खाने का रंग ही नहीं, कई कामों में इस्तेमाल होती है हल्दी; जानें यूज करने का तरीका!
Advertisement
trendingNow12819763

खाने का रंग ही नहीं, कई कामों में इस्तेमाल होती है हल्दी; जानें यूज करने का तरीका!

भारतीय रसोई का सबसे जरूरी मसाला हल्दी है. हल्दी का इस्तेमाल खाना बनाने में किया जाता है. क्या आप जानते हैं खाना बनाने के अलावा हल्दी का इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है. 

खाने का रंग ही नहीं, कई कामों में इस्तेमाल होती है हल्दी; जानें यूज करने का तरीका!

लगभग हर भारतीय रसोई में हल्दी जरूरी मिलेगी. हल्दी का इस्तेमाल खाना पकाने में किया जाता है. हल्दी ना केवल खाने का रंग बल्कि स्वाद भी बढ़ाती है. हल्दी का सेवन करना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं खाना बनाने के अलावा भी हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानते हैं किन कामों में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है. 

घाव और सूजन में 
हल्दी में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि घाव और सूजन को कम कर सकते हैं. हाथ-पैर में चोट लगने या फिर गिरने की वजह से आई सूजन को कम करने के लिए हल्दी बेहद मददगार है. हल्दी लगाने से घाव और सूजन जल्दी ठीक हो सकते हैं. 

दांतों की सफाई 
दांतों की सफाई के लिए भी हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी में मौजूद पोषक तत्व दांतों की गंदगी को हटाने में मददगार हो सकते हैं. हल्दी पाउडर से ब्रश करने से दांत सफेद हो सकते हैं. इसके अलावा हल्दी से दांत साफ करने से मुंह की बदबू भी दूर हो सकती है. 

ग्लोइंग स्किन 
हल्दी का इस्तेमाल ग्लोइंग स्किन के लिए भी किया जाता है. हल्दी का फेसबैक लगाने से स्किन की रंगत में निखार आ सकता है. हल्दी का फेसपैक बनाने के लिए एक चम्मच बेस में हल्दी और दही मिलाकर फेस पैक बना लें. इसके बाद इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद अपना चेहरा साफ पानी से धो लें. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

Trending news

;