आधुनिकता की दौड़ इंसान को तेजी से कलयुग की तरफ लेकर जा रही है... यहां कलयुग का मतलब है मशीनी युग... और इस कलयुग में AI ने कुदरती भावनाओं और संवेदनाओं पर अलग बहस छेड़ दी है... लेकिन दुनिया में भारत इकलौता दैश है जिसने मॉर्डन साइंस के साथ साथ प्राचीन विज्ञान को भी खुद में समेटकर रखा है... दरअसल इस तथ्य को बताने के पीछे की वजह है आज सोशल मीडिया में वायरल हो रही ये तस्वीर... जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज में खुद प्रिंसिपल मैडम क्लास रूम की दीवारों पर गोबर का लेप करती नजर आईं... वीडियो सामने आया तो व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी वाले एक्टिव हो गए... प्रिंसिपल मैडम और उनकी एक्टिविटी को ट्रोल करने लगे...