्ती:  जिले के इकौना थाना क्षेत्र के भामेपारा गाँव से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ गाँव के ही कुछ दबंगों द्वारा एक दलित महिला और उसके पति को गाँव छोड़ने पर मजबूर किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि दबंगों ने उन्हें लगभग छह महीने पहले धमकाकर गाँव से भगा दिया था और अब भी वे लगातार फोन पर अश्लील बातें कर रहे हैं व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

16:19 PM

UP News Live:  प्रशासन ने जमीन को अवैध कब्जे से कराया मुक्त 

संभल: सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद रोड पर प्रशासन ने ग्राम समाज की 2 बीघा जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह की टीम ने बुलडोजर चलवा कर निर्माण ध्वस्त कराया। दबंग पर 4 लाख का जुर्माना भी लगाया गया। प्रशासन की कार्रवाई से लोगों में राहत का माहौल है।

15:27 PM

UP News Live:लखनऊ  पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
राजधानी लखनऊ में पुलिस विभाग में एक अहम प्रशासनिक बदलाव किया गया है. जारी आदेश के तहत तीन राजपत्रित अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें एक अपर पुलिस उपायुक्त और दो सहायक पुलिस आयुक्त शामिल हैं.नए आदेश के अनुसार, अपर पुलिस उपायुक्त ममता रानी चौधरी को लखनऊ से स्थानांतरित कर अब अपर पुलिस उपायुक्त, मध्य के पद पर नियुक्त किया गया है. इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त विनीत सिंह को लखनऊ से स्थानांतरित कर मलीहाबाद की कमान सौंपी गई है.वहीं, सहायक पुलिस आयुक्त अंकित कुमार को लखनऊ से स्थानांतरित कर यातायात शाखा में नियुक्त किया गया है. 

13:56 PM

UP News Live: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और ट्रस्ट गठन के विरोध में सेवायत परिवार की महिलाओं का प्रदर्शन

वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के सेवायत परिवार की महिलाओं ने सरकार के प्रस्तावित कॉरिडोर निर्माण और मंदिर ट्रस्ट गठन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि किसी भी कीमत पर कॉरिडोर और ट्रस्ट गठन स्वीकार नहीं होगा। यदि कॉरिडोर बनाना है तो सरकार घर भी वहीं बनाए।

13:22 PM

UP News Live:ग्रेटर नोएडा में भी एनकाउंटर
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में तड़के सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस और इको गाड़ी सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने जब संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की, तो बदमाश गाड़ी मोड़कर भागने लगे. घिरते देख उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

12:55 PM

UP News Live: गोरखपुर में मनी लॉन्ड्रिंग केस में NIA की बड़ी कार्रवाई
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के रावतदाढ़ी गांव और शहर के तारामंडल इलाके के आजाद नगर पूर्वी मोहल्ले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले छापेमारी की.  यह कार्रवाई बैंकॉक में रहने वाले पन्नेलाल यादव के खातों में पाए गए संदिग्ध और गैरकानूनी लेनदेन के संबंध में की गई. 

12:00 PM

UP News Live: मुरादाबाद में पशु तस्कर से मुठभेड़,
मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी सिरसवा दौराहे पर देर रात पुलिस और एक पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

11:37 AM

UP News Live: ललितपुर में चड्डी बनियान गिरोह से मुठभेड़
ललितपुर के महरौनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खिंतवास चौकी के पास शनिवार की  सुबह पुलिस और चड्डी बनियान गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में गिरोह के तीन सदस्यों को पैरों में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 

11:37 AM

UP News Live:आगरा में गौ तस्कर से मुठभेड़
आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र के बालूगंज इलाके में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक आरोपी इमरान के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी समीर मौके से फरार हो गया. 

 

 

11:24 AM

Allahabad High Court Live: कार्यक्रम में मौजूद सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का प्लांट देकर स्वागत किया गया. इसके साथ ही उनका संक्षिप्त परिचय भी संचालक की ओर से दिया गया

 

11:22 AM

Allahabad High Court Live: प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नवनिर्मित चैंबर एवं मल्टीलेवल पार्किंग बिल्डिंग के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की।

11:21 AM

Allahabad High Court Live: भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता चैंबर और मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सुप्रीम कोर्ट के कई न्यायाधीश और केंद्रीय कानून राज्य मंत्री मौजूद रहे। 

11:18 AM

Uttar Pradesh News Live:  बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी का बयान कि हमें इस बात का गर्व है कि मैं प्रभु श्री राम के वंसज है पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी ने समर्थन दिया है. मौलाना शाहबुद्दीन के मुताबिक भारत मे इस्लाम से चंद लोग ही अरेबियन कंट्री से आये थे और उन्होंने समाज के दबे कुचले और न्याय से महरूम लोगों का साथ दिया और फिर उन्होंने इस्लाम को अपनाया. ऐसा नहीं कि उनको जबर्दस्ती इस्लाम कुबूल करवाया गया बल्कि वो इस्लाम से प्रभावित होकर इस्लाम को कुबूल कर रहे थे. मौलाना ने जमाल सिद्दीकी की बात को सही बताते हुए कहा कि भारत का मुसलमान पहले हिंदुस्तान का ही वाशिंदा था जिसने इस्लाम को स्वीकार किया.

