एसी की मांग को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में टेंपरेचर बढ़ रहा है..कल हमने आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज का एक वीडियो दिखाया था..जिसमें कॉलेज की प्रिंसिपल खुद क्लास रूम की दीवारों का गोबर का लेप करती दिखाई दी थीं..आज इसका दूसरा अध्याय आया है..यानी वीडियो का पार्ट टू आया है..इसमें प्रिंसिपल के कमरे की दीवारों पर भी गोबर लगा दिया गया है..आज DUSU प्रेसिडेंट रोनक खत्री ने क्लासरूम में गोबर लगाने का विरोध किया और उसके बाद छात्रों के साथ मिलकर प्रिंसिपल के कमरे की दीवारों पर गोबर का लेप लगा दिया..जिसके बाद की ये तस्वीरें आप देख रहे हैं..