Jaya Bachchan Lok Sabha Video: संसद के मॉनसून सेशन में ऑपरेशन सिंदूर पर डिबेट चल रही है. ऐसे में सभी सांसद इस पर अपने राय रख रहे हैं. अब समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने इसपर जो कहा तो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. जया बच्चन ने कहा 'ये किसी Fiction की तरह लगता है'. बीच में फेलो सांसद पर भी भड़क गईं. जया बच्चन सरकार को बधाई दी और पूछा कि 'सिंदूर तो उजड़ गए फिर ऑपरेशन सिंदूर नाम क्यों ? जया बच्चन का ये रूप देख कई लोगों ने जहां उनका समर्थन करते हुए लिखा कि 'पहली बार ये सही लगी'. तो वहीं कई लोगों ने 'Aishwarya Rai Bachchan और Amitabh Bachchan' को सावधान कर दिया. देखिए वायरल हो रहा ये वीडियो.