दिल्ली के घरों में भी महिलाओं की ही हुकूमत चलती है..देश की राजधानी दिल्ली में घर-गृहस्थी के मामलों में महिलाएं हीं बिग बॉस हैं..यानी उनसे पूछे बिना घर के किसी भी जरूरी काम पर अंतिम फैसला नहीं होता है.. महान लेखक मुंशी प्रेमचंद ने कहा था कि महिलाएं परिवार की धुरी होती हैं और उनके बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं..और एक नई रिपोर्ट के मुताबिक उनकी ये बात सौ फीसदी सच साबित हो रही है.