India launches air strikes on Pakistan : 7 अप्रैल की रात भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्टाइक कर दी है. भारत के पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट बनाया. पाकिस्तान ने भी अब तक 6 लोकेशन पर 24 हमले की बात को स्वीकार कर लिया है और साथ ही जवाबी कार्रवाई की धमकी भी दी है. पाकिस्तान में हमले का एक वीडियो सामने आया है. साथ ही दूसरा वीडियो जम्मू-कश्मीर में एक अज्ञात स्थान का है. जहां भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया. जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया. आप भी देखिए.................................................