 

11:12 AM

Uttar Pradesh News Live: यूपी के गोरखपुर में एनआईए का छापा
मनी लांड्रिंग के केस में छापेमारी. बैंकाक में रहने वाले पन्नेलाल यादव के घर लैपटॉप और दस्तावेज खंगाल रही टीम, परिजनों से पूछताछ. गोरखपुर के खजनी क्षेत्र के रावतदाढ़ी गांव और रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के आजादनगर पूर्वी मोहल्ले में छापेमारी, बैंकाक में रहने वाले पन्नेलाल यादव के घर NIA की रेड. बैंकॉक में रहने वाले पन्नेलाल यादव के खातों से संदिग्ध और गैरकानूनी लेनदेन.लखनऊ से आई चार सदस्यीय टीम ने शनिवार की सुबह 4 बजे खजनी के रावतदाड़ी गांव और रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के आजादनगर पूर्वी स्थित आवास पर की छापेमारी. गांव पर टीम ने पन्नेलाल के चाचा मुन्नी लाल यादव से भी की पूछताछ. टीम ने दस्तावेज और लैपटॉप को कब्जे में लेकर कर रही गहन जांच, टीम कर रही है परिवार वालों से पूछताछ. भोर में 4 बजे से चल रही है कार्रवाई, NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की छापेमारी की कार्रवाई से मोहल्ले में हड़कंप. तारामंडल आवास पर बेटा अमन और दीप दो बेटियां शिवानी और शिवाली मौजूद, पन्नेलाल की पत्नी पुष्पा मायके में हैं. भतीजे ने टीम पर मारपीट और अभद्रता का लगाया आरोप, कार्रवाई अभी भी जारी है.

 

10:58 AM

UP News LIVE: गाजियाबाद से बड़ी ख़बर
पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ 
मुठभेड़ में एक बदमाश घायल 

 

10:26 AM

UP Police New DGP: डीजीपी की कुर्सी को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. 31 मई को यूपी को नया स्थापी डीजीपी मिलेगा या वर्तमान डीजीपी प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार या फिर कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने को यूपी सरकार की परंपरा जारी रहेगा. प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार मिलने की चर्चा है. अभी आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है. सभी की निगाहें दिल्ली की ओर हैं. वहीं से मंजूरी मिलने के बाद सेवा विस्तार पर मुहर लगेगी. अगर ऐसा हुआ तो यूपी के इतिहास में पहली बार होगा कि किसी कार्यवाहक DGP को सेवा विस्तार मिलेगा.

नए डीजीपी की रेस में दलजीत चौधरी
नए डीजीपी की रेस में 1990 बैच के IPS दलजीत चौधरी भी हैं. दलजीत चौधरी मौजूदा समय में BSF में DG हैं. दलजीत यूपी कॉडर के IPS और अखिलेश सरकार में लंबे समय तक बतौर ADG कानून व्यवस्था काम कर चुके हैं. 29 मई को डीजीपी मुख्यालय पर इस विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रिटायर हो रहे डीजी रैंक के अफसर पीवी रामाशास्त्री और संजय एम तरडे को तो विदाई दी गई, लेकिन डीजीपी के विदाई का कोई जिक्र नहीं हुआ.

10:22 AM

UP News LIVE: कोविड संक्रमण के बढ़ रहे मामले 
5 नए पॉजिटिव मामले दर्ज 
कुल कोविड मामलों की संख्या 19 
स्वास्थ्य विभाग कर रहा निगरानी 
अलर्ट मोड पर अस्पताल 

 

10:15 AM

UP News LIVE: BHU ट्रामा सेंटर में डायग्नोस्टिक संचालक के खिलाफ IMS के डायरेक्टर ने किया केस
वाराणसी के BHU ट्रॉमा सेंटर में डायग्नोस्टिक संचालक और पति-पत्नी देर रात धोखाधड़ी का केस दर्ज. चिकित्सा विज्ञान संस्थान (IMS) के डायरेक्टर ने लंका थाने में दर्ज करवाई FIR. टेंडर में जाली दस्तावेज और फ़र्जी हस्ताक्षर करने का लगाया आरोप.IMS निदेशक प्रो एस. एन. संखवार की तहरीर पर केस दर्ज. नोबल स्टार हेल्थ सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड रश्मिनगर के डायरेक्टर डॉ उदय भान सिंह एवं रजनी सिंह के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज. पति-पत्नी ने सर सुंदरलाल अस्पताल BHU में फर्जी समझौता पत्र लगाकर हासिल किया टेंडर. बीएचयू प्रशासन को धोखा में रखकर काम को दिया अंजाम. जांच में हुआ खुलासा तो आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा.

