कौन हैं मुरलीवाले हौसला? 11 साल की उम्र में पकड़ा पहला सांप, सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स

Shailjakant Mishra
Aug 09, 2025

कौन हैं मुरलीवाले हौसला?

मुरलीवाले हौसला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के उटुरु कला गांव के रहने वाले हैं.

मशहूर रेस्क्यूअर

वह देशभर में अपने अनोखे साहस और सेवा कार्यों के लिए जाने जाते हैं. वह सांपों को रेस्क्यू करने वाले मशहूर रेस्क्यूअर हैं.

रेस्क्यू किए 8 हजार से ज्यादा सांप

वह अब तक करीब 8,000 से अधिक सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं, जिनमें कई बार बेहद खतरनाक परिस्थितियों का भी सामना किया है.

जागरुक करने का काम

मुरली वाले हौसला न सिर्फ रेस्क्यूअर हैं, बल्कि वह सांपों के प्रति जागरूक करने का भी काम करते हैं.

सांपों को मारें नहीं

उन्होंने कई लोगों को यह सिखाया कि सांप को मारना नहीं चाहिए, बल्कि सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू करके उसे जंगल में छोड़ देना चाहिए.

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं वीडियो

वह अपने रेस्क्यू अभियानों के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. जिससे उनकी लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती गई है.

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स

उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या भी उनकी लोकप्रियता को बयां करती है. यूट्यूब पर उनके 15.8 मिलियन, फेसबुक पर 5.5 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

11 साल की उम्र में पकड़ा पहला सांप

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुरली वाले हौसला ने महज 11 साल की उम्र में ही पहली बार सांप को पकड़ा था.

चिमटे से पकड़ा

पड़ोसी के घर में सांप निकला था, जिसे उन्होंने चिमटे से पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि वह सांपों को बचाने का काम करेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story