दक्षिण पूर्व एशिया के म्यांमार..थाईलैंड और लाओस की सीमा पर एक इलाका है जिसे गोल्डन ट्रायंगल कहा जाता है..और यहीं से साइबर ठगी का एक नया और खतरनाक नेटवर्क ऑपरेट होना शुरू हुआ है.. ये काम कैसे करता है इसका खुलासा ED की चार्जशीट से हुआ है, जिसमें चार बड़ी बातें जो आज आपको जरूर पता होनी चाहिए .