 

10:09 AM

UP News LIVE:बुलंदशहर में तेज रफ्तार का कहर 
इको और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत 
कई लोग गंभीर रूप से घायल 
सिंकदराबाद कोतवाली इलाके में हादसा  

10:05 AM

UP News LIVE:यूपी में लगातार मिल रहे कोरोना केस 
यूपी में कोरोना के 59 एक्टिव केस 
पिछले 24 घंटे में नोएडा में 19 केस मिले 
गौतमबुद्ध नगर में 43 एक्टिव केस 

 

09:47 AM

UP News LIVE:मऊ MP MLA COURT पहुचा अब्बास अंसारी
कोर्ट में अनजान व्यक्तिओ को किया जा रहा बाहर प्रशासन हुआ अलर्ट

 

09:12 AM

UP News LIVE: संभल-शादी के घर में अग्निकांड के मामले में फंसा मकान मालिक
संभल जिलें में चंदौसी थाना इलाके के मौलागढ़ गांव में दो दिन पहले हुए भीषण अग्नि कांड के मामले में मकान मालिक मिलावटी पेट्रोल डीजल बनाकर बेचे जाने के मामले में फंस गया है. पुलिस ने पड़ोसी की शिकायत पर मकान मालिक सहित 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है , FIR में 3 लोग नामजद ,1 पेट्रोल पंप मालिक और 10 अज्ञात लोग शामिल है. आग लगने के दौरान मकान में पेट्रोल और डीजल में मिलावट के लिए रखे केमिकल से भरे ड्रमों के आग की चपेट में आने से आग अधिक भड़क गई थी.आग भड़कने से सी ओ अनुज चौधरी समेत कई पुलिस कर्मी आग में झुलसने से वाल वाल बच गए थे .फिलहाल मकान में आग लगने के दौरान मौके पर मिले तेल के सेंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस और आपूर्ति विभाग आगे की कार्यवाही करेगा 

09:12 AM

UP News LIVE: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ , तीन चड्डी बनियान गिरोह के सदस्य घायल
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पुलिस टीम और बदमाशों के बीच आज सुबह सुबह मुठभेड़ हो गयी ,मुठभेड़ में चड्डी बनियान गिरोह के तीन सदस्यों के पैरों में गोली लगने की वजह से तीनों बदमाश घायल हो गये । घायल गिरोह के सदस्यों को इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है , बदमाशों के पास से तीन तमंचा और एक बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है । महरौनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खिंतवास चौकी के पास का मामला है ।

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा बताया गया कि 30 मई की रात को सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गौर कॉलोनी में चड्डी बनियान गिरोह के 7 सदस्यों द्वारा चोरी की घटना ऊ अंजाम देने की कोशिश की गई । जो घटना CCTV कैमरे में भी कैद हुई थी , जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा बदमाशों को पकड़ने के लिये टीमों को लगाया था ,जिस पर आज सुबह सुबह बदमाशों का पीछा करते हुये महरौनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खिंतवास ग्राम के पास बोलेरो गाड़ी सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गयी । मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैरों में गोली लग गयी, जिन्हें इलाज के लिये जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है । तीनो बदमाशों के नाम बुन्देल सिंह , रेश पाल गौड़ , और सूरज गौड़ निवासी शाहगढ़ जिला सागर मध्यप्रदेश बताये जा रहे हैं । वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में भी पुलिस टीम लगी हुई है 

09:00 AM

UP News LIVE: कोविड के 5 नए मामले आए सामने
गाजियाबाद में कोविड संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 मई 2025 को जिले में कोविड-19 के 5 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। इनमें से 17 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 2 मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी मरीजों की निगरानी कर रही है और अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। रोजाना हालात की समीक्षा की जा रही है और जरूरत पड़ने पर 24 घंटे के भीतर अतिरिक्त चिकित्सा इकाइयां सक्रिय की जाएंगी।

 

