Jyoti Malhotra spy case Update: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने रिमांड पर ले रखा है. अब इस मामले में खूब सारे खुलासे हो रहे हैं. जो राज अभी तक सामने आए हैं, वह बहुत हैरान करने वाले हैं. पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जबसे गिरफ्तारी हुई है पाकिस्तान में इसका विरोध हो रहा है. जानें पूरी कहानी.
Trending Photos
Jyoti Malhotra News: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है. रिमांड में लेकर पुलिस उससे राज उगलवा रही है. ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन नए-नए राज खुल रहे हैं. पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की चल रही जांच में नया मोड़ आ गया है. अब खुलासा हुआ है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से ठीक पहले पाकिस्तान गई थी. इतना ही नहीं, वह आतंकी हमले से पहले पहलगाम भी गई थी.
पहलगाम हमले से पहले गई थी पाकिस्तान और चीन
पुलिस के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा तीन बार पाकिस्तान और एक बार चीन गई थी. हिसार के एसपी शशांक कुमार और कुछ लोग इस मामले की पूछताछ कर रहे हैं. हिसार पुलिस को इस मामले में कई सारी जानकारी मिली हैं. कुछ लीड मिली है जो अगले दो तीन दिन में सब सामने आ जाएगा.
ट्रैवल हिस्ट्री जा रही खंगाली
ज्योति मल्होत्रा जासूसी केस में आज शुरुआती जांच की जानकारी को मीडिया से साझा करते हुए हिसार के एसपी शशांक कुमार ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब वीडियो को भी पुलिस फोरेंसिक टीम जांच रही है. तमाम एंगल्स पर काम किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि इसकी ट्रैवल हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है और साथ ही साथ यह भी जांच की जा रही है कि जिस तरह से उसका रहन-सहन था और जिस तरह से उसका बैकग्राउंड था, वह फाइनेंशियल खर्च कहां से पूरे कर रही थी.
डायरेक्ट पाकिस्तानी कनेक्शन अभी तक नहीं मिला
एसपी हिसार ने बताया कि अभी तक कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली जिससे कि ज्योति मल्होत्रा का डायरेक्ट एक्सेस पाकिस्तानी एजेंसियों से हो. इसके पास कोई बड़ी जानकारी है या नहीं, हम इसको अनलाइज कर रहे हैं. हिसार पुलिस ने कहा कि संभावना है इसको वो एसेट के रूप में तैयार कर रहे हैं. ऐसा माना जा सकता है.
किसके कहने पर हुई गिरफ्तारी
हिसार के एसपी शशांक कुमार ने आज इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें केंद्रीय एजेंसी का इनपुट मिला था, जिस पर हमने काम किया और ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था.
पाकिस्ता में ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी का हो रहा विरोध
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तानी पत्रकार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हिरा बैतूल ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गिरफ्तारी का विरोध किया है. हीरा को ज्योति का पाकिस्तानी बहन बताया जा रहा है. इस "पाकिस्तानी बहन" से ज्योति की मुलाकात कुछ महीना पहले पाकिस्तान में हुई थी और उस समय दोनों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया था जिसमें वह एक दूसरे को बहन बता रही थी,
पाकिस्तानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर से गठजोड़
इस संवेदनशील प्रकरण की जांच कर रही खुफिया एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली है कि गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और पत्रकारों से भी बड़ा गठजोड़ सामने आया है, खुफिया एजेंसियों द्वारा ज्योति के सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच के बाद ये बात सामने आई है कि ज्योति के हर पाकिस्तानी पोस्ट के लिए वहां के इंफ्लूएंसरों को वायरल करने का इस्तेमाल किया जाता था. ज्योति जो भी पोस्ट सोशल मीडिया पर डालती उसपर पाकिस्तानी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लगातार डिस्कशन करते रहते, इसी कड़ी में हिरा बैतूल ने अपना विरोध जताया है
पहलगाम हमला, डीपी में एक बोर्ड का होना?
पहलगाम हमले को लेकर ज्योति मल्होत्रा पर खुफिया एजेंसियों का शक इसलिए भी बढ़ता जा रहा है क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्योति की डीपी तस्वीर के पीछे काजीकुंड का बोर्ड था जो कि जम्मू और कश्मीर को जोड़ने वाला इलाका है और संवेदनशील है
ज्योति मल्होत्रा को देर रात पुलिस घर लेकर पहुंची थी
ज्योति रात को 2 बजे के आसपास अपने घर भी आई थी. जिसे पुलिसकर्मी लेकर आए थे. उस दौरान ज्योति के परिवार से कोई बात नहीं कराई गई. तकरीबन 15 मिनट तक घर में रहने के बाद ज्योति को पुलिस वापस लेकर चली गई.
भारत के कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से दानिश संपर्क में था
पहलगाम हमले के दौरान और भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे WAR के दौरान भी ज्योति दानिश के लगातार टच में थी.ज्योति कश्मीर में किन किन लोगों से मिली ये जानकारी जुटाई जा रही है. भारत के कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर में घुसपैठ कर दानिश पाकिस्तान की इमेज सोशल मीडिया के जरिये पहलगाम हमले के बाद बढ़िया दिखाने की कोशिश कर रहा था. ज्योति को एक एसेट के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था दानिश. ज्योति की पाकिस्तान यात्रा का सारा खर्चा पाकिस्तान हाईकमीशन में तैनात दानिश ने उठाया था. ज्योति के पाकिस्तान के सारे सारे टूर पाक स्पॉन्सर्ड थे.