भोपाल के मुन्नवर जय श्री बोलने के कारण बहुत परेशान किया जा रहा है। अपराध सिर्फ इतना है कि मुन्नवर अंसारी ने जय श्री राम की पोस्ट डाली और घर पर तिरंगा फहराता है गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर...अंसारी फेमिली जय श्री राम का पट्टा डालते है...तिरंगा लगाते है... कट्टर जिहादियों के आतंक के चलते मुन्नवर अंसारी ने आनंद नगर में तिरंगा घर पर लगाने की जगह घर मे छुपा लिया है...मुन्नवर की पत्नी बच्चे कहते है कि भोपाल के आनंद नगर मिनी पाकिस्तान बन गया है यंहा कोई तिरंगा नही लगाता हम लगाते है तो इन्होंने इतना परेशान किया कि अब तिंरगा छुपाना पड़ा...