08:58 AM

UP News LIVE: बहराइच से बड़ी ख़बर 
बीजेपी नेता जमाल सिद्दीकी का बयान 
'मुझे गर्व है कि मैं श्रीराम का वंशज हूं'
'देश के सभी लोग श्रीराम के वंशज'

 

08:54 AM

UP News LIVE: कानपुर को पीएम मोदी की सौगात 
5 अंडरग्राउंड मेट्रो का मिला तोहफा 
शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले पीएम 
पीएम ने पाकिस्तान पर किया वार 

 

08:48 AM

UP News LIVE: बहराइच के लक्कड़ शाह मेले पर रोक 
वन विभाग की लक्कड़ शाह मेले पर रोक 
दरगाह मेले के बाद लक्कड़ शाह मेले पर रोक 
कतर्नियाघाट जंगल में लगता था मेला 

08:43 AM

Uttar Pradesh News Live: मऊ -हेट स्पीच के मामले में  31 मई को सदर विधायक अब्बास अंसारी पर कोर्ट सुनाएगा फैसला
वर्ष 2022 में कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा
28 में को एमपी एमएलए कोर्ट में हो चुकी है बहस
सुबह 8:30 विधायक अब्बास अंसारी कोर्ट में होंगे पेश
अब्बास अंसारी की अधिवक्ता दरोगा सिंह ने देर शाम को मीडिया को दी जानकारी
अब्बास अंसारी सहित कई लोगों पर दर्ज हुआ है मुकदमा
दिवाली कचहरी के एमपी एमएलए कोर्ट में अब्बास अंसारी होंगे पेश

08:21 AM

Lucknow News LIVE: बुलंदशहर: नेशनल हाईवे पर इको और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में इको सवार तीन लोगों की मौत
नेशनल हाईवे पर इको और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में इको सवार तीन लोगों की मौत. हादसे में इको सवार कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे में इको के पडखच्चे  उड़ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पाइप लदे ट्रैक्टर ट्राली से तेज रफ्तार इको के टकराने से दर्दनाक हादसा हुआ. प्लास्टिक पाइप से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर फटने के बाद ट्राली से टकराई थी इको. मृतक इको सवार दादरी की ओर से  खुर्जा की तरफ जा रहे थे. ये हादसा सिकंदराबाद कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र में हुआ.

 

08:12 AM

UP News LIVE: यूपी DGP से जुड़ी बड़ी ख़बर 
आज रिटायर हो रहे DGP प्रशांत कुमार 
प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार की अटकलें तेज 
विदाई परेड पर तस्वीर साफ नहीं 

 

08:11 AM
Lucknow News LIVE:  बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 
लखनऊ बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन एक जून को शहर में 22 केंद्रों पर होगी। सरकारी शिक्षण संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां 10690 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे
08:05 AM

Uttar Pradesh News Live:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन आज
सीजेआई बीआर गवई हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय कानून मंत्री और सीएम योगी भी उद्घाटन में होंगे शामिल, सुप्रीम कोर्ट के जजेस और हाईकोर्ट के जजेस भी रहेंगे मौजूद, नई बिल्डिंग में सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा उद्घाटन समारोह, दोपहर करीब 1 बजे तक चलेगा उद्घाटन समारोह, सीजेआई बीआर गवई कल शाम को ही प्रयागराज पहुंच गए, मुख्य सचिव और डीजीपी ने एयरपोर्ट पर सीजेआई का स्वागत किया, सुबह करीब 9.55 बजे सीएम योगी भी प्रयागराज पहुंच जाएंगे, सर्किट हाउस में सीएम योगी सबसे पहले सीजेआई से मुलाकात करेंगे, सर्किट हाउस से सीजेआई हाईकोर्ट करीब 11 बजे पहुंचेंगे, लगभग दो घंटे तक सीजेआई बीआर गवई हाईकोर्ट परिसर में ही रहेंगे।

08:04 AM

UP News LIVE: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 59 पहुंच गई है। अकेले गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में बीते 24 घंटे में 19 नए केस सामने आए हैं, जिससे जिले में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 43 हो गई है.

08:00 AM
Hardoi Accident:  मुख्यमंत्री योगी ने जनपद हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

 

07:36 AM

Hardoi Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.  ये लोग मझिला के कुसमा गांव से शादी में शामिल होने गए थे. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम भुप्पा पुरवा मोड़ के पास ये हादसा हुआ. सभी घायलों को शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया.  छह की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.

 

07:35 AM

Uttar Pradesh News Live: उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  का आज  प्रयागराज दौरा है.इलाहाबाद हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन आज है.बकरीद से पहले यूपी के संभल में अलर्ट है.

 

TAGS

Trending news

;