ये है बिहार की राजधानी पटना का जेपी सेतु पुल.. जिसमें बड़ी बड़ी दरारें दिखाई दीं.. जिस पुल से भारी भरकम गाड़ियां गुजरती हैं उस पुल पर इतनी बड़ी बड़ी दरारें किसी दुर्घटना को मानो आमंत्रण दे रही हैं.. जेपी सेतु पुल पर दीदारगंज के पास पिलर नंबर A-3 में ये दरारें सामने आई हैं.. ये दरारें चिंताजनक तो हैं लेकिन ज्यादा चिंता की बात तो ये है कि इस पुल के उद्घाटन को अभी जुमा जुमा चार दिन ही हुए हैं..