Home Remedies For Itchy Scalp: आजकल लोगों को बारिश के पानी से सिर में खुजली और स्कैल्प में इंफेक्शन का खतरा काफी ज्यादा बढ़ने लगा है, जिससे हमेशा परेशान रहते हैं आज आपको कुछ देसी उपाय बताते हैं, जिसे अपनाकर आप समस्या से राहत पा सकते हैं.
Trending Photos
Home Remedies For Itchy Scalp: बरसात के मौसम में बालों की देखभाल करना काफी ज्यादा जरूरी होता है वरना कई तरह-तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बारिश का पानी लगते ही बाल ड्राई और चिपचिपे होने लगते हैं जिस वजह से स्कैल्प में इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है और खुजली कर करके लोग परेशान हो जाते हैं. कई बार सिर में खुजली इतनी ज्यादा बढ़ने लगती हैं, की दस लोगों के सामने खड़ा हो पाना मुश्किल हो जाता है. कई बार काफी कुछ करने के बाद भी राहत नहीं मिलती है और दिक्कतें बढ़ती ही जाती है. दादी-नानी के घरेलू नुस्खे इतने कमाल के होते हैं, कि तुरंत ही छुटकारा मिल जाता है. अगर आप भी सिर खुजाते-खुजाते परेशान हो गए हैं, तो कुछ तरीकों को अपनाकर राहत पा सकते हैं.
1. एलोवेरा जेल
बारिश में अगर आपके बाल गीले हो गए हैं, तो सबसे पहले आपको बालों को अच्छे से धोकर सुखा लें और एलोवेरा जेल को जड़ों तक लगा लें. इसको बालों में लगाने से स्कैल्प इंफेक्शन खत्म और खुजली से राहत जल्द मिल सकती है.
2. सरसों का तेल और नींबू
अगर आप बारसात में सिर खुजाते-खुजाते हो जाते हैं परेशान, तो आप सरसों का तेल और नींबू को स्कैल्प पर अच्छे से रगड़कर लगा सकते हैं. स्कैल्प में मसाज करने से खुजली और इंफेक्शन दोनों खत्म हो जाएंगे.
3. पेपरमिंट ऑयल
सिर की खुजली को दूर करने के लिए पेपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल आप कर सकते हैं. इस तेल को सिर पर लगाकर अच्छे से मसाज करने से खुजली से तुरंत राहत मिल सकता है.
4. नारियल तेल
नारियल तेल स्कैल्प में नमी को बनाए रखने में काफी ज्यादा मददगार है. इसको सिर में लगाने से इंफेक्शन की दिक्कत भी काफी हद तक खत्म हो जाती है और बालों से जुड़ी समस्या दूर ही रहती है.
5. दही और नींबू
सिर की खुजली से राहत पाने के लिए आप दही और नींबू को भी लगा सकते हैं. आधा घंटे के लिए इसको सिर पर लगाकर छोड़ दें और फिर अच्छे से सिर को धो दें.