भारत में भी अलग-अलग तरह के कई फोबिया का जिक्र आपने सुना है । फोबिया यानी की डर । भारत में जिस फोबिया पर सबसे ज्यादा ध्यान देने और सख्त एक्शन लेने की जरूरत है..वो है महिलाओं से होने वाले अपराध का फोबिया।हमारे देश में महिलाओं, बच्चियों के खिलाफ अपराध करने वालों में कानून फोबिया क्यों नहीं है । कानून बन रहे हैं, कानून बदले जा रहे हैं लेकिन अपराधियों में डर क्यों नहीं दिख रहा है । कर्नाटक के हुबली में रितेश नाम के एक व्यक्ति ने 5 साल की बच्ची से रेप की कोशिश, फिर उसकी हत्या कर दी । पुलिस ने स्थानीय लोगों और कई CCTV की जांच के बाद आरोपी को पकड़ा #dnawithrahulsinha #karnataka #hindinews